Saur Urja Yojana Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना में आवेदन

इस आलेख में  उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना,Saur Urja Yojana Uttar Pradesh,उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज,उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना की पात्रता,उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना के लाभ,Saur Urja Yojana Uttar Pradeshउत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना में आवेदन, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |

उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना(Saur Urja Yojana Uttar Pradesh):- उत्तर प्रदेश सरकार गरीब व्यक्तियों के लिए सौर ऊर्जा सहायता लेकर आई है इस योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों एवं उनके परिवार की ऊर्जा यानी की बिजली संबंधित आवश्यकता को पूरा करना है ताकि वह गरीबी के अभाव में बिजली से वंचित ना रह पाए बहुत से ऐसे घर आज भी है जहां पर सौर ऊर्जा का प्रबंध नहीं है परंतु अब ऐसा नहीं होगा हर घर में सौर ऊर्जा का विकास होगा और हर घर जगमगाएगा|उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गरीब जनता के लिए एक योजना का शुभारंभ किया हैं। यह योजना उन गरीब लोगों की मदद करेगी जो आपना जीवन अंधेरे में जी रहे हैं।उत्तर प्रदेश में बहुत से गरीब परिवार या श्रमिक लोग बिना बिजली के रहते हैं। इन लोगो के मदद के लिए योगी सरकार ने इस योजना को किया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य इन गरीब मजदूर परिवारों को सौर ऊर्जा की सहायता से इन के घरों में बिजली पहुंचना हैं। जिससे की ये परिवार बिजली के अभाव के कारण वंचित ना रह पाए। उत्तर प्रदेश में बहुत से ऐसे भी परिवार हैं। जहाँ अभी तक भी सौर ऊर्जा का प्रबंध नहीं हैं। लेकिन अब इस योजना के शुरू होने से कोई भी परिवार बिना बिजली के नहीं रहेगा। हर घर में सौर ऊर्जा की सहायता से बिजली की सुविधा दी जाएगी।
Saur Urja Yojana Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
1.)आधार कार्ड या पहचान पत्र
2.)राशन कार्ड
3.)पासपोर्ट साइज की फोटो
4.)लाभार्थी श्रमिक की पंजीकृत प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी

उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना की पात्रता:-
1.)सभी पाजिकृत लोग इस योजना के लाभ के पात्र होंगें
2.)इस योजना का लाभ उन्ही लोगों को मिलेगा जो किसी अन्य योजना के तहत solarligt का लाभ नही लिया हो | ऐसा होने पर वह इस योजना के लाभ के पात्र नही होंगें
3.)परिवार को एक इकाई के रूप में माना जाएगा
4.)इस योजना के लाभ के पात्र वही आवेदक होगा जिसकी खुद के पति/ पत्नी , आश्रित माता पिता , 21 बर्ष से कम आयु का पुत्र और बिन व्याही लड़की हो
4.)इस योजना के तहत प्रतेयक लाभार्थी से योगदान के रूप में Rs250/- का शुल्क लिया जाएगा |

ये भी पढ़ें :-

1.)सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना:-

2.)किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना:-

3.)ऑनलाइन एलपीजी कनेक्शन कैसे ले:-

उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना के लाभ :-
1.)सौर ऊर्जा से श्रमिकों की बिजली सम्बन्धी आवश्यकता पूरी हो जाएगी।
2.)कोई बिजली बिल नहीं आएगा
3.)सौर ऊर्जा से सभी श्रमिकों के घर रौशनी से जगमगा उठेंगे।
4.)बच्चों को भी पढ़ने लिखने में मदद मिलेगी

उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना में आवेदन :-
1.)इस योजना में आवेदन के लिए सर्वप्रथम इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|http://upbocw.in/StaticPages/solar_energy.aspx
2.)ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद वहां पर एक एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करना होगा।
3.)अब इसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक द्वारा निकटस्थ श्रम कार्योलय अथवा सम्बन्धित तहसील कार्यालय या तहसील कार्यालय के तहसीलदार अथवा सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय के खण्ड विकास अधिकारी एवं किसी भी पंजीकरण कार्यालय को निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र दो प्रतियों में प्रस्तुत करना होगा। आवेदक को प्रार्थना पत्र प्राप्त करने वाले अधिकारी द्वारा प्राप्ति की तिथि अंकित करते हुए प्राप्ति रसीद दी जायेगी।
4.)आवेदन पत्र के साथ सम्बन्धित श्रमिक द्वारा लाभार्थी श्रमिक के पंजीयन की प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़े :-
1.)राजस्थान छात्रगृह किराया योजना

2.)राजस्थान भामाशाह पशुधन बीमा योजना

3.)राजस्थान ई-सखी योजना

4.)राजस्थान साइकिल वितरण योजन

Leave a Comment