Aajivika Gramin Express Yojana

इस आलेख में  आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना,आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के लाभ,आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का मुख्य उद्देश्य,आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना आवेदन,Aajivika Gramin Express Yojana आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |

आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना(Aajivika Gramin Express Yojana):- ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती परिवहन सेवा देने के लिए आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (एजीईवाई) का विस्तार करने जा रही है। इसके तहत देश के सभी गांवों को ब्लॉक मुख्यालयों से जोड़ने के लिए परिवहन सेवा शुरू की जाएगी। इस कार्य के लिए स्वयं सहायता समूहों की मदद ली जाएगी। ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार स्वयं सहायता समूह या उनके सदस्यों को वाहन खरीदने के लिए 6.50 लाख रुपए का ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। इन रुपयों से ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर या फिर फोर व्हीलर खरीदकर परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
Aajivika Gramin Express Yojana
आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के लाभ:-
1.)इस योजना का मुख्य कार्य लोगो के लिए यातायात के उचित साधन उपलब्ध करना है।
2.)यह योजना गांव और ब्लॉक को आपस में जोड़ के रखेगी।
3.)इस योजना से आने वाले समय में महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।
4.)इस योजना से बेरोजगार लोगो को रोजगार मिलेगा और बेरोजगारी की समस्या बोहोत कम होगी।
5.)सबसे पहले उन राज्यों में करए शुरू होगा जहा यातायात के साधन बोहोत कम है। अभी तक 40 लाख 6.)से ऊपर लोगो को इस सहायता का लाभ पहुंचाया जा चूका है।

यह भी पढ़े :-

आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का मुख्य उद्देश्य:-
1.)इस योजना का महत्व यह है की देश का हर एक वो राज्य जो अभी तक यातायात के साधनों की सुविधा से वंचित था वह भी सस्ती और आराम दायक यातायात सुविधा का लाभ उठा सके।
2.)जो महिलाए कामने का जरिया चाहती है उनके लिए ये अवसर लाभकारी रहेगा इसके दूवारा वह अपने बच्चो को पालन पोषण ठीक प्रकार से कर पाएंगी।
3.)इस लोन के अंतर्गत कोई भी ब्याज नहीं लिया जाएगा बस जितना पैसा आपको दिया जाएगा उतना ही आपको सरकार को लोटना होगा।
4.)सरकार द्वारा इस योजना के सम्बन्ध में यह उम्मीद की जा रही है कि इस योजना ने लोगो को लाभ मिलेगा और रोजगार के नए भी प्राप्त होंगे।
5.)इस योजना के अंतर्गत सरकार देश के सभी राज्यों के ग्रामीण इलाको में रहने वालो लोगो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
6.)आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का मुख्य उद्देश्य है देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सेवाओ को मजबूत करना।
7.)जिससे शहरी क्षेत्रों ग्रामीण ब्लाक से जोड़ा जा सके। इस योजना के अंतर्गत सभी बेरोजगार लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
8.)जिससे देश को बेरोजगारी की समस्या से भी थोड़ी राहत मिलेगी। इस योजना को लागू करने के लिए अभी तक 34 राज्यों ने अपनी मंजूरी दे दी है।

आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना आवेदन:-
इस योजना में आवेदन के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा जिसकी लिंक नीचे दी गई है।

यह भी पढ़े :-

1.)राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना

2.)प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना

Leave a Comment