राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल योजना 2021

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल योजना क्या है :– राजस्थान सरकार ने नयी उद्योगों के लिए मार्ग प्रशस्त्र करने हेतु एक Rajasthan Udyog Mitra Portal की शरूआत की है। यह नए उद्यमियों के लिए MSME अध्यादेश 2021 की एक अग्रणी पहल है। इस पोर्टल की शरूआत से नए उद्योगों के लिए राज्य में व्यापर करने में सहायता होगी साथ ही जो लोग अपना खुद का स्टार्टअप शरू करना चाहते है उन्हें भी इस पोर्टल से लाभ प्राप्त होगा।भारत में बिज़नेस (व्यापर या लघु उद्योग )अनौपचारिक माहौल में किया जाता है । यहाँ ज़्यादातर लोग अपने बिज़नेस को रजिस्टर भी नहीं करवाते हैं । यहाँ बिज़नेस करने की भरपूर क्षमता होने के बाद भी सर्विस (नौकरी) को ही ज्यादा महत्व दिया जाता है । भारत एक युवा शक्ति के रूप में अपनी पहचान बना रहा है । युवा को रोज़गार चाहिए जिससे वह अपने परिवार की ज़रूरतों को पूरा कर सके ।ऐसे में भारत में छोटे व्यापर या लघु उद्योग को बढ़ावा देने की ज़रूरत है जिससे रोज़गार के अवसर पैदा हो सकें । बिज़नेस को कैरियर के रूप में अपनाने के लिए भारत सरकार युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है । जो नौकरी करने की तुलना में बेहतर विकल्प साबित होगा । इससे रोज़गारके अवसर भी विकसित होंगे । इस ऑनलाइन पोर्टल पर नए उद्योगों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया 12 जून 2021 से शरू होगी।Udyog Mitra , Udyog Mitra News Paper , Rajasthan Udyog ,Udyoga Mitra ,Rajasthan Udyog Mitra Portal , Udyog Mitra Registration , Rajasthan Udyog Mitra

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल का उद्देश्य:- यह ऑनलाइन उद्योग मित्र पोर्टल राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा टैगलाइन “सरकार का हाथ, आम आदमी के साथ” द्वारा लांच किया जायेगा। राज्य का सूचना और जनसंपर्क विभाग (DIPR) इस पोर्टल के प्रबंधन का कार्य करेगा। इस पोर्टल के शरू करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में नए उद्योगों को बढ़ावा देना है जिससे की राज्य में बैरोजगारी से निपटने में सहायता मिले।

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल संक्षिप्त 

विवरण :-
पोर्टल का नाम               Rajasthan Udyog Mitra Portal
आरम्भ किया                 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
प्रारम्भ तिथि                   12 जून 2021
लाभार्थी                         राजस्थान के नए उद्यमी
उद्देश्य                           नए उद्योगों को प्रोत्साहित करना
आवेदन का स्वरुप         ऑनलाइन
श्रेणी                              State Govt Scheme
आधिकारिक वेबसाइट   https://rajudyogmitra.rajasthan.gov.in/

यह भी पढ़े :-
1.)मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

2.)फ्री लैपटॉप योजना राजस्थान

3.)राजस्थान वृद्धवस्था पेंशन योजना

राजस्थान MSME उद्योग मित्र पोर्टल के लाभ :-
1.)उद्योग मित्र पोर्टल पर पंजीकरण पश्चात् किसी भी प्रकार के MSME की स्थापना अथव संचालन हेतु किसी तरह की कोई पूर्व स्वीकृति आवश्यक नहीं होगी।
2.)इस पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत सभी नए उद्यमों को 3 साल के लिए सभी राज्य कानूनों के तहत निरीक्षण से छूट मिलेगी।
3.)इस पोर्टल के द्वारा स्टार्टअप्स को आसान आवेदन प्रकिया के द्वारा तत्काल पावती प्रमाणपत्र जारी किया जायेगा।

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:-
1.)सबसे पहले आपको राजस्थान के MSME अध्यादेश के आधिकारिक पोर्टल rajudyogmitra.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
2.)सभी नए सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम, जिनकी वाणिज्यिक संचालन शुरू होने की तिथि अध्यादेश की घोषणा के बाद या 4 मार्च, 2019 को प्रस्तावित है, अध्यादेश के तहत छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
3.)MSME अध्यादेश के तहत नवीनीकरण से छूट केवल नए उद्यम पर ही लागू होगी तथा इसमें विनिर्माण उत्पादों के लिए एक मौजूदा उद्यम द्वारा स्थापित या प्रस्तावित एक उद्यम शामिल होता है। और अधिक विवरण के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://rajudyogmitra.rajasthan.gov.in/ पर जा सकते है।

यह भी जाने :-

1.)प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

2.)प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना

3.)प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

Rajasthan Udyog Mitra Portal Online Apply Here
जाने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2021
जाने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021
ऑफिसियल वेबसाइट

Leave a Comment