One District One Product Scheme 2021 : एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश का क्रियान्वयन

One District One Product Scheme 2021 : इस आलेख में एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश,One District One Product Scheme,एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश का उद्देश्य,एक जिला एक उत्‍पाद योजना के लाभ,एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश का क्रियान्वयन, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |

एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश ( One District One Product Scheme )

इस योजना से राज्य भर में लगभग लाखों बेरोजगार उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर प्रदान होंगे। इस योजना के अंतर्गत, यूपी सरकार आने वाले 5 वर्षों में स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को 25,000/- रुपये प्रदान करेगी। यूपी सरकार ने 24 जनवरी 2018 को इस योजना को ऑफिसियल लॉन्च किया था। एक जिला एक उत्पादन योगी सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है, जिससे न केवल उत्पादन बढेगा वरन रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इन छोटे उद्योगो की जगह बड़े-बड़े उद्योगों ने ले ली है, जहाँ पर मशीनों द्वारा कम लिया जाता है। एक जिला एक उत्‍पान योजना इन छोटे कलाकार अर्थात्‍ खोये हुए कारीगरों को रोजगार देगी। उत्‍तर प्रदेश में जो भी जिला, जनपद जिस विशेष सामान के लिए प्रसिद्ध है, वहाँ के लघु उद्योग को सरकार रूपए देगी ताकि वहाँ के लोगो को प्रोत्‍साहित कर सके।

One District One Product Scheme

एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश का उद्देश्य :

स्थानीय शिल्प का विकास योजना का मुख्य उद्देश्य है, जिससे छोटे छोटे कारीगरों की आय में वृद्धि होगी। इन कारीगरों को रोजगार और अधिक पैसों के लिए अपने घर को छोड़ शहर जाना पड़ता था, ओडीओपी योजना से पलायन में कमी आएगी। यह एक पायलट प्रोजेक्ट है, उत्तर प्रदेश राज्य में सफल होने के बाद इसे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर लांच किया जायेगा, जिससे भारत देश के सभी राज्य में इस योजना के द्वारा लोगों को लाभ मिल सके. इसके साथ ही यह योजना युवाओं को भी आकर्षित करेगी, जिससे बेरोजगार को नए अवसर मिलेंगें

यह भी पढ़े :-

1.)इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना

2.)प्रधानमंत्री जी-वन योजना

3.)प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

एक जिला एक उत्‍पाद योजना के लाभ :-

1.)इस योजना के द्वारा जिले के छोटे, मध्‍यम और परंपरागत उद्योगो का विकास होगा।
2.)इस योजना के द्वारा उद्योगो को बढ़ावा देने के लिए नई तकनीको का प्रयोग तथा प्रशिक्षण दिया जाऐगा।
3.)अब तक के अनुमान से अगले आने वाले 5 वर्षों में लगभग 25 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
4.)लघु, मध्‍यम, परंपरागत उद्योग को आर्थिक रूप से सरकार मदद करगी।
5.)इस योजना के अंतर्गत कम ब्‍याज दर पर लोन दिया जायेगा, जिससे ज्‍यादा-से-ज्‍यादा लोग इस योजना का लाभ ले सके।
6.)गुणवत्‍ता, कुशलता में विशेष सुधार कार्य किये जायेगे|
7.)हर एक उत्‍पाद को अच्‍छी पैकिंग और ब्रांड नाम दिया जायेगा।

एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश का क्रियान्वयन :-

1.)इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 6 मुख्य श्रेणिया बनाई गयी है. इन श्रेणियों को रॉ मटेरियल, फाइनेंस, डिजाईन, स्ट्रक्चर टेस्टिंग लैब, ट्रेनिंग और डेवलपिंग डिस्प्ले और एक्सिबिशन और मार्केटिंग आदि भागो में विभाजित किया गया है|
2.)जिला अधिकारी को इस योजना की जिम्मेदारी सौपी जायेगी. जिला अधिकारी को अपने जिले में एक जिला एक प्रोडक्ट योजना के क्रियान्वयन के लिए अपनी एक समिति का गठन करना होगा|
3.)इस योजना के अनुसार अपने व्यवसाय को चलाने के लिए पुरुषों को 1 लाख रुपय और महिलओं को 1.5 लाख रुपय की लोन सब्सिडी दी जाएगी|
4.)इस योजना के द्वारा उद्योग स्टार्ट करते वक्त स्टाम्प शुल्क में भी छुट दी जाएगी. बुंदेलखंड और पूर्वांचल में यह 100 प्रतिशत निशुल्क होगा वही मध्यांचल और पशिमांचल वाले क्षेत्रो में 70 और 50 प्रतिशत तक छुट होगी|

यह भी जाने :-

1.)Sso Id Kise Banaye

2.)आय प्रमाण पत्र online apply

3.)राजस्थान में बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन

4.)Online Janam Praman Patra Kise Banaye

 

Leave a Comment