PM किसान ऑनलाइन KYC केसे करे PM Kisan E Kyc Kaise Kare pm kisan yojana ekyc mobile se kaise kare || pm kisan ekyc otp problem – पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हाल ही में किए गए बदलाव के मुताबिक अब योजना में पंजीकृत सभी को अपना एक केवाईसी करवाना होगा पीएम किसान ईकेवाईसी नहीं करवाने पर योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली सालाना ₹6000 की राशि को रोक दी जाएगी पीएम किसान के लिए ईकेवाईसी को हाल ही में अनिवार्य किया गया है और अभी तक केवाईसी करवाने की आखिरी तिथि निर्धारित नहीं की गई है आप जब मर्जी इसे करवा सकते हैं लेकिन हमारा सुझाव यही कि आप इसे अगली किस्त जारी होने से पहले जितना जल्दी हो सके करवा लें ताकि आपकी नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट समय पर पहुंच सके
पीएम किसान ऑनलाइन केवाईसी क्यों जरूरी है
आपको अपना पीएम किसान केवाईसी करना अनिवार्य है , सूत्रों के अनुसार यदि पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त की रकम चाहिए तो आपको अपना ईकेवाईसी कंप्लीट करना ही होगा बिना पीएम किसान केवाईसी के केंद्र सरकार अगली किस्त की रकम आपके खाते में नहीं भेजेगी ।
पीएम किसान ऑनलाइन केवाईसी कैसे करें
आप इसे स्वयं घर बैठे भी अपने मोबाइल लैपटॉप की मदद से कर सकते हैं तो जाने कैसे
- पीएम किसान युवा इसे करने के लिए सबसे पहले आपको किसान सम्मान निधि की ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा
- अब यहां आपको फार्मर कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा
- फार्मर कॉर्नर में सबसे ऊपर आपको ईकेवाईसी लिखा दिखाई दे रहा होगा
- ईकेवाईसी पर क्लिक करते ही आपके सामने आधार केवाईसी का पेज खुल जाएगा
- अब आपको यहां आधार नंबर बॉक्स में अपने आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है
- अब आपके सामने आधार ईकेवाईसी का एक और नया पेज खुल जाएगा यहां आपको अपना आधार से लिंक हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
- उसके बाद Get ओटीपी ( OTP ) पर क्लिक करना होगा
- ऐसा करते ही आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आ जाएग
- मोबाइल में ओटीपी को दर्ज करें और संबित पात्रा जी सेन पर क्लिक करें
- अगर आप यह बिना किसी गलती के इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लेते हैं तो आपका ईकेवाईसी पूर्ण हो जाएगा वरना यहां पर इनवेलिड लिखा हुआ आ जाएगा
Important Links | ||||||||
ekyc Form Apply Here | ||||||||
PM Kisan: किसानों को मिलेगा नए साल का तोहफा, इस दिन खाते में आएगी पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त | ||||||||
Check Latest Scholarship Form 2021 | ||||||||
Official Website |