UP Jhatpat Connection Yojana 2021 : उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन

UP Jhatpat Connection Yojana 2021 : इस आलेख में UP Jhatpat Connection Yojana, jhatpat connection, jhatpat yojna, jhatpat yojana, jhatpat bijli connection, jhatpat connection up, jhatpat portal, jhatpat online, jhatpat bijli , up jhatpat connection, jhatpat connection yojana, उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना,उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना की विशेषताएं,उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।

उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना ( UP Jhatpat Connection Yojana 2021 )

जिसके तहत लोग घर बैठे ही बिजली का मीटर लगवा सकते हैं। जिसके लिए उन्हे बस झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पहले लोगों को बिजली का कनेक्शन लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे।सभी एपीएल और बीपीएल परिवारों को यह जानकर खुशी होगी की उप्र झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करने के 10 दिन के अंदर-अंदर उनके घर मीटर लग जाएगा।

जो अभी तक मुमकिन नहीं था क्यूंकि ऑफलाइन आवेदन करने के बाद प्रक्रिया पूरी होने में ही 10 दिन से ऊपर लग जाते थे और उसके बाद मीटर लगते-लगते पूरा महिना या उससे ज्यादा का समय लगता था। वहां कई एप्लिकेशंस को पूरा होने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है और उत्तर प्रदेश में ये समस्या अपने जोर पर थी| वहां पर बिजली कनेक्शन के लगने वाले समय को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने झटपट कनेक्शन योजना की शुरुआत की| इस योजना के तहत एक पोर्टल लांच किया गया, जहां रजिस्टर करके आप तुरन्त इन सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं|

UP Jhatpat Connection Yojana

योजना का नाम                                                 झटपट बिजली कनेक्शन योजना
संगठन का नाम                                                उत्तर प्रदेश पावर कोऑपरेशन लिमिटेड
लागू करना                                                       ऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट                                      https://www.upenergy.in/uppcl

इस योजना का लांच 7 मार्च 2019 को, शक्ति भवन में किया गया था|

उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना की विशेषताएं :- 

1.)एपीएल / बीपीएल श्रेणी का कोई भी व्यक्ति एक आसान और तत्काल बिजली कनेक्शन प्रक्रिया का पालन करके बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
2.)झटपट नया बिजली कनेक्शन योजना का सबसे पहला लाभ यह होगा की अब UP के सभी नागरिक घर बैठे की बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करा सकते है|
3.)इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी
4.)तत्काल बिजली कनेक्शन का लाभ उठाने के लिए बीपीएल उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं जिसके लिए उनको मात्र 10 रुपये का भुगतान करना होगा।
5.)इतना ही नहीं इस योजना के लिए APL कार्डधारक भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसके लिए उन्हें 100 रूपये का भुगतान करना होगा।
6.)इसके अंतर्गत उन्हें 1 किलोवाट से 25 किलोवाट की आपूर्ति के बिजली कनेक्शन प्राप्त कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन :-

1.)झटपट नया बिजली कनेक्शन योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
2.)ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको इसमें लॉगिन करना होगा और यदि आप इसमें रजिस्टर नहीं हो तो पहले आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा|

उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन
3.)वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आपको कंज्यूमर कॉर्नर पर क्लिक करना होगा|
4.)कंज्यूमर कॉर्नर आपको वेबसाइट के लिस्ट वाले ऑप्शन पर जाने के बाद मिल जाएगा|

उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन
5.)कंज्यूमर कॉर्नर पर जाने के बाद अब आपको अप्लाई झटपट कनेक्शन पर क्लिक करना होगा
6.)इसके बाद अब आपसे आपकी जानकारी पहुंची जायेगी जो की आपको सही से भरनी होगा|
7.)अब आपको अपनी लॉगिन id और पासवर्ड डालने होंगे जिससे की आप आसानी से बिजिल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हो।

यह भी पढ़े :-

1.)उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना:-

2.)वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश में आवेदन की प्रक्रिया:-

3.)भाग्य लक्ष्मी योजना यूपी :-

4.)सोलर चरखा योजना:-

5.)उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना :-

Leave a Comment