SpiceJet के हादसे क्यो बढ़ रहे हैं जानिए वजह

SpiceJet के हादसे क्यो बढ़ रहे हैं ?आपने देखा होगा फ्लाइट में होने वाले हादसों की खबरें अक्सर न्यूज़ पेपर और चैनलों ने देखने को मिलती हैं लेकिन इन दिनों SpiceJet एयरलाइंस में काफी हादसे बढ़ते जा रहे हैं और स्पाइसजेट पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं
आपको बता दें बीते 2 जुलाई 2022 दिल्ली जबलपुर की SpiceJet फ्लाइट में एक हादसा हुआ था हवाई जहाज के केबिन में धुआ निकलने से पूरी फ्लाइट में हड़कंप मच गई थी। इसके बाद लगातार SpiceJet में हादसे की खबर आ रही है आपको इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आखिर क्यों SpiceJet फ्लाइट में हादसे से बढ़ रहे हैं

10 महीनों के भीतर 13 हादसे हुए

  • SpiceJet फ्लाइट का हादसा होने की खबर ने पूरे हवाई जहाज इंडस्ट्री में डर का माहौल पैदा कर दिया है ।
  • आपको बता दें सबसे ज्यादा हादसे SpiceJet जहाजों में हुए हैं
  • SpiceJet के 10 महीनों के भीतर लगभग 13 हादसे हुए हैं और उन 13 हादसों में 8 हादसे ऐसे हैं।
  • जो विवादास्पद बोइंग 370 मैक्स और बोइंग 337 जहाज शामिल है।
  • इन सभी हादसों की संख्या को लेकर SpiceJet काफी सतर्क हो गया है

बजट की किल्लत के कारण SpiceJet की चिंता बढ़ी

  • जैसा कि आप जानते हैं कि एयरलाइन में हर दिन या हर हफ्ते मरम्मत और तकनीकी सुविधाओं की जांच की जाती है।
  • ऐसे में SpiceJet की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक खुलासा हुआ है कि पैसों की किल्लत के कारण एयरलाइन में रखरखाव के काम की हालत काफी चिंताजनक है।
  • इस वजह से एयरलाइन में हादसे बढ़ने की संभावना अधिक होती है।
  • SpiceJet को भेजी गई नोटिस में उल्लेख किया है कि एयरक्राफ्ट नियम 1936 7 के तहत SpiceJet भरोसेमंद हवाई सेवा देने में नाकाम रहा है।
  • SpiceJet सुरक्षित कारगर साबित होने में काफी सफल रही है।
  • महत्वपूर्ण बात यह की कंपोनेंट सप्लायर्स को नियमित रूप से भुगतान नहीं हुआ है
  • जिस वजह से स्पेयर पार्ट की जबरदस्त कमी देखने को मिल रही है।
  • और हवाई जहाज में सफर करने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ा खतरा है
  • साथ ही SpiceJet में मुसाफिरों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल पैदा हुआ है
  • SpiceJet के बढ़ रहे हादसों को रोकने के लिए spiceJet के चीफ ने जांच शुरू की है।

SpiceJet का पहला हादसा

  • 2 जुलाई को आपातकालीन लैंडिंग पर SpiceJet का हादसा सबसे बड़ा हादसा माना जाता है।
  • दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट में मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 5000 फीट की ऊंचाई पर था
  • तब हवाई जहाज को आपातकालीन लैंडिंग करना पड़ा।
  • यह काफी गंभीर हादसा था अगर समय पर फ्लाइट को लैंड नहीं किया गया होता तो फ्लाइट में सवार सभी लोगों की जान को खतरा हो सकता था।
  • SpiceJet की केबिन में खराबी देखने को मिली थी,उस वजह से SpiceJet को आपातकाल लैंड किया गया।

SpiceJet का दूसरा हादसा

  • दूसरा हादसा 19 जुलाई को हुआ था SpiceJet के विमान में अचानक खराबी आ गई।
  • जब विमान दिल्ली से जबलपुर जा रहा था तब उड़ान के दौरान रेसर में दिक्कत होने लगी।
  • ईस वजह से SpiceJet हवाई जहाज को गंभीर हालत में वापस दिल्ली जाकर लैंड करना पड़ा।
  • हालांकि बाद में प्लेन में आई खराबी को ठीक किया गया

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने SpiceJet हवाई जहाज में होने वाले हादसों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment