इस आलेख में शुभ शक्ति योजना राजस्थान,शुभ शक्ति योजना की विशेषताएं,शुभ शक्ति योजना के लिए योग्यता,शुभ शक्ति योजनाके लिए आवश्यक दस्तावेज,शुभ शक्ति योजना की समय सीमा,shubh shakti yojana form pdf 2021,shubh shakti yojana form pdf 2021,shubh shakti yojana ki list,shubh shakti yojana status check,shubh shakti yojana form status,shubh shakti yojana list,labour department shubh shakti yojna form,shubh shakti yojna ka form kaise bhare ,Shubh Shakti Yojana Required Documents आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |
शुभ शक्ति योजना राजस्थान:-इस योजना का उद्देश्य हिताधिकारी अविवाहित महिलाओं तथा हिताधिकारी श्रमिकों की बालिग बेटियों को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत 55000 रूपए की धनराशि हिताधिकारी अविवाहित महिलाओं और हिताधिकारी श्रमिकों की व्यस्क बेटियों को कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वयं का व्यवसाय, शिक्षा तथा विवाह के सहायतार्थ प्रदान की जाती है।
शुभ शक्ति योजना की विशेषताएं:-
1.)इस योजना का उद्देश्य यह है कि इससे श्रमिकों की बेटियों का आर्थिक विकास किया जाये, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो एवं वे आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सके|
2.)इस योजना के लाभार्थियों को यानि श्रमिकों की बेटियों के विकास के लिए 55,000 रूपये तक की राशि की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी|
3.)योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि का उपयोग अविवाहित लडकियाँ अपनी इच्छा के अनुसार अपनी शिक्षा या व्यवसाय के प्रशिक्षण के लिए, स्व – व्यवसाय को शुरू करने के लिए, कौशल प्रशिक्षण के लिए एवं खुद के विवाह के लिए कर सकती हैं|
4.)इसमे प्रोत्साहन राशि प्रदान करने से पहले पंजीकृत श्रमिकों का सत्यापन किया जायेगा. इस बात की पुष्टि तहसीलदार, माध्यमिक स्कूल के प्राध्यापक, विकास अधिकारी एवं राज्य के कुछ प्रमुख अधिकारीयों द्वारा की जाएगी|
5.)इस योजना में आवेदन करने की समय सीमा निर्धारित की गई है. इसके लिए आवेदन पंजीकरण की तारीख के 1 साल पूरे होने के बाद, बेटी के 18 साल के होने के बाद 6 महीने की अवधि में, योजना शुरू होने के बाद 6 महीने की अवधि में या लड़की की शादी के पहले किया जा सकता है|
यह भी जाने :-
शुभ शक्ति योजना के लिए योग्यता:-
1.)इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़की के माता- पिता दोनों को कम से कम एक वर्ष से मण्डल में पंजीकृत हिताधिकारी के निर्माण में श्रमिक होना आवश्यक हैं।
2.)शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत अधिकतम दो पुत्रियों अथवा महिला हिताधिकारी को या उसकी एक पुत्री को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
3.)इस योजना के लाभ लेने के लिए महिला हिताधिकारी अविवाहित हो अथवा हिताधिकारी की पुत्री की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। और उसे अविवाहित होना भी आवश्यक हैं।
4.)महिला हिताधिकारी या हिताधिकारी की पुत्री कम से कम 08वीं पास होना अनिवार्य हैं।
महिला हिताधिकारी या हिताधिकारी की पुत्री के नाम पर बैंक में खाता होना जरुरी हैं।
5.)अगर हिताधिकारी महिला का अपना घर हैं। तो उसके घर में शौचालय होना भी आवश्यक हैं।
6.)शुभ शक्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन तिथि से एक महीने पहले एक साल के समय में हिताधिकारी महिला को कम से कम 90 दिन तक श्रमिक के रूप में निर्माण कार्य करना भी आवश्यक हैं।
शुभ शक्ति योजनाके लिए आवश्यक दस्तावेज:-
1.)आयु प्रमाण पत्र
2.)आधार कार्ड
3.)भामाशाह परिवार कार्ड
4.)पंजीकरण कार्ड
5.)बैंक अकाउंट की पासबुक
6.)आयु प्रमाण पत्र
7.)आठवीं कक्षा की अंकसूची
8.)जाति प्रमाण पत्र
9.)राजस्थान का निवासी
शुभ शक्ति योजना की समय सीमा:-राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई शुभ शक्ति योजना के लिए आवेदन पत्र हिताधिकारी महिला द्वारा पंजीकरण करने के 01 वर्ष का समय पूरा होने के पश्चात अथवा अविवाहित पुत्री की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने की तिथि से 06 माह की अवधि में अथवा योजना लागू होने की तिथि से 06 माह की अवधि में जो भी लागू अथवा लड़की की शादी होने से पूर्व प्रस्तुत किया जा सकता है |
राजस्थान शुभ शक्ति में ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करे :- सर्वप्रथम आवेदक को आवेदन के लिए संबधित ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । उसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर संबधित जानकारी आपके सामने होम पेज खुल जाएगी ।जैसे –इस होम पेज पर आपके जाते ही आपको नीचे एक फॉर्म खुल जायेगा ।आपको इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरनी होगी जैसे कि अपना डिस्ट्रिक्ट ,urban /rural , योजना आदि । उपरोक्त्त जानकारी का चयन करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा ।इस प्रकार से आपका पंजीकरण हो जायेगा ।
पता : श्रम विभाग, शांति नगर, खातीपुरा रोड, हसनपुरा, जयपुर 302006
निशुल्क हेल्पलाइन नम्बर: 1800 – 1800 – 999
ई-मेल (E-mail id): [email protected]
श्रमायुक्त: lab–comm–[email protected]
फैक्स (fax): +91- 141- 2450782
इस आलेख को इंलिश में पढ़े :-Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2021 Application Form PDF, Eligibility, Objectives
Shubh Shakti Yojana 2021 PDF |
Subh shakti Yojana States |
Official Website |
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखे |