इस आलेख में राजस्थान साइकिल वितरण योजन,राजस्थान साइकिल वितरण योजन पात्रता,आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज,राजस्थान साइकिल वितरण योजन के लिए आवेदन,निशुल्क साइकिल वितरण योजना राजस्थान,साइकिल वितरण योजना क्या है,साइकिल वितरण योजना राजस्थान2021 फ्री साइकिल वितरण योजना,मुख्यमंत्री नि शुल्क साइकिल वितरण योजना,साइकिल वितरण योजना 2019 ,मुख्यमंत्री साइकिल योजना,मुख्यमंत्री साइकिल योजना ,फ्री साइकिल वितरण योजना,मुख्यमंत्री साइकिल योजना,निशुल्क साइकिल वितरण,फ्री साइकिल योजना,नि शुल्क साइकिल वितरण आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |
राजस्थान साइकिल वितरण योजन:- राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 में पढऩे वाली छात्राएं साइकिल पर स्कूल जाएगी। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार की ओर से साइकिल वितरण किया जाता है। इसके तहत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर राज्य स्तरीय क्रय समिति ने साइकिल निर्माता फर्मों की बिड प्रक्रिया को पूरा करने की तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि एक माह में संभवत: साइकिल आपूर्ति के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। प्रदेश में शिक्षा सत्र २०१९-२० में बालिकाओं का नामांकन बढऩे की जानकारी के बाद शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्राओं की जानकारी मांगी है। साथ ही ट्रांसपोर्ट वाउचर व साइकिल योजना का लाभ लेने वालों की पृथक-पृथक सूची भी मांगी है, ताकि इसके अनुसार साइकिल निर्माता फर्म को कार्यादेश जारी किए जा सके।बालिकाओं को साइकिल से दूरदराज से आने में समय बचेगा। सरपंच ने केंद्र राज्य सरकार की योजना की जानकारी दी। प्रधानाध्यापक ने बालिकाओं को भविष्य उत्तम बनाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
यह भी पढ़े :-
1.)मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
2.)फ्री लैपटॉप योजना राजस्थान
3.)राजस्थान वृद्धवस्था पेंशन योजना
राजस्थान साइकिल वितरण योजन पात्रता:-
1.)बालिका ग्रामीण क्षेत्र में स्थाई रूप से निवास करने वाली होनी चाहिए।
2.)बालिका के निवास स्थान से अध्ययनरत विद्यालय के बीच 2 किलोमीटर से 5 किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए।
3.)बालिका किसी राज्य माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दसवीं में अध्यनरत होनी चाहिए।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
1.)बालिका के निवास स्थान का वर्णन पत्र।
2.)निवास स्थान से अध्ययनरत विद्यालय के बीच की दूरी का प्रमाण पत्र।
3.)अंशदान के रूप में ₹300 की राशि विद्यालय विकास समिति में जमा कराना।
4.)बालिका के नौवीं क्लास की अंक तालिका।
योजना से लाभान्वित वर्ग:-
कक्षा दसवीं में अध्यनरत ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी बालिकाओं जिनका अध्ययन विद्यालय एवं के निवास के बीच 2 से 5 किमी की दूरी पर स्थित है।
योजना आवेदन की तिथि :- comming soon
राजस्थान साइकिल वितरण योजन के लिए आवेदन:-
इस योजना में साइकिल के लिए आवेदन के लिए छात्राओं को अध्ययनरत विद्यालय में प्रधानाध्यापक को आवेदन करना होगा।
ब्लॉक वाइज इन छात्राओं को मिलेगी साइकिल:-
block छात्रों की संख्या
खेतड़ी 1139
नवलगढ़ 1139
चिड़वा 678
झुंझुनू 831
बुहाना 596
अलसीसर 812
उदयपुर सिटी 1300
सूरजगढ़ 745