Universal Basic Income Scheme 2021 : इस आलेख में प्रधानमंत्री यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम क्या है, प्रधानमंत्री यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम का उद्देश्य, यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम के लाभ, यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम की मुख्य बिंदु,यूनिवर्सल बेसिक स्कीम कार्यान्वयन, Universal Basic Income Scheme 2021 In Hindi, universal basic income scheme, modi govt likely to bring universal basic income scheme, universal basic income scheme apply, universal basic income scheme apply online, universal basic income scheme by modi government आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।
यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम क्या है ( Universal Basic Income Scheme 2021 In Hindi ) :–
यूनिवर्सल बसिक इनकम एक ऐसी आधारभूत आय होती है, जिसे किसी देश की सरकार या कोई सार्वजानिक संस्था देश के प्रत्येक नागरिक को यानि प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्यों को, बिना किसी शर्त के प्रति महीने नियमित रूप से आजीविका हेतु प्रदान करती है। इस योजना के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के पास इनकम का स्त्रोत हो, तब भी उसे आय प्राप्त होती है। यदि यूनिवर्सल बेसिक स्कीम किसी वर्ग विशेष जैसे – केवल गरीबी रेखा के नीचे के वर्ग पर लागू किया जाता है। तो इसे पार्शल बेसिक इनकम कहते हैं।
प्रधानमंत्री यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम का उद्देश्य :-
यूनिवर्सल बेसिक इनकम योजना (Universal Basic Income Scheme) का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगो की आर्थिक सहायता करना है, जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा निम्न वर्ग के लोगों को वित्तीय सहायता हेतु निर्धारित की गई धनराशि सभी लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी। इस साथ ही उन सभी लोगों को भी वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार सभी गरीग किसानों और बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। हाल ही में केंद्रीय समिति ने इस बात की घोषणा की है की वह बहुत जल्द देश के सभी निम्न वर्गों के लोगों के हितो का ध्यान रखते हुए यूनिवर्सल बेसिक इनकम योजना शुरू करने जा रहे है। यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम (UBI Scheme) केंद्र सरकार द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में पूरे देश में लागू करने जा रही है।पीएम यूबीआई योजना के तहत 2,500 से लेकर 3,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता (अनुमानित) 10 करोड़ योग्य नागरिकों को दी जाएगी।
यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम के लाभ :-
1.)इसके साथ ही उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर आर्थिक स्वतंत्रता को मजबूत भी किया जायेगा। जिससे वे अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ उत्पादक काम करने के लिए इस धन का उपयोग कर सके।
2.)इसके साथ ही पीएम यूनिवर्सल बेसिक इनकम योजना बेरोजगारी के खिलाफ एक बीमा के रूप में कार्य करेगी और गरीबी को कम करने में भी सक्षम होगी।
3.)इससे वित्तीय सेवाओं की मांग भी बढ़ेगी, इसलिए बैंक अपने सेवा नेटवर्क के विस्तार में निवेश करने में सक्षम होंगे, जो वित्तीय समावेश को बढ़ाएगा।
4.)पीएम यूनिवर्सल बेसिक इनकम योजना से जुडी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप भारत सरकार की PIB ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हो। लिंक नीचे उल्लेखित है।
5.)वित्तीय सेवाओं की मांग बढ़ेगी, जिससे बैंक अपने सेवा नेटवर्क के विस्तार में निवेश करने में सक्षम होंगे जो वित्तीय समावेश को बढ़ाएगा |
6.)योजना के परिणाम स्वरुप उत्पादकता में बृद्धि होगी |
यह भी पढ़े :-
1.)राजस्थान छात्रगृह किराया योजना
2.)राजस्थान भामाशाह पशुधन बीमा योजना
3.)राजस्थान ई-सखी योजना
4.)राजस्थान साइकिल वितरण योजन
यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम की मुख्य बिंदु :-
1.)इस योजना के लागू होने पर सब्सिडी दर पर राशन मिलने की जगह परिवार के सदस्यों की कुल आय परिवार के मुखिया के बैंक खाते में जमा कर दी जायेगी।
2.)बेसिक इनकम की राशि राशन कार्ड पर दिए जाने वाले राशन की खरीद, ढुलाई एवं स्टोरेज के आधार पर तय की जायेगी।
3.)इस आय का प्रयोग खुले बाज़ार से राशन खरीदने में किया जा सकेगा।
4.)हमारे देश में यूनिवर्सल बेसिक इनकम योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे के वर्ग को दिया जाएगा।
5.)इस योजना के द्वारा गरीबी रेखा के नीचे के प्रत्येक नागरिक को प्रति माह एक निर्धारित आय प्राप्त होगी।
6.)प्रोफेसर गाय स्टैंडिंग के अनुसार यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम को लागू करने पर जीडीपी का कुल 3-4 प्रतिशत खर्च आएगा। जबकि वर्तमान सरकार सब्सिडी पर जीडीपी का कुल 4- 5 प्रतिशत खर्च कर रही है।
7.)इस योजना को लागू करने से सरकारी खजाने पर बोझ पड़ने से बचने के लिए सरकार सब्सिडी को चरणबद्ध तरीके से ख़त्म कर सकती है।
8.)इस योजना के लागू होने से देश के लगभग 20 करोड़ जनता को लाभ होगा। जिससे गरीबी को दूर करने में मदद मिलेगी। इस प्रकार की योजना को लागू करने से आर्थिक असमानता की खाई को कुछ हद तक कम किया जा सकता है।
यूनिवर्सल बेसिक स्कीम कार्यान्वयन :-
पीएम यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम के तहत आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। सरकार 2011 के आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) के आंकड़ों के अनुसार लाभार्थी का चयन करेगी। यदि केंद्र सरकार इस योजना के कार्यान्वयन के समय में कोई बदलाव करती है, तो हम आपको यूबीआई योजनाओं (UBI Schemes) के तहत आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे। अभी फिलहाल इस योजना के तहत निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध है।
1.)इस योजना के अंतर्गत केवल भारत के नागरिकों को वित्तीय सहायता दी जाएगी।
2.)इस साथ ही इस योजना के तहत वित्तीय सहायता 2,500 रुपये से 3,000 प्रति माह (केवल अपेक्षित) दी जाएगी।
3.)यूनिवर्सल बेसिक स्कीम देश के तहत 10 करोड़ नागरिकों को लाभ मिलेगा।
4.)फंड डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर मोड के आधार पर ट्रांसफर होगा।
यह भी जाने :-
1.)मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना
2.)आय प्रमाण पत्र online apply
3.)राजस्थान में बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन
4.)Online Janam Praman Patra Kise Banaye
अपने परिवार दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि भारत में अभी भी बहुत सारे परिवार हैं जो भारतीय गवर्नमेंट द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में पता नहीं है| जिस कारण बहुत सारे परिवार ऐसी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं|