Suryamitra Skill Development Yojana | सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना में ऑनलाइन आवेदन

इस आलेख में Suryamitra Skill Development Yojana,सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना,सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना की ट्रेनिंग के लिए पात्रता,सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना के लाभ,सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना में ऑनलाइन आवेदन, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं

सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना:-केंद्र सरकार नें वर्ष 2014 से उर्जा अर्थात एनर्जी बचाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है, जिसके लिए उन्होंने सोलर सेक्टर को काफी बढ़ावा दिया| सरकार ने समय के साथ-साथ सोलर पावर का टारगेट पांच गुना बढ़ा दिया | जिसे आप अपने शहर या गांव या कस्बे में देख सकते हैं| सरकार के इस प्रयास से एनर्जी बचानें के साथ ही लोगो को रोजगार और व्यवसाय करनें का अनोखा अवसर प्राप्त हुआ| इस क्षेत्र में वर्ष 2016 -17 में 1लाख 64 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया, और आगे आने वाले समय में सोलर सेक्टर में और भी नौकरियों की बहुत ही संभावनाए है, क्योंकि भारत सरकार द्वारा पूरी सहायता की जा रही है|केंद्र सरकार द्वारा सौर उर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेक प्रकार की योजनाओं को लांच किया है। जैसे सोलर चरखा योजना एवं कृषको के लिए खेतों में सोलर पैनल लगाकर बिजली का उपयोग खेतों में सिंचाई के लिए आदि। इसी क्रम में सरकार द्वारा सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में स्किल्ड लेबर, प्रोफेशनल, डिजाइन, मेन्टेनेन्स आदि के प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) द्वारा सोलर एनर्जी के दायरे को विकसित करना है।

Suryamitra Skill Development Yojana

सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना की ट्रेनिंग के लिए पात्रता:-
1.)सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रशिक्षण के लिए युवाओं की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
2.)आवेदक 10 वीं पास होने के साथ आईटीआई किया हुआ होना चाहिए।
3.)इलेक्ट्रीशियन/फिटर /वायरमैन/ मैकेनिक/ शिट मेटल में से किसी एक में आईटीआई किये हुए युवाओं को वरीयता दी जाएगी।
4.)इलेक्ट्रीशियन का अनुभव एवं सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओं को योजना के तहत ट्रेनिंग में प्राथमिकता दी जाएगी।
5.)सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की योग्यता पर खरे उतरने वाले आवेदकों में ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक, युवतियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
6.)इस योजना में उच्च डिग्रीधारी युवा आवेदन नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :-

1.)राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना

2.)राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना

सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना के लाभ:-
1.)सूर्य मित्र योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित युवा अपना स्वयं का रोज़गार स्थापित कर सकते हैं।
2.)सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के सर्टिफिकेट प्राप्त युवा सोलर पैनल मैन्युफैक्चर / डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी में देश हीं नहीं विदेश में भी रोज़गार प्राप्त कर सकेंगे।
3.)इससे देश में सौर उर्जा के क्षेत्र को बढानें में मदद मिलेगी।
4.)देश में नए रोज़गार के अवसर उपलब्ध होंगे, तथा बेरोजगारी की संख्या में कमी होगी|

सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना में ऑनलाइन आवेदन:-
1.)इस योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।https://suryamitra.nise.res.in/
2.)अभी यहां पर आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
3.)क्लिक करने पर आपके सामने का आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
4.)इस आवेदन फॉर्म को सावधानी से भरना होगा
5.)आवश्यक द्तावेजों को फॉर्म के साथ लगना होगा
6.)अब इसे सबमिट करे।
7.)इसका एक प्रिंट अपने पास रख ले ।

यह भी पढ़े :-

1.)स्वर्ण मुद्रीकरण योजना अकाउंट कैसे ओपन करें

2.)स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना के लिए पात्रता

3.)किसान क्रेडिट कार्ड ऋण

4.)SBI बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई

Leave a Comment