राजस्थान सरकार की शुभ शक्ति योजना में करे आवेदन और अपनी बेटी को दिलाये 55 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताने वाले है यह योजना राजस्थान की उन महिलाओ या बालिकाओ के लिए जिनका खुद का या परिवार के किसी का सदस्य का मजूदर कार्ड बना हुआ वो इस योजना का लाभ ले सकता है अत: हमारा कहना है कि जिन परिवार के किसी भी सदस्य का मजदुर कार्ड बना हुआ है उसके लिए ये पोस्ट फायदेमंद होगी राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े या कमजोर श्रमिक परिवार की बेटियों और महिलाओ को उनकी शिक्षा पूरी करने या अपने खुद का स्वरोजगार शुरू करने या बेटी की विवाह के लिए आर्थिक सहयोग देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताएँगे कि सरकार द्वारा इस योजना में बेटियों को कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है इसके लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर देखे
जाने शुभ शक्ति योजना के बारे में
इसी के साथ दोस्तों हम जिस योजना के बारे में बताने वाले है वह है शुभ शक्ति योजना यह योजना राज्य के मजदुर डिपार्टमेंट राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया है इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं एवं बालिकाओं के विकास के लिए 55 हज़ार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि वे आगे बढ़ सके इसके अलावा योजना के अंतर्गत मिलने वाली यह राशि विवाह पर मिलने से एक परिवार में यह बहुत बड़ी सहायता राशि होती है इसी के साथ इस योजना का लाभ आप भी ले सकते है किन्तु इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास इस योजना के बारे में जरुरी जानकारी होनी चाइये हम आपको इस लेख के जरिये इस योजना में आवेदन करते समय क्या क्या दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी और हमें आवेदन के लिए किससे संपर्क करना होगा इसके बारे में विस्तृत से बताने वाले है इसके लिए आपको नीचे की पोस्ट को देखना होगा
जाने शुभ शक्ति योजना के उद्देश्य के बारे में
इस योजना का लाभ श्रमिक परिवार की अविवाहित बालिकाओं एवं महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करती है इसी के साथ आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा इस योजना पर सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओ और बालिकाओ को शिक्षित करने के साथ अपने स्वयं के रोजगार को चलाकर देश के विकास में भागीदारी बनाना है किन्तु इस योजना का लाभ उन्ही महिला व बालिका को मिलेगा जिसके परिवार में कोई हिताधिकारी मजदुर होना चाइये इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्ते व नियम ही जिसके बारे में जानना आवश्यक है
आवेदक राजस्थान का स्थाई मूल निवास होना चाइये
- शुभ शक्ति योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे श्रमिक परिवार जिनके दो बालिकाए है और उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाइये
- प्रदेश की हिताधिकारी की बेटियों या महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करना है
- हिताधिकारी बेटी या महिलाओं को उनकी आगे कि शिक्षा पूरी करने या अपना स्वरोजगार की शुरू करने और बेटी के विवाह करवाने के लिए 55000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है
- योजना के तहत प्राप्त होने वाली वितीय राशि बालिका के सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है
शुभ शक्ति योजना में आवेदन करते चाइये ये निम्न दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का जन आधार कार्ड
- आवेदनकर्ता का स्थाई मूल निवास प्रमाण पत्र
- आवेदन का राशन कार्ड
- हिताधिकारी का मजदुर कार्ड
- आवेदक का बैंक पास बुक की फोटो प्रति
- बेटी का शिक्षा प्रमाण पत्र
- आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो
देखे शुभ शक्ति योजना के नियम व शर्ते
- आवेदक यानि लड़की के माता या पिता हिताधिकारी श्रमिक विभाग से पंजीकृत होना चाहिए
- शुभ शक्ति योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक आठवीं कक्षा पास होनी चाहिए
- कम से कम 1 वर्ष से श्रमिक के रूप में कार्यरत हों और श्रमिक होने का प्रमाण पत्र होना जरुरी है
- महिला या बालिका की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाइये
- हिताधिकारी के पास 90 दिनों के लिए निर्माण श्रमिक के तौर पर कार्य किया हुआ प्रमाण पत्र होना चाइये वही इस योजना का पात्र होगा
- महिला या बालिका का बैंक खाता होना अनिवार्य है
Read Also
- देखे राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना के बारे में, महिलाओ को मिलेंगे हर माह आर्थिक सहायता
- अब लोन लेना हुआ आसान पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा लोन योजना में इस तरह करे आवेदन, देखे अधिक जानकारी
- TVS Ronin को आज ही घर ले जाये सिर्फ 25 हज़ार की कीमत में, जानिए विस्तार से
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने राजस्थान सरकार की शुभ शक्ति योजना में करे आवेदन और अपनी बेटी को दिलाये 55 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |
हमने इस योजना में फॉर्म भरा था जो कि फॉर्म 2018 में पास भी हो गया लेकिन अभी तक हमारे खाते में पैसे नही आये, 5 साल हो गए कब आएंगे पैसे
पिछले 5 साल से कितने ही शुभ शक्ति के फॉर्म ldms वेबसाइट पर दिखाई देते हैं
परंतु 1 भी अप्रूव नहीं हुआ है ।
सरकार योजना बनाते जरूर है परंतु उन्हें अमल में लाने का कष्ट नहीं करती।
पिछले ४ वर्षो से फॉर्म डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए पड़े हैं लेकिन अभी तक एक भी अप्रूवल नहीं हुआ तो नए फार्म भरकर क्या उम्मीद रखें
पिछले 5 वर्षों में एक भी शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवेदनों का भुगतान नहीं हुआ I
अंतिम बार पूर्व सरकार ने जो शुभ शक्ति के आवेदन पास किए थे उस के बाद वर्तमान सरकार में एक भी आवेदन पास नही हुआ हैं उस के विपत्ति 80% आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं विभाग से
Mere fadherer ko expire hue5 sall ho geye 3sall se mera foram furdher inqirey me h kab ayege mere pase
इस सरकार में एक भी आवेदन पास किसी भी योजना में नहीं हो रहे हैं श्रम विभाग में सभी आवेदन लंबित हैं और ना ही कोई कार्य हो पा रहा है हर जगह रिश्वत और भ्रष्टाचारी कर रखा है यह सरकार कोई भी कार्य नहीं कर रही है कर रही है और नहीं करने दे रही है शुभ शक्ति योजना में और मृत्यु योजना में कोई भी लाभ अभी तक नहीं हुआ है और पिछली सरकार ने कहीं योजनाओं में लाभ दिए थे इसी विभाग में इस विभाग पर अभी कोई ध्यान नहीं दे रहा है केवल वोटों के लिए राजनीति कर रहे हैं और मजदूरों को अपना लाभ नहीं मिल रहा है इसलिए सरकार से अनुग्रह इसको चालू करके लाभ दिलाया अभी आपके पास समय नहीं है 2 महीने के अंदर अंदर इसको लाभ मिला दो बाद में कोई लाभ नहीं मिलने वाला है श्रम विभाग योजना बंद कर रखी है योजना में बजट भी नहीं आ रहा है वह नहीं बजट कब आना करके इस योजना को बंद कर रखा उठाव करने की योजना चला रखी है बंद किया जा रहा है सरकार की गलतियों को दबा रखा है इस विभाग को पूरी तरह मजदूरों को गलत फायदा उठाया जा रहा है
इस सरकार ने श्रम विभाग को पूरी तरह से बंद कर दिया है घायल कर दिया इसको इस विभाग से कोई भी लाभ हितलाभ बेरोजगारों को गरीबों को मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है यह सरकार केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए आई हुई है और इसमें भी लोगों का फायदा नहीं हो रहा है चिरंजीवी के साथ-साथ मजदूरों को भी लाभ मिले बच्चों को लाभ मिले ही श्रम विभाग में बहुत सी योजनाएं हैं उसको ठप किया हुआ है यहां पर ही अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं और अधिकारी सरकार की चलने नहीं दे रहे हैं अधिकारी की मिलीभगत से कई लोगों के काम रूके हुए हैं लंबित हैं प्रकरण रजिस्ट्रेशन है विभाग की योजनाओं के जो फार्म में शुभ शक्ति योजना अमृत योजना प्रति योजनाओं के आवेदन लंबित पड़े हुए हैं बजट का बहाना बनाकर के इस योजनाओं को रोक रखा है और कितने आवेदन जो वास्तविक हैं मजदूर हैं गरीब आदमी है उनके आवेदनों को निरस्त किया जा रहा है और उनको बार-बार ऑफिस में बुलाकर परेशान किया जा रहा है योजनाओं को छुपा कर रखा है और योजनाओं का लाभ पूरी तरह से मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है पर लोग बहुत परेशान हो रहे हैं आजकल सब लोग समझते हैं कब मिलेगा 1साल 5 साल से पेंडिंग पड़े हुए फार्म आवेदन कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है केवल एक्सेप्ट हैं और उनका भुगतान नहीं हो पा रहा है इनका भुगतान करवाइए गरीबों का आशीर्वाद लीजिए गरीब लोग बहुत परेशान हो रहे हैं मजदूर लोग चित्तौड़गढ़ जिले में अधिक मजदूरी करने वाले लोगों के आवेदन है वास्तविकता में है फिर भी इन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है भ्रष्ट कर रखा है इसलिए आपसे निवेदन है इन पर ध्यान दें गरीबों पर और आशीर्वाद लेकर के सरकार को वापस लाएं
Sab bhirastha chari hai sab risvat khor hote hai
Are yaaro beti ka pesa hai log kese kese apni beti ke liye karte hai or sarkar garib betiyo ki madad karna bhi chahati bhi hai to yeh risbat khori nhi karne deti or yeh gande log beti or unke parivaar walo tak pahuchne bhi nhi dete
पिछले 5 साल से कितने ही शुभ शक्ति के फॉर्म ldms वेबसाइट पर दिखाई देते हैं
परंतु 1 भी अप्रूव नहीं हुआ है ।
सरकार योजना बनाते जरूर है परंतु उन्हें अमल में लाने का कष्ट नहीं करती