अप्रैल से निवेश का है प्‍लान तो इन 6 जगहों पर पैसा रहेगा 100% सेफ, मिलेगा गारंटीड रिटर्न

अप्रैल से निवेश का है प्‍लान तो इन 6 जगहों पर पैसा रहेगा 100% सेफ, मिलेगा गारंटीड रिटर्न:- हेल्लो दोस्तों आज हम फिर से आपके लिए निवेश से जुडी हुई जानकारी लेके आये है जिसकी मदद से आप आसानी से कुछ जगह अपने पैसे को निवेश करके आसानी से लाभ ले सकते है वैसे हम आपको बात दे की अगर आप भी निवेश में रूचि रकते है तो आज हम आपको 6 जगहों के बारे में बतायेगे जहा आपका पैसा 100% सेफ रहेगा तो चलिए अब हम इनके बारे में विस्तार से समझते है

Post Office small savings schemes

अगर आप नए वित्‍त वर्ष में बिना रिस्‍क लिए फिक्‍स्‍ड या गारंटीड रिटर्न के ऑप्‍शन तलाश रहे हैं, तो सरकार की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स में निवेश कर सकते हैं. पोस्‍ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम (Post Office Small Savings Schemes) में आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहता है

सुकन्‍या समृद्धि योजना

बेटियों के बेहतर भविष्‍य के लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना एक शानदार स्‍कीम है 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम यह अकाउंट पोस्‍ट ऑफिस या अथराइज्‍ड बैंक में खुलवा सकते हैं

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम सीनियर सिटीजन के गांरटीड इनकम के लिए बेहतर स्‍कीम है. SCSS में अभी ब्याज 7.4 फीसदी सालाना है. इसमें मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है. 1000 रुपये के मल्टीपल में डिपॉजिट किया जा सकता है. साथ ही इसमें मैक्सिमम 15 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. इसमें एकमुश्त निवेश करना होता है.

नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट में लंबी अवधि के निवेश एक बेहतर ऑप्‍शन है. इसमें निवेश की मैक्सिमम लिमिट नहीं है. साथ ही इसमें मल्‍टीपल अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं. NSC में डिपॉजिट पर इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन का भी फायदा मिलता है.

मंथली इनकम स्‍कीम

पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम एक सुपरहिट स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम है. यह एक ऐसी स्‍कीम है, जिसमें एकमुश्‍त जमा करने पर आपको हर महीने गारंटीड इनकम की गारंटी देती है. इसकी मैच्‍योरिटी 5 साल की होती है. MIS पर अभी 6.6 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

पोस्‍ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भी एक ऐसी स्‍कीम हैं, जिसमें लॉन्‍ग टर्म के नजरिए से निवेश कर सकते हैं. पीपीएफ पर अभी सालाना 7.1 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. पीपीएफ में सालाना आधार पर कम्‍पाउंडिंग होती है. पीपीएफ अकाउंट की मेच्‍योरिटी 15 साल होती है. लेकिन अकाउंटहोल्‍डर इसे 5-5 साल के ब्‍लॉक में बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं

किसान विकास पत्र (KVP)

पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम (KVP) भी लंबी अवधि का शानदार निवेश ऑप्‍शन है. KVP स्कीम के अंतर्गत 10 साल और 4 महीने में जमा रकम डबल हो जाती है. किसान विकास पत्र पर आपको 6.9 फीसदी का सालाना कंपाउंड ब्याज मिलता है. इसमें 1000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश किया जा सकता है

नोट :- स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स को सरकार स्‍पांसर करती है इसलिए इसमें सब्सक्राइबर्स को निवेश पर पूरी सुरक्षा मिलती है

Read Also :- इन 5 क्वालिटी शेयर्स में पैसा लगाइए और चैन की नींद सो जाइए, जानिए टार्गेट प्राइस

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने अप्रैल से निवेश का है प्‍लान तो इन 6 जगहों पर पैसा रहेगा 100% सेफ, मिलेगा गारंटीड रिटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment