PTET अपवर्ड मूवमेंट क्या होता है| Rajasthan PTET Upward Movement 2023

Rajasthan PTET Upward Movement 2023 :-राजस्थान पीटीईटी एग्जाम की 1st collageमेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है। इस मेरिट लिस्ट में काफी विद्यार्थियों को अपनी इच्छा अनुसार कॉलेज नहीं मिली है। तथा बहुत सारे विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित नहीं हुई ऐसे विद्यार्थियों के पास दो ही ऑप्शन है। एक जो विद्यार्थियों जिसको कॉलेज मिल चुकी है। लेकिन उस कॉलेज में एडमिशन लेना नहीं चाहते है। ऐसे विद्यार्थी अपवर्ड मोमेंट का फॉर्म भर सकते हैं| एक वहो विद्यार्थी जिसको कॉलेज नही मिली है।वहो सेकंड काउंसलिंग करा सकते हैं।

PTET अपवर्ड मूवमेंट क्या होता है|:- जिसको कॉलेज मिल चुकी है लेकिन उस में कॉलेज एडमिशन लेना नही चाहता है। वहो विद्यार्थी Up Ward Moment का फॉर्म भर सकता है । Up Ward Moment फॉर्म भरने से पहले आपको जो collage मिली है | उसमें आपको Reporting करानी होगी | साथ ही आपको 22000 की फीस जमा करानी होगी | उसके बाद आप Up Ward Moment फॉर्म भर सकते हैं| Up Ward Moment करने के बाद आपको जो कॉलेज मिली है! जब आप ने 1st काउंसलिंग के लिए कॉलेज सेलेक्ट की है ! आपको जो कॉलेज मिली है उसके ऊपर ऑप्शन वाली कॉलेज के अगर किसी भी कॉलेज में अगर सीट खाली होगी तो आपको उस कॉलेज में एडमिशन हो जाएगाs

Important documents for PTET Reporting 

1.) Mobile No. And Personal Email Id/Application id
2.) Birth certificate( 10th Mark sheet)
3.) Qualification Certificate and  PTET mark sheet
4.) Address proof- Adhar/Voter Card/licence etc
5.) Caste Certificate

 Rajasthan PTET Refund Rule 

1.) यदि आपको कॉउंसलिंग करने पर कोई भी कॉलेज मिलती है । कॉलेज मिलने पर भी आप कॉलेज में एडमिशन नही लेते होतो आपको कॉउंसलिंग फीस RS 5000 मेसे 400 रुपये काट कर 4600 रुपये आपको वापस दिया जाएगा।
2.) यदि आपको कॉउंसलिंग कराने पर कोई भी कॉलेज नही मिलती है। आपको कॉउंसलिंग फीस RS 5000 मे से 200 रुपये काटकर 4800 रुपये आपको वापस दिया जाएगा।

Leave a Comment