UP Sadhu Pension Yojana 2021 : इस आलेख में UP Sadhu Pension Yojana 2021 , उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना,उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना की पात्रता की शर्तें,उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज,उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |
उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना(UP Sadhu Pension Yojana) :-
भारत एक ऐसा देश है जो दुनिया भर में अपने रीती रिवाज़, कर्म कांड ,आध्यात्म के लिए प्रख्यात है |और इन सभी कार्यों की जिम्मेदारी साधु वर्ग ने उठाई हुई है | उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी साधुओं के लिए पेंशन योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी साधुओं का नामांकन 21 जनवरी 2019 से शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने मौजूदा चल रही पेंशन योजना वित्तीय सहायता में भी वृद्धि की है। इसकी घोषणा हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने की है।
इस योजना के तहत सभी पेंशनर (Old Age, Disable, Window & Sadhu) को 500 रुपये की जगह 800 रुपये मिलेंगे। उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं और इन जिलों में लगभग 9 से 10 लाख साधु रहते है | चूँकि उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में आयोजित कुम्भ और वाराणसी के मंदिरों एवं घटों में घटित होने वाले सभी कार्य साधु वर्ग ही देखता है | समाज में इतना जरुरी कार्यभार सँभालने के बावजूद इनका जीवन बहुत कठिनाइयों से गुजरता है | चूँकि ये समाज का एक आवश्यक वर्ग है इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इनकी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है |
उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना की पात्रता :-
1.)आवेदक उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला होना चाहिए|
2.)आवेदक की उम्र 60 साल से ज्यादा होनी चाहिए|
यह भी जाने :-
1.)मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
3.)प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना
उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
1.)पासपोर्ट-साइज फोटो
2.)आधार कार्ड
3.)पते का सबूत
4.)मूल निवासी प्रमाण पत्र
5.)आय प्रमाण पत्र बैंक पासबुक
उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन :-
1.)सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |http://sspy-up.gov.in/index.aspx
2.)इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें|
3.)मांगी गई सारी जानकारी सही से भरें|
4.)मांगे जाने वाले दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दीजिए|
5.)जारी हुआ आवेदन नंबर संभाल के रखें|
ये भी पढ़ें :-
1.)सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना:-