वरुण मित्र योजना 2021 | वरुण मित्र योजना ऑनलाइन पंजीकरण | Varun Mitra Yojana

इस आलेख  में  वरुण मित्र योजना क्या है,वरुण मित्र योजना का उद्देश्य,वरुण मित्र योजना की पात्रता,वरुण मित्र योजना के लाभ, वरुण मित्र योजना ऑनलाइन पंजीकरण,वरुण मित्र योजना 2021,वरुण मित्र योजना 2021 ,varun mitra yojana online,varun mitr yojana,varun mitra yojana,varun mitra yojana application,varun mitra yojana official website,varun mitra yojana registration आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है |

वरुण मित्र योजना क्या है :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस योजना की घोषणा मिनिस्ट्री ऑफ MNREऔर NISE द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में की जाएगी इस योजना के अंतर्गत, दी जाने वाली ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद सभी युवा एक अच्छी नौकरी की प्राप्ति कर सकते है इस योजना के अंतर्गत आपको अच्छी नौकरी मिलने के साथ ही काफी बेहतर सैलरी भी प्राप्त हो पाएगी|

वरुण मित्र योजना का उद्देश्य :-आज भी हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग है जो रोजगार पाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और रोज़गार तलाश रहे हैं | आज के समय में एक अच्छी जॉब मिलना इतना आसान नहीं है जितना लगता है | रोज़गार ढूँढ़ते वक़्त युवाओं को अलग-अलग दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है, जैसे परिवार की आर्थिक स्थति अच्छी न होने के कारण उन्हें उनके मन की जॉन न खोजकर छोटे-मोटे काम करकर ही गुजारा करना होता है | इन्ही सब परिस्थतियों को देखते हुए सरकार ने सभी बेरोज़गार युवाओं की सहायता के लिए वरुण मित्र योजना को शुरू करने निर्णय लिया है |
वरुण मित्र योजना की पात्रता :-
1.)आवेदनकर्ता भारत का निवासी होना चाहिए |
2.)आवेदनकर्ता बेरोज़गार होना चाहिए |
3.)आवेदनकर्ता के पास पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड या वोटर कार्ड होना जरूरी है |
4.)आवेदनकर्ता के पास किसी भी विषय का डिप्लोमा होना चाहिए |

ये भी पढ़े :-

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021

प्रधानमंत्री जनधन योजना 2021

प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना 2021

वरुण मित्र योजना के अंतर्गत निम्नलिखित सिस्टम के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी :-
1.)रिन्यूएबल एनर्जी
2.)सोलर रिसोर्स असेसमेंट
3.)सोलर फोटोवोल्टिक
4.)साइट फिजिब्लिटी
5.)वाटर टेबल
6.)सोलर वाटर पम्पिंग कंपोनेंट
7.)डीटी कंवर्टर
8.)इंवर्टर
9.)बैटरी
10.)मोटर्स
11.)इंस्टॉलेशन ऑफ ग्रिड
12.)स्टैंड अलोन सोलर पीवी वाटर पम्पिंग
वरुण मित्र योजना के लाभ:-
1.)इसमें प्रैक्टिकल, फील्ड विजिट, डिस्ट्रिक्ट विजिट आदि करवाई जाएंगी
2.)हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी |
3.)अगर हॉस्टल का लाभ उठाना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको ₹600 प्रतिदिन देना होगा |
4.)यह ट्रेनिंग फ्री में करवाई जाएगी | इसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा |
4.)इस ट्रेनिंग का टाइम पीरियड 120 घंटे का रहेगा |

वरुण मित्र योजना की ट्रेनिंग प्रक्रिया:-वरुण मित्र योजना की ट्रेनिंग 1 -19 जनवरी 2019 के बीच शुरू होगी। ट्रेनिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर 2018 निर्धारित की गयी है। इस ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। किन्तु ट्रेनिंग के दौरान सेंटर पर यदि अभ्यार्थी रहना चाहेगा, तो रूपए 600 प्रति दिन का देना होगा।

वरुण मित्र योजना ऑनलाइन पंजीकरण:-इस योजना में पंजीकरण के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है | वहा पे जाने के बाद अप सावधानी से पंजीकरण कर सकते है| या फिर [email protected] या [email protected] पर ऑनलाइन ईमेल करना होगा।

Contact details:-
योजना की अधिक जानकारी के लिए आप योजना की सलाहकार पूजा शर्मा को कांटेक्ट कर सकते है. सरकार ने योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए ये नंबर जारी किये है 0124-2853039, 9999725683 and 9818156427. यहाँ कॉल करके आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

jj
help line no. 0124-2853039,

9999725683 

9818156427

official site

Leave a Comment