Sahara india News : सहारा निवेशकों को लेकर आई बड़ी खबर जरूर जाने भुगतान कब होगा

Sahara india News : सहारा निवेशकों को लेकर आई बड़ी खबर जरूर जाने भुगतान कब होगा – लंबे इंतजार के बाद निवेशकों को भुगतान प्रक्रिया को लेकर धरना नोटिस जारी किया गया है। कहा गया है कि भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन अभी भी कुछ निवेशक हैं, जिन्हें अभी तक अपना पैसा नहीं मिला है। तो आइए विस्तार से इस खबर को जनते है

आज का न्यूज़ सहारा इंडिया

सहारा मालिक सुब्रत राय के घर फिर से कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की। कोतवाली पुलिस शुक्रवार को लखनऊ में सुब्रत राय के आवास और कार्यालय पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिले । कोतवाली पुलिस ने दोनों जगहों पर सुब्रत राय के नोटिस चिपका दिए है , सहारा इंडिया बैंक में जिलेवासियों का काफी पैसा है। जमाकर्ताओं ने सहारा मालिक सुब्रत राय समेत थानों में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में आरोप लगाया है। 

कोतवाली पुलिस ने लखनऊ में सुब्रत राय के आवास पर दी दबिश

अन्य लोगों के खिलाफ fir दर्ज की गई है। पुलिस ने टीआई विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में शुक्रवार को दूसरी बार लखनऊ में सुब्रत राय के आवास और कार्यालय में छापेमारी की. दोनों जगहों पर सुनत राय का पता नहीं चल सका। दतिया में पुलिस ने सुब्रत राय की गिरफ्तारी का नोटिस चिपका दिया था । 

Read More

10 करोड़ का चेक बाउंस हो चुका है।

निवेशकों का पैसा लौटाने में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। सहारा के चारों निदेशकों को जब गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने कोर्ट से कंपनी को 15 करोड़ रुपये लौटाने की बात कही थी. अगर उसे जमानत पर रिहा किया । निदेशकों ने जिला प्रशासन को एक करोड़ रुपये का चेक दिया। प्रशासन ने लंबे समय के बाद निकासी के लिए चेक नहीं लगाया । 10 करोड़ का चेक वैध नहीं होने के कारण बाउंस हो गया।

Important Link 
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Join WhatsApp Group Now

Leave a Comment

2 लाख महीना कमाना है तो शुरू करे यह यूनिक बिज़नेस,अच्छी होगी हर महीने कमाई