निप्पल (Nipple) में दर्द क्यो होता है? जानिए कारण व लक्षण

निप्पल (Nipple) में दर्द क्यो होता है?जानिए कारण व लक्षण :महिलाओं में ज्यादातर निप्पल में दर्द होने की समस्या देखने को मिलती है निप्पल में दर्द होना एक आम समस्या है हालांकि इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।  निप्पल में दर्द (Nipple pain) होने के कई कारण हो सकते हैं ज्यादा फिटिंग वाला ब्रा पहनने से भी निप्पल में दर्द होता है इसके अलावा स्किन इनफेक्शंस और एलर्जी के कारण यह समस्या होती है प्रेग्नेंट महिलाओं को निप्पल में दर्द होने की समस्या अधिक होती है हालांकि इसे ठीक करने में कई आसान तरीके डॉक्टर के पास उपलब्ध है। जो दवाओं के माध्यम से यह समस्या ठीक हो जाती है । फिर भी आज के इस लेख में हम आपको निप्पल में दर्द के कारण और लक्षणों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे।

निप्पल में दर्द क्यो होता है? | Why does the Nipple hurt in Hindi 

  • महिलाओं में निप्पल में दर्द होने की समस्या ज्यादातर स्तनपान, एनर्जी गलत फिटिंग की ब्रा पहनने से यह समस्या होती है 
  • इसके अलावा गर्भावस्था में भी निप्पल में दर्द होने की समस्या होना आम बात है 
  • लेकिन अगर आपको बार-बार निप्पल में दर्द होने की समस्या होती है तो इसके कारण आपके स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ सकता है
  • गंभीर इंफेक्शन के कारण अगर यह समस्या है तो इसका इलाज तुरंत करवाना चाहिए 
  • डॉक्टर की सलाह के मुताबिक इसका इलाज करवाना चाहिए। 
  • निप्पल में दर्द होने के दूसरे भी कारण माने जाते हैं अगर महिलाएं रात को सोते वक्त ब्रा पहनकर सोती है तो ऐसे में भी उन्हें यह समस्या होती है 
  • इसके अलावा ज्यादा तीखा खाने से और ज्यादा स्तनपान कराने से यह समस्या होती है 
  • हालांकि हर महिलाओं में यह समस्या देखने को नहीं मिलती, 
  • बल्कि गर्भावस्था में महिलाओं को अक्सर निप्पल में दर्द जैसी समस्या होती

जानिए निप्पल में दर्द के लक्षण | Nipple pain ke lakshan in Hindi 

निप्पल में दर्द होने की लक्षण हर महिलाओं में अलग अलग देखने को मिलते हैं। हालांकि कुछ मामलों में नेपाल में दर्द होने के लक्षण काफी गंभीर होते हैं ऐसे में में पीड़ित को इसके इलाज की सख्त जरूरत पड़ती है। वैसे हमने यह पल में दर्द होने के कुछ मुख्य लक्षणों के बारे में बताया है।

  • स्तन में तेज दर्द (Sharp pain
  • खुजली (Itching)
  • निप्पल से डिस्चार्ज होना (Nipple discharge)
  • ब्रेस्ट के साइज बदलाव (breast size change)
  • ब्रेस्ट का लाल होना या सूजन (Redness or swelling of breast)
  • ब्रेस्ट में गांठ (Breast lump)
  • स्तन के निप्पल से खून आना (Bleeding from the nipple)
  • स्तन के रंगों में बदलाव (change in breast color)

जानिए निप्पल में दर्द के मुख्य कारण 

निप्पल में दर्द होने के मुख्य कारण को जानना बेहद जरूरी है डॉक्टर अभी इन कारणों के आधार पर आप का इलाज करते हैं। वैसे हमने निप्पल में दर्द होने के मुख्य कारणों के बारे में नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दिए हैं

1.फीटिंग कपड़े पहनना

  • निप्पल में दर्द होने का मुख्य कारण फिटिंग कपड़ा पहनने से रगड़ से भी यह समस्या होती है 
  • खासकर यह समस्या उन महिलाओं को ज्यादा होती है जो स्पोर्ट क्षेत्र में कार्य करती हैं 
  • जैसे कि बास्केटबॉल जैसे एक्टिविटीज करते समय स्पोर्ट ब्रा पहनती है 
  • बेहद ज्यादा फिटिंग वाले शर्ट और टीशर्ट पहनने से यज समस्या होती है
  • इसके अलावा एक्सरसाइज करते दौरान फिटिंग वाली स्पोर्ट ब्रा पहनने से चेस्ट पेन होता है और निप्पल दर्द की समस्या भी होने की संभावना अधिक होती है

2.हॉर्मोनल बदलाव

  • महिलाओं में अक्सर हार्मोन में बदलाव जैसी प्रक्रिया होती है 
  • पीरियड के दौरान होने वाले हार्मोन में बदलाव की वजह से निप्पल में दर्द होता है 
  • इसकी वजह यह है कि पीरियड के दौरान एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के स्तर में बदलाव होता है 
  • पीरियड के दौरान अक्सर महिलाओं को बेस्ट और स्पोर्ट में दर्द महसूस होता है 
  • और कुछ मामलों में पीरियड के बाद निप्पल पेन दर्द ठीक हो जाता है 
  • अगर आपको लगातार निप्पल में दर्द महसूस होता है आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए

3.स्तनपान 

  • निप्पल में दर्द होने की समस्या प्रेगनेंसी से लेकर स्तनपान कराने तक होती है
  • हालांकि इस अवस्था में निप्पल में दर्द होना एक आम समस्या है 
  • कई बार जब बच्चा निप्पल को पकड़ता है ऐसे में यह समस्या होती है 
  • कभी-कभी ब्रेस्टफीडिंग से निप्पल में क्रैक जैसी समस्या होती है जिसके कारण में दर्द होता है।
  • कई बार स्तनपान कराते समय बच्चा निप्पल को गलत तरीके से पकड़ता है जिसके कारण निप्पल में दर्द होता है 
  • आपको स्तनपान की सही पोजीशन में अपने बच्चे को स्तनपान कराना चाहिए जिससे निप्पल में दर्द जैसी समस्या नहीं होगी।

जानिए निप्पल में दर्द के घरेलू उपाय

  • निप्पल में दर्द होने पर घरेलू उपाय के माध्यम से इस समस्या से निजात पा सकते हैं 
  • निप्पल में दर्द को कम करने के लिए आपको तुलसी की पत्तियों का पेस्ट बनाकर निप्पल के ऊपर लगाने से आपको दर्द में काफी राहत मिलेगी 
  • फिर आप इस पेस्ट सूख जाए उसके बाद गुनगुने पानी से धो ले 
  • निप्पल में दर्द ज्यादा जलन महसूस होने पर बर्फ बर्फ के टुकड़े डालकर की शिकायत करने से जलन और दर्द में राहत मिलती है इसके अलावा एलोवेरा जेल लगाकर सूखने दें फिर गुनगुने पानी से धो ले । यह उपाय भी निप्पल की समस्या के लिए काफी कारगर माना जाता है

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने निप्पल (Nipple pain) में दर्द के कारण  लक्षण,और इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

Leave a Comment