एकल द्वि पुत्री योजना 2021

राजस्थान एकल-द्वि पुत्री योजना 2021 :-  बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई इस योजना में उन्हीं छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिसने 2018 में 10वीं तथा 12वीं पास की एव इस आवेदन के लिए बोर्ड ने यह शर्त भी रखी है वही बेटियाआवेदन करें कि वह माता-पिता की आखिरी संतान होगी अगर दो संतान है तो दोनों बेटियां होनी जरूरी है| इस आलेख में राजस्थान एकल-द्वि पुत्री योजना 2021 क्या हे ,एकल द्विपुत्री पुरस्कार योजना योग्यता ,  एकल पुत्री स्‍कॉलरशिप पुरस्कार राशि , एकल-द्वि पुत्री योजना 2018 आवेदन प्रक्रिया , एकल द्विपुत्री पुरस्कार योजना आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी  नीचे  विस्तार से  बतया गया|

एकल द्वि पुत्री योजना 2021

Department RBSE
Form Start Date Update Soon
Form Last Date Update Soon
Article Category Sarkari Yojana
Type of Scheme Rajasthan Sarkari Yojana
Official Website Click Here

राजस्थान एकल-द्वि पुत्री योजना योग्यता

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर बेटी बचाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के सन्दर्भ में बोर्ड ने यह योजना प्रारम्भ की है| बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा की ऐसी समस्त प्रतिभाशाली बालिकाएं जिन्होंने राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर एक निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut off अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है और जो अपने परिवार की एकमात्र संतान है या दो सन्तानें है और दोनों ही लड़कियां है या तिन लड़कियां है जिनमे से दो जुड़वाँ है तो आवेदन करने के योग्य है|

एकल पुत्री स्‍कॉलरशिप पुरस्कार राशि

1.) राज्य स्तरीय

  • माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका परीक्षा – राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut-off अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं – 21000/- and उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा – 31000/-

2.) जिला स्तरीय 

  • माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका / उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा – जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut-off अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं – 5000/-

एकल-द्वि पुत्री योजना 2021 आवेदन के लिए Cut Off मार्क्स 

एकल-द्वि पुत्री योजना 2021 आवेदन प्रक्रिया

आवेदन पत्र और शपथ पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर प्रिंट निकालनें के बाद आवेदन पत्र में सही जानकारी भरकर तथा आवश्यक दस्तावेज साथ में संलग्न करके, छात्र द्वारा जिस विद्यालय से बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है उसके संस्था प्रधान से (स्वयंपाठी परीक्षा की स्थिति में जनप्रतिनिधि की अनुशंषा) अग्रेषित करवाने के बाद नियत तिथि तक रजिस्टर्ड डाक से सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के पते पर प्रेषित करना होगा|

कल द्विपुत्री पुरस्कार योजना आवश्यक दस्तावेज 

  • 1.) शपथ -पत्र 50/- रु. के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटरी से सत्यापित माता पिता का संतान सम्बन्धी मूल शपथ पत्र,
  • 2.) संस्था प्रधान का अनुशंषा पत्र / स्वयंपाठी विद्यार्थी हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र,
  • 3.) परिवार राशन कार्ड की फोटोप्रति, (राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित )
  • 4.) बैंक पासबुक की फोटोप्रति अथवा खाते के चैक की प्रमाणित फोटोप्रति जिसमे बैंक सम्बन्धी सभी विवरण ( A/C No. IFSC code, Branch code or Bank Phone no.) स्पष्ट हो,
  • 5.) आधार कार्ड / पहचान प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटोप्रति,
  • 6.) बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटोप्रति|

एकल / द्विपुत्री योग्यता योजना 2021 आवेदन पत्र pdf

Official Website
जाने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2021
जाने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021
ऑफिसियल वेबसाइट
 अपने परिवार दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि भारत में अभी भी बहुत सारे परिवार हैं जो भारतीय गवर्नमेंट द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में पता नहीं है| जिस कारण बहुत सारे परिवार ऐसी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं|
Important Links
Online Form Apply Here
Download Official Notification
Check Latest Scholarship Form 2021
Official Website 

राजस्थान सरकार की विभिन्न स्कॉलरशिप योजना 2021

S.N Scholar Ship Name
1 राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2021
2 राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना 2021
3 राजस्थान उत्तर छात्रवृति योजना 2021
4 राजस्थान पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2021
5 राजस्थान रोडवेज बसों में निशुल्क सफर योजना 2021
6 राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2021
7 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2021
8 राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना 2021
9 राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना 2021
10 राजस्थान मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना 2021
11 इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना 2021
12 राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2021
13 मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना 2021
14 राजस्थान आपकी बेटी योजना 2021
15 राजस्थान  एकल द्वि पुत्री योजना 2021
16 राजस्थान एकल पुत्री योजना 2021
17 लाड़ली लक्ष्मी योजना राजस्थान 2021
18 राजस्थान  विद्या संबल योजना 2021
19 राजस्थान छात्रगृह किराया योजना 2021
20 फ्री आरएससीआईटी कोर्स योजना 2021
21 Rajasthan Agriculture Scholarship योजना 2021
22 Rajasthan Free Govt Hostel Yojana 2021
23 राजस्थान मूक बधिर एवं नेत्रहीन बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार योजना 2021
24 राजस्थान शारीरिक अक्षमता युक्त बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार योजना 2021
25 राजस्थान विदेश में स्नातक स्तर की शिक्षा सुविधा योजना 2021

Leave a Comment