अब राज्य में होंगे 50 जिले और 10 संभाग, जाने राज्य में कौनसे नए जिले बनाने की घोषणा की गई है

अब राज्य में होंगे 50 जिले और 10 संभाग, जाने राज्य में कौनसे नए जिले बनाने की घोषणा की गई है:-नमस्कार दोस्तों आपको मालूम ही है कि राजस्थान सरकार का अंतिम बजट को आज जारी कर दिया गया है जिसमे राज्य के विकास हेतु बहुत सी घोषनाए की गई है आज बजट को राजस्थान राज्य के माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत के द्वारा जारी किया गया है विभिन्न घोषनाओ में से एक घोषणा के बारे में हम विस्तार से इस पोस्ट के जरिये बताने वाले है हम आपको बता दे कि राज्य में वर्तमान में 33 जिलो के अतिरिक्त जिलो को बनाने की घोषणा की गई है कौनसे जिलो को तोड़कर नए जिले बनाये जायेंगे इसके बारे में हम इस लेख के जरिये जानकारी देने वाले है

देखे कितने बनेंगे नए जिले और संभाग

इसी के साथ दोस्तों जिन नए जिलो को बनाये गए वही साथ में इस बजट में नए संभाग भी बनाने की घोषणा की गई है मुख्यमंत्री महोदय के बजट अनुसार राज्य में 19 नए जिले सहित 3 नए संभाग बनाने का ऐलान किया गया है उसके बाद राज्य में 50 नए जिले और 10 संभाग बन जायेंगे इसकी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में की गई संभाग की बारे में देखे तो राज्य में बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए संभाग बनाए जायेंगे इसके अलावा कौन कौन से नए जिले बनाये जायेंगे इसके बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक देखना होगा

राज्य में बनेंगे ये नए जिले

  • जयपुर जिले को चार भागो में तोड़कर नए जिले बनाये जायेंगे जिसमे जयपुर जिले का दूदू और कोटपूतली व जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण शामिल है
  • वही जोधपुर जिले को जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम और फलोदी में बांटा गया है
  • इसके अलावा गंगानगर में अनूपगढ़ को अजमेर से ब्यावर और केकड़ी को नए जिले बनाये जायेंगे
  • बाड़मेर से बालोतरा, नागौर से डीडवाना कुचामन सिटी, बाड़मेर से बालोतरा, सवाईमाधोपुर से गंगापुर सिटी को जिले में बांटा गया है
  • उदयपुर से सलूंबर, जालोर से सांचोर, अलवर से खैरथल, सीकर से नीमकाथाना और भीलवाड़ा से शाहपुरा को नए जिले में परिवर्तन किया जायेगा

देखे कौनसे समिति के द्वारा नए जिले बनाने की घोषणा की है

बजट में घोषणा अनुसार तीन नए संभाग मुख्यालय बनाने की घोषणा की गई है किन्तु इन नए संभाग में कौन कौन से जिले शामिल किये जायेंगे इसके बारे में अभी तक विस्तृत से जानकारी नहीं दी गई है इसकी सुचना बाद में आने की संभावना है क्योंकि अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि नए संभाग में कौनसे जिले आयेंगे हम आपको अन्य के लिए बता दे कि राज्य में जितने भी नए जिले गठन किये जा रहे है इसका सुझाव रिटायर्ड IAS रामलुभाया की अध्यक्षता वाली समिति के द्वारा किया गया है वही आज से 15 साल पहले नए जिला बना था जिसका नाम था प्रतापगढ़ जो जिले का अंतिम जिला था और आज 15 साल के बाद नए राज्य में जिले बन रहे है

Read Also

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने अब राज्य में होंगे 50 जिले और 10 संभाग, जाने राज्य में कौनसे नए जिले बनाने की घोषणा की गई है के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment