10 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ मार्किट में आया है स्टाइलिश और हल्का दमदार लैपटॉप, जाने कीमत

10 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ मार्किट में आया है स्टाइलिश और हल्का दमदार लैपटॉप, जाने कीमत:- हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेगे लैपटॉप के बारे में वैसे हम आपको बता दे की चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने RedmiBook Pro 14 Ryzen Edition को चीन मे लांच किया है साथ ही अगर हम लैपटॉप के बारे में बात करे तो इस लैपटॉप को AMD के 6000H सीरीज के प्रोसेसर से लैस किया है साथ ही यह Ryzen एडिशन लैपटॉप 56Wh की बैटरी के साथ आता है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से समझते है

RedmiBook Pro 14 Ryzen Edition (2022) के बारे में जाने

  • यह लैपटॉप विंडोज 11 होम एडिशन के साथ प्री-इंस्टॉल आता है
  • इस लैपटॉप में 2.5K रिज़ॉल्यूशन वाला 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है
  • अगर हम बात करेगे इसके रिफ्रेश रेट की तो 120Hz रिफ्रेश रेट है
  • इसे 4.7GHz तक की बूस्ट क्लॉक स्पीड के साथ AMD Ryzen 7 6800H प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जा सकता है
  • इसमे में AMD RDNA2 इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स भी शामिल है
  • साथ ही इसमे 16GB LPDDR5 रैम और 512GB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज है
  • इस लैपटॉप में 56Wh की बैटरी है जो 10 घंटे तक का बैकअप दे सकती है

नोट :- Redmi का यह लैपटॉप 31 मई को चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा यह लैपटॉप चीन में Xiaomi Youpin और अन्य ऑनलाइन स्टोर पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है साथ ही इसकी कीमत CNY 4,499 मतलब करीब 52,000 रुपये है।

Read Also :- 

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने 10 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ मार्किट में आया है स्टाइलिश और हल्का दमदार लैपटॉप, जाने कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment