Vidya Lakshmi Education Loan Yojana , Pradhan mantri shiksha loan

इस आलेख में  प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना का उद्देश्य,प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना की मुख्य विशेषताएं,प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़,प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा ऋण योजना के लाभ,प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया , vidhya turant loan scheme ,vidya lakshmi education loan scheme,vidyalakshmi education loan scheme,vidya lakshmi education loan scheme details,vidya lakshmi education loan scheme pdf,vidya lakshmi portal education loan scheme details,vidyalakshmi education loan scheme eligibility,vidyalakshmi education loan scheme quora,vidyalakshmi student loan scheme आदि के बारे में विस्तार से  बताया गया है

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना का उद्देश्य:-
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे छात्रों की मदद करना है जिन्हें धन के अभाव में अपनी पढ़ाई अधूरी ही छोड़नी पड़ी हो। यह पोर्टल शैक्षणिक ऋण प्राप्त करने के लिये एक आसान और प्रभावी प्रणाली प्रदान करता है|

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना की मुख्य विशेषताएं:-
1.)केंद्र सरकार इस पोर्टल आधारित स्कीम के माध्यम से उन छात्रों की आर्थिक सहायता करना चाहती हैं जो उच्च शिक्षा तो प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन वो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है |
2.)एकेडमिक कोर्स की आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पोर्टल का क्रियान्वयन करना होगा जिसमें या तो लोन मिलेगा या सरकार द्वारा स्कालरशिप दी जायेगी|
3.)इस पोर्टल की सहायता से इंटरेस्टेड कैंडिडेट को बहुत सारे कोर्सेज में एजुकेशन के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी.इस योजना के अंतर्गत लगभग 70 अन्य योजनाएं भी शामिल होंगी|
4.)एक फॉर्म में ही कैंडिडेट को स्पेसिफिक क्रेडिट चुनने या स्कालरशिप फॉर्म भरने का मौका मिलेगा. कॉमन एजुकेशनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म या CELAF एक यूनिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म हैं|
5.)यह बैंकों की जिम्मेदारी हैं कि वो हर अभ्यर्थी को क्रेडिट बिड फॉर्म के करंट स्टेटस बारे में जानकारी दे. अभ्यर्थी ये डिटेल्स सिर्फ लॉग इन करके ही प्राप्त कर सकता हैं|
6.)बैंक और लोन स्कीम के बारे में डिटेल्स जानने के अलावा छात्र गवर्मेंट स्कॉलरशिप र्प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे. ऐसा इसलिए हैं क्यूंकि गवर्मेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम को विद्या लक्ष्मी पोर्टल के साथ ही श्रेणी गत किया गया हैं|
7.)जब इच्छुक अभ्यर्थी इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से किसी एक बैंक में क्रेडिट सम्बन्धित एप्लीकेशन डालता हैं तो बैंक में इसकी हार्ड कॉपी जमा करवाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.यह भविष्य के लिए कंप्यूटर में डाउनलोड करके भी रखा जा सकता हैं|
8.)प्रत्येक छात्र एक कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म से ही अधिकतम 3 बैंक के लिए अप्लाई करेगा|
9.)अभ्यर्थी द्वारा दी गयी प्राथमिकताओं के आधार पर बैंक का चुनाव होगा|

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़:
1.)आपके पिछले कोर्स या डिग्री की मार्कशीट
2.)एडमिशन लैटर (कॉलेज में एडमिशन का प्रमाण)
3.)आय का प्रमाण (अपने या माता-पिता की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 या इनकम टैक्स रिटर्न)
4.)ज़मीन के कागज़ात (अगर आपको कुछ सिक्योरिटी देनी है)
5.)PAN/आधार कार्ड

ये भी पढ़े :-

गार्गी पुरस्कार योजना

फ्री लैपटॉप योजना राजस्थान 2021

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा ऋण योजना के लाभ:-
1.)इस पोर्टल से छात्रों को बैंकों की शैक्षणिक ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती है।
2.)इस पोर्टल पर छात्रों के लिये कई शैक्षणिक ऋण योजनाओं के आवेदन पत्र उपलब्ध हैं।
3.)शैक्षणिक ऋण के लिये केवल एक ही फार्म भरकर आप विभिन्न बैंकों में आवेदन कर सकते हैं।
4.)सूचना प्राप्त करने और सरकारी छात्रवृत्ति के आवेदन करने के लिये यह वेबसाइट राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल से जुड़ी है।
5.)विद्यार्थी इस वेबसाइट पर डैशबोर्ड सुविधा के माध्यम से किसी भी समय किसी भी जगह से अपने ऋण आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं।
6.)विद्यार्थी इस वेबसाइट पर शैक्षणिक ऋण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत, सुझाव, कठिनाइयों या प्रश्नों के लिये बैंकों को ई-मेल भेज सकते हैं।

इस योजना के लिए निम्न बैंक से ऋण ले सकते है :-
1.)स्टेट बैंक आफ इंडिया
2.)IDBI बैंक
3.)बैंक आफ इंडिया
4.)केनरा (canara)बैंक
5.)यूनियन बैंक आफ इंडिया
6.)इलाहाबाद बैंक
7.)बैंक आफ महाराष्ट्रा
8.)सिंडिकेट बैंक
9.)सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया
10.)कोटक महिंद्रा बैंक
11.)विजया बैंक
12.)अंधरा बैंक (Andhra Bank)

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया :-
जिसको इस योजना का फॉर्म या इससे सम्बन्धित कोई अन्य जानकारी हासिल करना चाहता हैं तो वो इस लिंक पर क्लिक कर सकता हैं https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/
1.)एक बार पेज खुल जाए तो अभ्यर्थी को रजिस्टर मार्क की गयी टैब पर क्लिक करना होगा.
जैसे ही टैब पर क्लिक करेंगे,एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा,यह फॉर्म पोर्टल पर अकाउंट खोलने में अभ्यर्थी की सहायता करेगा|
2.)फॉर्म में छात्रों की कुछ बेसिक डिटेल्स भी भरनी होगी. एक बार सभी जानकारी भर देने,केप्चा कोड को टाइप करन होगा फिर सबमिट का बटन दबाना होगा|
3.)यह छात्र की सभी डिटेल्स को सफलतापूर्वक रजिस्टर कर देगा और पोर्टल पर अकाउंट खोल देगा. फिर अभ्यर्थी को आईडी और यूनिक पासवर्ड दिया जाएगा|
4.)ये आईडी और पासवर्ड ही भविष्य में अभ्यर्थी के लोन एप्लीकेशन फॉर्म खोलने और पोर्टल में लॉग इन करने में मदद करेंगे|
5.)अकाउंट के रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी सही लिंक पर क्लिक करने और अपनी जरूरत के अनुसार लोन स्कीम को सर्च कर सकेगा|
6.)अभ्यर्थी को यह कॉमन एजुकेशन लोन एप्लीकेशन ना केवल क्रेडिट को हासिल करने में मदद करेगी बल्कि इस रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट को भरकर सभी बैंक तुरंत प्रतिक्रिया देंगे कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म एक स्टेंडर्ड फ़ारमैट में हैं|

अन्य जानकारी के लिये सम्पर्क करें-
टेलीफोन- (022) 2499 4200

फैक्स- (022) 2497 6531

ई-मेल आईडी- [email protected]

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना
official site

Leave a Comment