Bpl Card Kaise Banaye

इस आलेख में बीपीएल क्या है ?,Bpl Card Kaise Banaye , बीपीएल कार्ड के लिए आवेदनकर्ता द्वारा दिए जाने वाले दस्तावेज, बीपीएल परिवारों के लिए योजनाएं,बीपीएल परिवारों के लिए योजनाएं,बीपीएल कार्ड कोन बना सकता है?, बीपीएल कार्ड के फायदे,बीपीएल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन,bpl card kaise banaye bpl.samagra bpl.samagra.gov.inbhamashah card kaise banaye bpl card kaise banta hai बीपीएलकार्ड कैसे बनवाएं bpl card ke fayde in hindi bpl card kaise banwaye bpl.samagra.gov.in mp आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |

बीपीएल क्या है ?:-

BPL से तात्पर्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले परिवारों से है | इन्ही परिवारों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सरकार इन्हे कुछ बुनियादी चीजों का सहारा देती है | जिस से वह लोग अपना और अपने परिवार का आसानी से पालन पोषण कर सके | सरकार द्वारा इन लोगों को कुछ मुख्य वस्तुएं दी जाती है | जैसे खाना,मकान की सुरक्षा, जमीन, ग्राहक सेवा, शिक्षा आदि |
बीपीएल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन
बीपीएल कार्ड के लिए आवेदनकर्ता(Bpl Card Kaise Banaye) द्वारा दिए जाने वाले दस्तावेज:-

1)आय प्रमाण पत्र
2.)आधार कार्ड
3.)राशन कार्ड
4.)नागरिकता का प्रमाण पत्र
5.)फोटो
6.)भामाशाह कार्ड

बीपीएल परिवारों के लिए योजनाएं:-

1.)अन्नपूर्णा योजना राशन खाद्य सुरक्षा कानून
2.)सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
3.)छात्रवृत्ति योजनाएं
4.)राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना
5.)आम आदमी बीमा योजना
6.)मुख्यमंत्री विवाह योजना

यह भी जाने :-

1.)प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

2.)प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना

3.)प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

बीपीएल कार्ड कोन बना सकता है?:-

1.)सालाना आय:- बीपीएल कार्ड का लाभ केवल वे ही व्यक्ति ले सकते हैं | जिनकी सालाना आय मात्र 20,000 या उस से कम होती है |
2.)52 में 17 अंक :- सरकार लोगों को कुछ अंकों के द्वारा मापने का काम करती है | जिससे यह ज्ञात होता है | कि व्यक्ति आर्थिक रूप से कितना मजबूत है | व अगर किसी परिवार को 52 अंकों में 17 या उस से कम अंक होते हैं | उन्हें ही बीपीएल कार्ड दिया जायेगा |

बीपीएल कार्ड के फायदे:-

1) बीपीएल कार्ड धारको को 3 से 4 रूपए की एक किलो की दर से हर महीने सरकार द्वारा चावल मोहिया करवाया जाता है |
2) बीपीएल कार्ड धारको अनाज भी बीपीएल कार्ड धारकों को 2रूपए किलों के हिसाब से दिया जाता है |
3) चूल्हा जलाने के लिए सरकार इन लोगों को कैरोसिन तेल भी प्रदान करती है |
4) बीपीएल कार्ड धारको को बहुत ही कम दाम पर दाल और नमक भी दिया जाता है |
5)अगर कोई बीपीएल धारक किसी भी तरह की बिमारी से पीड़ित होता है | तो वह अपने कार्ड की सहायता से किसी भी सरकारी हस्पताल में कम पैसों में इलाज करवा सकता है |
6) बीपीएल धारक किसी भी सरकारी बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है | जिसे वह अपने किसी भी निजी काम में उपयोग करने योग्य होता है | सरकार द्वारा बैंकों को यह निर्देश दिए गए हैं | कि वह सामान्य ब्याज दर से कम ब्याज दर पर बीपीएल कार्ड धारकों को लोन देगी |
7) सरकार ने इन परिवारों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए सरकारी शिक्षा संस्थानों में फीस में भी बहुत राहत दी हुई है |

बीपीएल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन:-
1.)बीपीएल कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए हमें सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।http://bpl.samagra.gov.in/
2.)ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद बीपीएल परिवार रजिस्टर्ड नामक कॉलम में जाकर रजिस्टर्ड करना होगा।
3.)फिर यहां पर हमें डिस्टिक, लोकल बॉडी, ग्राम पंचायत पंचायत, बीपीएल कार्ड टाइप आदि को सही से भरना होगा फिर सबमिट करना होगा।
4.)इस प्रकार हम बीपीएल कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी जाने :-

1.)राजस्थान छात्रगृह किराया योजना

2.)राजस्थान ई-सखी योजना

3.)राजस्थान साइकिल वितरण योजन

ऑफिसियल site

Leave a Comment