योनि में खुजली क्यो होती है जानिए कारण,लक्षण और इलाज:लड़कियां और महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में कई तरह में बैक्टीरिया मौजूद होते हैं हालांकि कुछ महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट को साफ सुथरा नहीं रखते इस वजह से योनि में कई तरह की बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है महिलाओं के प्राइवेट पार्ट यानी की योनि में अक्सर खुजली जैसी समस्या होती रहती है और यह समस्या आम समस्या मानी जाती है हालांकि अगर आपको यह समस्या लगातार होती है तो आपको अपने करीबी डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए योनि की खुजली होने की समस्या से महिलाएं और लड़कियां अक्सर गुजरती है लेकिन योनि में लगातार जैसी समस्या होने का कारण जानना आपके लिए बेहद जरूरी है यह कई बीमारी जैसे यूरिन इन्फेक्शन, किडनी इन्फेक्शन, गर्भाशय कैंसर जैसी बीमारी का संकेत माना जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में योनि में होने वाली खुजली के कारण और लक्षणों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे।
जानिए योनि में खुजली क्यो होती हैं? कारण Yoni Me Khujli Ke Kaaran in Hindi
- वैसे योनि में खुजली होना एक आम समस्या है लेकिन अगर आपको यह समस्या लगातार होती है तो आपको अपने करीबी डॉक्टर को दिखाना चाहिए
- डॉक्टर आपकी में होने वाले खुजली के कारण जानने के लिए सबसे पहले लक्षणों की जांच करते हैं
- बाद में योनि में होने वाली खुजली का सटीक कारण ढूंढते हैं और इसका इलाज करते हैं
- योनि में खुजली होने के कई तरह के कारण हो सकते हैं लेकिन हमने कुछ मुख्य कारणों की महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी है।
डायबिटीज
- अगर महिला डायबिटीज जैसी बीमारी से पीड़ित है तो ऐसी बीमारी में अक्सर उन्हें योनि में खुजली जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं
- यह लक्षण वैसे सामान्य है लेकिन कई गंभीर बीमारी का संकेत माना जाता है
- महिला की योनि में लगातार दिनभर खुजली आना डायबिटीज बीमारी का कारण हो सकता है
- इसके अलावा डायबिटीज से पीड़ित महिला या फिर लड़कियों में योनि में खुजली आना बैक्टीरिया की वजह से भी हो सकता है
गंदे टॉयलेट पेपर
- गंदे टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करना योनि में खुजली होने का कारण माना जाता है
- कहीं डॉक्टर का मानना है कि गंदे टॉयलेट पेपर में कुछ ऐसे केमिकल्स मौजूद होते हैं जो आपकी योनि की स्किन पर चिपक जाते हैं
- बाद में खुजली जैसी समस्या उत्पन्न होती है इसके अलावा आपको टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखना है
- कि उस टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल आपको योनि से दूर के हिस्से पर करना है जिससे टॉयलेट पेपर में मौजूद के केमिकल आपके प्राइवेट पार्ट तक ना पहुंचे
हेयर रिमूवर
- कई महिलाएं और कई लड़कियां हेयर रिमूवल का इस्तेमाल करती है
- हेयर रिमूवर में कई तरह के केमिकल और एसिड मौजूद होते हैं
- जो आपके स्किन के लिए हानिकारक माने जाते हैं
- ऐसे में अगर आप योनि के हिस्से पर हेयर रिमूवल करते समय इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं
- तो स्किन पर केमिकल का गलत प्रभाव पड़ता है इस वजह से योनि में खुजली होने की समस्या होती हैं।
साबुन का गलत इस्तेमाल
- कई महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट को साबुन से रगड़ कर साफ़ करते हैं
- ऐसे में साबुन में मौजूद कुछ केमिकल्स आपकी योनि में चले जाते हैं
- जिसके कारण योनि इन्फेक्शन या फिर योनि में खुजली जैसी समस्या उत्पन्न होती है
- जब भी आप बाथरूम में साबुन का इस्तेमाल करें उस वक्त आपको अपने प्राइवेट पार्ट को रगड़ कर साफ़ नहीं करना है
- यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है
जानिए योनि में खुजली होने के लक्षण Yoni Me Khujli Ke Lakshan in Hindi
- जैसा कि हमने बताया योनि में खुजली होना आम समस्या है लेकिन अगर आपको योनि में खुजली के साथ कुछ गंभीर लक्षणों के बारे में पता चले तो आपको तुरंत अपने करीबी डॉक्टर को दिखाना चाहिए
- योनि में खुजली होने के मुख्य लक्षण जैसा कि योनि से वाइट पानी का डिस्चार्ज होना,
- योनि का मोटापा, योनि में सूजन, योनि के आसपास जलन महसूस होना ।
- ऐसे कई लक्षण दूसरी बीमारियों के संकेत माने जाते हैं
- ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए
- जैसा कि हमने बताया यह लक्षण दूसरी गंभीर बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं
योनि में खुजली का इलाज क्या है? Yoni Mein Khujli Ka Ilaj in Hindi
- आप के प्राइवेट पार्ट में होने वाली खुजली से बचने का इलाज आपके हाथ में है
- इसीलिए आपको ही आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखना पड़ेगा
- जैसा कि आप को नहाते समय किसी भी केमिकल क्रीम या फिर साबुन का इस्तेमाल नहीं करना है
- इसके अलावा आपकी योनि को रगड़ कर किसी भी केमिकल क्रीम या फिर साबुन से नहीं धोना है
- की कमी केमिकल हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना है
- अगर आप योनि में खुजली जैसी समस्या से पीड़ित है तो ऐसे मैं आपको हल्के गर्म पानी से योनि की सफाई करनी चाहिए
- जिससे आपकी योनि में मौजूद बैक्टीरिया मर जाते हैं और योनि इन्फेक्शन का खतरा कम हो जाता है
- योनि में खुजली होने पर सबसे कारगर उपाय गर्म पानी है
- गर्म पानी से दिन में लगभग 3 से 4 बार अपने प्राइवेट पार्ट को साफ करना है
- जिससे आप के प्राइवेट पार्ट पर मौजूद बैक्टीरिया नष्ट हो जाएंगे और खुजली वाली समस्या से आप हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने योनि में होने वाली के कारण,लक्षण और इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।