तारबंदी योजना फॉर्म PDF:- इस आलेख में राTarbandi Yojana Rajasthan Form Pdf राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म Pdf Tarbandi Yojana Application Form Pdf तारबंदी योजना फॉर्म Pdf राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म Pdf 2021 Rajasthan Tarbandi Yojana Online Form Pdf (तारबंदी निर्माण अनुदान के लिए आवेदन पत्र)Pdf आदि की जानकारी शेयर की हु|
राजस्थान तारबन्दी योजना क्या है:- राजस्थान की राज्य सरकार द्वारा तारबंदी योजना राजस्थान शुरू की गई है इस योजना के तहत खेतों में फसलों की सुरक्षा हेतु तार लगाने के लिए 40000 रुपए की सब्सिडी प्रदान करवाई जाएगी। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान तारबंदी योजना के तहत तारबंदी करवाने की कुल लागत पर 50% की सब्सिडी प्रदान करवाई जाएगी अधिकतम 40000 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान करवाई जाएगी। तारबंदी योजना राजस्थान 2019 में सरकार द्वारा सब्सिडी सिर्फ खेतों की तारबंदी करवाने हेतु ही प्रदान करवाई जाएगी अन्य किसी भी प्रकार के कार्य के लिए यह सहायता राशि प्रदान नहीं करवाई जाएगी।
राजस्थान तारबन्दी योजना का उदेशय :- इस योजना के तहत की राज्य सरकार ने कुल 84 लाख 49 हजार मीटर क्षेत्र को मंजूरी दी हैं इसके लिए राजस्थान सरकार ने 8 करोड़ 49 लाख तक की वित्तीय सहायता देने का लक्ष्य रखा है इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार तक की राशि उपलब्ध होगी ।किसानों के लिए आवारा पशु सबसे बड़ी समस्या होती है हर राज्य की सरकार आवारा पशुओं से निपटने के लिए किसानों को कई प्रकार की योजनाएं देती हैं इन योजना में एक यह योजना तारबंदी योजना भी है हमें बाड़ा योजना में शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत अपने खेत को आवारा पशुओं से बचने के लिए उसे तार की बाड़ा लगाने में सरकार किसानों की मदद करेगी उन्हें तार खरीदने के लिए सरकार को उचित दामों पर उपलब्ध करवाएगी या उन्हें सब्सिडी प्रदान करेगी।
राजस्थान तारबंदी योजना की पात्रता:-
1.) आवेदनकर्ता के पास अपने नाम पर कम से कम 0.5 हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए।
2.) आवेदन करने वाला नागरिक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
3.) सब्सिडी सिर्फ अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी पर ही प्रदान करवाई जाएगी।
4.) आवेदक को सहायता राशि प्रदान करने हेतु अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा।
5.) इस योजना के तहत 50% या फिर अधिकतम 40000 रुपए की सब्सिडी प्रदान करवाई जाएगी।
तारबन्दी योजना का लाभ :-तारबंदी योजना राजस्थान सरकार की एक नई योजना है इस योजना में किसानों को तार खरीदने के लिए अनुदान दिया जा रहा है जैसे कि आप लोगों को पता है आवारा पशु खेत में खड़ी फसल को बहुत ही नुकसान पहुंचाते हैं अगर किसान ने अपने खेतों की तारबंदी की है तो पशु उन में नहीं आ सकते इससे उनके खेतों की सुरक्षा होती हैं राजस्थान सरकार अब किसानों को अपने खेतों में तार लगाने के लिए तारबंदी सब्सिडी राजस्थान योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्रदान करेगी इसके लिए किसान को जरूरी कागजात के साथ अपने निकटतम कार्यालय में संपर्क करना होगा किसान अपनी तहसील में या ब्लॉक में जाकर भी इसके बारे में जानकारी ले सकता है तारों का उपयोग बहुत ही पहले से हो रहा है तारों के लिए बहुत सी सरकारी पहले भी अनुदान दे चुकी है अगर किसान बाजार में तार खरीदने जाए तो उसे यह बहुत ही ज्यादा कीमत पर मिलेंगे इसके उल्टा तारबंदी योजना के अंतर्गत तार खरीदने पर सब्सिडी मिलती है उसे काफी फायदा होगा।
तारबन्दी योजना राजस्थान 2020 के जरूरी दस्तावेज :-
1.) आधार कार्ड
2.) राशन कार्ड
3.) जमीन की जमाबंदी
4.) पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
राजस्थान तारबन्दी योजना 2021 आवेदन ऑनलाइन :- इस योजना के तहत अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो किसान अपने सुविधा अनुसार केंद्र में आवेदन कर सकते हैं इसलिए आपको आवेदन फॉर्म को पूरा भर कर साथ में दस्तावेज लगाने होंगे आवेदन के बाद अपने दिए गए मोबाइल नंबर में पूरी जानकारी दे दी जाएगी किसान की पात्रता की रिपोर्ट अधिकारियों द्वारा ली जाएगी और आपको पैसे दे दिए जाएंगे ।राजस्थान तारबंदी योजना राजस्थान सरकार की नई योजना है इस योजना में किसानों को अपने खेत को बचाने के लिए तार उपलब्ध करवाए जाएंगे इस तार को लगाने का मुख्य उद्देश्य आवारा पशुओं से बच्चा अपने खेतों को बचाना है समय में आवारा पशुओं की आबादी बहुत ज्यादा हो रही है अगर आवारा पशु आप के खेत में घुस जाए तो वह पूरी फसल को 1 दिन में तबाह कर सकते हैं इसको देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को तारबन्दी योजना के अंतर्गत तार प्रदान करने के लिए अनुदान देने की घोषणा की है इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को बहुत सुविधा प्रदान करना एवं खेती का संरक्षण करना है अगर आप भी तारबंदी योजना के लिए पंजीकरण कराना चाहते हैं तो राजस्थान सरकार की कृषि वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़े :-
- 2.)युवा सहकार योजना
- 3.)स्वर्ण मुद्रीकरण योजना अकाउंट कैसे ओपन करें
- 4.)स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना के लिए पात्रता
इस आलेख को इंलिश में पढ़े :-Rajasthan Tarbandi Yojana Online Form PDF
राजस्थान तारबन्दी योजना 2021 PDF |