इस आलेख में श्रमिक कार्ड की छात्रवृत्ति कब आएगी , श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान , Shramik Card Rajasthan Scholarship 2021 , श्रमिक कार्ड से छात्रवृत्ति का फॉर्म कैसे भरें , श्रमिक कार्ड के लाभ राजस्थान 2021 , श्रम विभाग राजस्थान स्कालरशिप , श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान फॉर्म पीडीएफ , Sharmik Card Yojna Rajasthan , श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान , Shramik Card Yojana Rajasthan Form Pdf ,राजस्थान मजदुर कार्ड 2021 आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है |
Sharmik Card Yojna Rajasthan 2021 :- राज्य सरकार मजदूरों में श्रमिकों के लिए हर श्रेणी में बहुत सी योजनाएं लेकर आई है. इसके लिए राजस्थान राज्य सरकार श्रमिकों के श्रमिक कार्ड बना रही है. जिसके अंतर्गत श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान को शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत ऐसे मजदूर भाई, जिनकी मासिक कमाई बहुत ही कम है, उन्हें के प्रकार के लाभ दिए जाएंगे। इसी में मुख्य रूप से श्रमिक छात्रवृत्ति योजना राजस्थान एक मुख्य है. इसके इलावा श्रमिकों को मुफ्त इलाज, छात्रों को मुक्त पढ़ाई तथा अन्य कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती है. लेकिन इसके लिए श्रमिकों को पहले Shramik Card बनवाना आवश्यक है. यह मजदूर कार्ड ऑनलाइन करवा सकते हैं|
श्रमिक कार्ड योजना के लिए पात्रता ( Eligibility Criteria for Labour Card Yojana) :-
1.) एक वर्ष में 90 दिनों के लिए नरेगा में काम करने वाले श्रमिक पात्र हैं।
2.) रजिस्टर Nirman Shramik श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
3.) आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
4.) आवेदकों के पास ठेकेदार और बिल्डर से काम करने का 90 दिनों का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
5.) हिताधिकारी की अधिकतम दो संतान अथवा एक संतान एवं पत्नी को ही छात्रवृत्ति प्राप्त करने की पात्रता होगी परन्तु यदि पति-पत्नि दोनों पंजीबद्ध हिताधिकारी हों तो पति-पत्नि के अधिकतम दो बच्चों को छात्रवृत्ति की पात्रता होगी।
6.) प्रसव के समय महिला हिताधिकारी की आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। 3 प्रसूति हितलाभ अधिकतम दो बार के प्रसव हेतु ही देय होगा। पंजीयन से पूर्व दो या अधिक संतान होने की स्थिति में सहायता देय नहीं होगी तथा पंजीयन से पूर्व एक संतान होने पर एक ही प्रसव पर सहायता देय होगी।
श्रमिक कार्ड योजना के लाभ:-
1.) निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के तहत लाभार्थी के बच्चे 8 से 25 हजार रूपये तक प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं
2.) निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना का यह लाभ होगा कि जब आप किसी बीमा पालिसी को लेते हैं, उसमें आपको जो प्रीमियम भरना होता हैं उसका वहन सरकार द्वारा किया जायेगा
3.) निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना के तहत अपने मकान के निर्माण के लिए लाभार्थी 50 लाख रूपये तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं
4.) निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से लाभार्थी अपने परिवार के किसी भी सदस्य की बीमारी के लिए 30 हजार से लेकर 3 लाख रूपये तक का ईलाज मुफ्त में करा सकता है. इसमें लाभार्थी को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा
5.) शुभशक्ति योजना में यदि लाभार्थी के यहाँ कोई लड़की होती हैं तो उसके लिए 50 हजार रूपये दिए जाते हैं, और 2 लड़कियां होने पर 1 लाख रूपये दिए जाते हैं
6.) लाभार्थियों की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु हो जाती हैं या उसके घायल होने की दशा में उसके ईलाज के लिए सहायता योजना के तहत सरकार 1 से 5 लाख रूपये तक की सहायता प्रदान करती है
7.) प्रसूति सहायता योजना के तहत जब कोई महिला किसी बच्चे को जन्म देती हैं तो लड़का होने की स्थिति में लाभार्थी को 20 हजार रूपये एवं लड़की होने पर 21 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती हैं
8.) यदि आपके पास श्रमिक कार्ड हैं और आप खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पंजीकृत हैं तो आप 2 रूपये किलो गेंहू प्राप्त कर सकते हैं
9.) सिलिकोसिस पीढित’ लाभार्थियों हेतु सहायता योजना में लाभार्थी 1 से 3 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता राशि प्राप्त करते हैं
टूलकिट योजना के तहत श्रमिकों को अपने कार्य के दौरान जिन औजारों की आवश्यकता होती हैं उसे खरीदने के लिए सरकार 2 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान करती हैं
मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरस्कार –
1 . कक्षा 6 -8 – छात्र – रु 8000 & छात्रा / विशेष योग्यजन – रु 9000/-
2. कक्षा 9 -12 छात्र – रु 9000/- & छात्रा / विशेष योग्यजन – रु 10000/-
3. आई टी आई छात्र – रु 9000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 10000/-
4. डिप्लोमा छात्र – रु 10000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 11000/-
5. स्नातक (सामान्य) छात्र – रु 13000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 15000/-
6. स्नातक (प्रॉफेश्नल) – छात्र – रु 18000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 20000/-
7. स्नातकोत्तर (सामान्य) – छात्र – रु 15000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 17000/-
8. स्नातकोत्तर (प्रॉफेश्नल) छात्र – रु 23000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 25000/-
श्रमिक कार्ड योजना के लिए आवेदन:-
1.) श्रमिक कार्ड योजना के लिए आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना है। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको आधिकारिक वैबसाइट पे जाना है।
2.) इस website पे जाने के बाद आपको राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना के आवेदन फॉर्म पीडीएफ का लिंक दिखाई देगा। उस पर आपको क्लिक करना है।
3.) अब आप क्लिक करते है तो एक आवेदन फॉर्म खुल जाता है।
4.) आवेदन फॉर्म को भर कर सबमिट कर दीजिये
Sharmik Card Yojna Rajasthan के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
1.)आवेदक का खाता पासबुक।
2.)आधार कार्ड की कॉपी।
3.)आवेदक का भामाशाह कार्ड।
4.)परिवार का राशन कार्ड की कॉपी।
5.)आवेदक की फोटो।
6.)आयु प्रमाण पत्र।
7.)परिवार नकल की कॉपी।
श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान PDF |
श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान लिस्ट देखें |