इस आलेख में Rajasthan e-sakhi Yojana,राजस्थान ई-सखी योजना,राजस्थान ई-सखी योजना का उद्देश्य,राजस्थान ई सखी के आवेदन हेतु पात्रता,राजस्थान ई सखी योजना के लाभ,राजस्थान ई सखी आवेदन कैसे करे,e sakhi yojna registration,e-sakhi registration,e sakhi yojana 2021,e sakhi login,e sakhi salary,e sakhi yojna salary,e sakhi yojna last date,e sakhi rajasthan registration आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |
राजस्थान ई-सखी योजना 2021:–राजस्थान सरकार ने प्रदेश में महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए राजस्थान ई-सखी योजना का संचालन किया जा रहा है |राजस्थान ई-सखी योजना एक महत्वपूर्ण योजना है | जिसके माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को डिजिटल साक्षर बनाने का उद्देश्य रखा गया है | इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाया जाएगा | राजस्थान ई-सखी योजना के लिए लगभग 40000 ई-सखियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है | जो घर घर जाकर प्रदेश की महिलाओं को डिजिटल शिक्षा प्रदान करें |इस योजना के अंतर्गत घर घर जाकर ई-सखियां प्रदेश की महिलाओं को डिजिटल शिक्षा प्रदान करेंगी |
Rajasthan e-sakhi Yojana 2021 उद्देश्य :-प्रदेश की महिलाओं को घर घर जाकर ई-सखियों द्वारा ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान प्राप्त करने के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी | उन्हें सिखाया जाएगा | कि किस तरह से घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल के द्वारा प्रदेश की महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकती हैं | इसके साथ ही यदि महिलाओं को किसी समस्या का सामना करना पड़ता है |शहरों एवं दूर–दराज के गांव में भी यह अभियान चलाया जा रहा है | ताकि दूरदराज के गांव की महिला नागरिक भी प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सुविधाओं का लाभ अपने मोबाइल के माध्यम से ही घर बैठे प्राप्त कर सके | इसके साथ ही राज्य सरकार हर भामाशाह कार्ड धारी परिवार को स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए ₹1000 की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान कर रही है |
राजस्थान ई सखी के आवेदन हेतु पात्रता:–
1.)आयु – 18 से 35 वर्ष
2.)शैक्षणिक योग्यता –12वीं पास
3.)भामाशाह आईडी
4.)ई-मेल आईडी
5.)स्मार्टफ़ोन
यह भी पढ़े :-
1.)मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना
2.)कन्या शादी सहयोग योजना
3.)राजस्थान ग्रामीण गौरव पथ योजना
राजस्थान ई-सखी योजना के अंतर्डिगत डीजिटल प्रशिक्षण हेतु पाठ्यक्रम:-
1.)ईमित्र योजना
2.)राजस्थान संपर्क
3.)ईपीडीएस योजना
4.)भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
5.)सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
राजस्थान ई सखी योजना के लाभ:-
इस योजना के तहत नामांकन करके ई-सखियों को राज्यव्यापी मान्यता के साथ राजस्थान सरकार के तहत मुफ्त प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।
प्रत्येक ई-सखी को प्रशिक्षित होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
उसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में सम्मानित भी किया जायेगा।
सर्वोत्तम ई-सखी चुने जाने पर माननीय मुख्यमंत्री महोदया के साथ ‘‘कॉफ़ी विद CM’’ जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
यह भी जाने :-
1.)अनुप्रति योजना
2.)राजस्थान तारबन्दी योजना
राजस्थान ई सखी प्रशिक्षण अवधि व स्थान:–
1.)ई-सखी की प्रशिक्षण अवधि 14 घंटे/7 दिन (2 घंटे प्रति दिन) होगी।
2.)प्रशिक्षण RKCL (राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड) के नज़दीकी ज्ञान केन्द्रों पर दिया जाएगा।
राजस्थान ई सखी आवेदन कैसे करे:-
1.)ई सखी बनने हेतु आप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध “ई-सखी” नामक मोबाइल ऐप डाउनलोड कर अथवा वेबसाइट www.esakhi.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने SSO ID के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
2.)अगर आपने अभी तक SSO ID नहीं बनाया है तो आप वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/register ओपन कर पंजीकरण करवा सकते हैं।
3.)आप भामाशाह कार्ड /आधार कार्ड/ फेसबुक/ G-mail ID के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
official site |