iPhone भारत में महंगा क्यों मिलता है? जाने पूरा गणित

iPhone भारत में महंगा क्यों मिलता है जाने पूरा गणित:हर किसी का सपना होता है कि उनके पास आईफोन यानी कि एप्पल जैसा स्मार्टफोन और बहुत से लोग आईफोन खरीदने के पीछे कहीं पैसे बर्बाद कर देते हैं आईफोन की सार्वजनिक कीमत करीब डेढ़ लाख के ऊपर चली जाती है आपको बता दें आईफोन 14वी सीरीज पुराने मॉडल से कहीं ज्यादा महंगी है आई फोन खरीदना आम बात नहीं है आईफोन खरीदने के लिए आपको काफी भारी रकम चुकानी पड़ती है लेकिन ऐसे लोगों के लिए यह फोन बहुत ही जरूरी है अगर आपके पास आईफोन होता है तो हर कोई आपकी तरफ आकर्षित होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में सबसे महंगा मिलने वाला आईफोन अमेरिका की तुलना में भारतीय मार्केट में क्यों सबसे ज्यादा महंगा है चलिए आज के इस लेख में हम आपको इस विषय पर पूरी जानकारी बताते हैं 

अमेरिकी बाजार की तुलना में भारत में क्यों  महंगा है iPhone? जानिए 

  • अमेरिकी बाजार की तुलना में भारत में एप्पल मोबाइल काफी महंगा मिलता है आईफोन की कीमत बहुत ही कॉन्पिटिटिव है भारत में परिस्थितियां बदली हुई नजर आ रही है आपको बता दें iPhone SE 2022 जो भारत में 49,900  में मिल रहा है वही मॉडल अमेरिका में 32000 की कीमत में मिल रहा है यानी कि भारतीय बाजार में दुगनी कीमत 10000 ज्यादा ली जा रही है हम सब जानते हैं कि iPhone अमेरिका कंपनी का मोबाइल है और इस मोबाइल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी महंगी है सिर्फ अमेरिका में ही यह मोबाइल कम दामों में मिल रहा है इसके साथ ही लांच हुए iPhone 14  की अमेरिकी बाजार में कीमत $799 यानी कि 63,700 रुपये में मिलता है और भारत में इस मॉडल की कीमत 79,900 से शुरुआत होती है यानी कि भारतीय मार्केट में 16000 ज्यादा देना पड़ रहा है 

Jaane iPhone Manga Kyo Hai (iPhone भारत में महंगा क्यों मिलता है)

  • भारत में iPhone महंगा होने का कारण आपको बताते हैं दरअसल OEMs यानी की ओरिजिनल एक्रूमेंट मैन्युफैक्चरिंग को कंपोनेंट्स पर अभी भी काफी ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी भरनी पड़ती है 
  • जिसके कारण उन पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है और iPhone में इस्तेमाल होने वाले प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली पर लगभग 20 परसेंट इंपोर्ट ड्यूटी लगती है 
  • iPhone चार्जर पर भी 20 परसेंट इंपोर्ट ड्यूटी लगती है जिसके कारण iPhone की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत काफी महंगी है 
  • भारत में भी iPhone अमेरिकी बाजार से की तुलना में कहीं महंगा मिलता है कंपनी परअतिरिक्त बोझ  के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में iPhone  की कीमत महंगी है 
  • iPhone में मिलने वाली फैसिलिटी को पूरा करने के लिए कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इंपोर्ट काफी महंगे होते हैं जिसके कारण मोबाइल की कीमत महंगी है 

Also Read

जाने iPhone पर कितना टैक्स लगता है | How Much Tax Is Charged on the iPhone?

  • आपको बता दें भारत में iPhone 12 और iPhone 13 असेंबल किए जाते हैं और स्मार्टफोन पर 18% GST लगता है 
  • इसके अलावा डॉलर और रुपयों के बीच बढ़ता गैप iPhone की कीमतों को बढ़ाने मेंबड़ा योगदान है
  • इसी वजह से भारत में एप्पल प्रोडक्ट जापान और दुबई के मुकाबले काफी महंगा है 
  • भारत में मिलने वाला iPhone 18 परसेंटेज GST के साथ मिलता है 
  • इसके अलावा PCBA और दूसरे कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग नहीं होती है 
  • जिसके कारण iPhone के लिए हमें ज्यादा पैसा चुकाना पड़ता है 

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने iPhone भारत में महंगा होने के  गणित के बारे में दिलचस्प और महत्वपूर्ण जानकारी दी हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

Leave a Comment