इस आलेख में दिल्ली हायर एजुकेशन लोन गारंटी स्कॉलरशिप योजना,आवश्यक दस्तावेज,पात्रता,मुख्य विशेषताएं,दिल्ली हायर एजुकेशन लोन गारंटी स्कॉलरशिप योजनाonline आवेदन,Delhi Scholarship Scheme Chatrvrithi Yojana दिल्ली हायर एजुकेशन लोन गारंटी स्कॉलरशिप योजना में दी जाने वाली छात्रवृत्ति ,Delhi Scholarship Scheme Chatrvrithi Yojana आदि के बारे में विस्तार से बताय गया है |
दिल्ली हायर एजुकेशन लोन गारंटी स्कॉलरशिप योजना:-
दिल्ली हायर एजुकेशन लोन गारंटी स्कॉलरशिप स्कीम 2019 का उद्देश्य, पढ़ाई में अच्छे बच्चों को आगे लेकर आना है। कई बार माता-पिता अपने बच्चों को लड़की के लिए बैंकों से लोन लेते हैं।लोन लेने के लिए उन्हें बैंक के कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। कई बार इतनी मेहनत के बावजूद भी, बैंक गारंटी ना होने पर लोन नहीं देता है। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मेधावी छात्रों के लिए इस योजना को शुरू किया है।वे छात्र जिनकी पारिवारिक आय 1 लाख रूपए सालाना से कम है, उन्हें 100% ट्यूशन फीस का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही वह छात्र जिनकी पारिवारिक आय ढाई लाख सालाना तक है उन्हें 50% और वह छात्र जिनकी पारिवारिक आय 6 लाख रूपए तक है उन्हें 25% ट्यूशन फीस का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। इस योजना मैं किसानों के बच्चों को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत, गरीब छात्रों को वित्तीय सहायता मिलेगी और उन्हें अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने का एक मौका मिलेगा | छात्र Merit-cum-Means Income Linked Financial Assistance Scheme के शैक्षणिक वर्ष 2019 -20 के लिए 18 दिसंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं |
Delhi Scholarship Scheme Chatrvrithi Yojana आवश्यक दस्तावेज:-
1.)आधार कार्ड
2.)निवास प्रमाण-पत्र
3.)आय प्रमाण-पत्र
4.)स्कूल की अंतिम एग्जामिनेशन मार्क्स शीट
5.)कॉलेज फीबुक की कॉपी
Delhi Scholarship Scheme Chatrvrithi Yojana पात्रता:-
1.)दिल्ली छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए सामान्य वर्ग के छात्र को 60% अंक लाना जरूरी है।
पढ़ाई पूरी होने के बाद छात्र को 15 सालों के भीतर आसान किस्तों में इस लोन को चुकाना होगा।
2.)आवेदनकर्ता दिल्ली का होना आवश्यक है।
3.)10वीं या 12वीं पास की मार्कशीट होना भी आवश्यक है।
4.)इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपए तक का लोन पढ़ाई के लिए मिलेगा।
5.)आवेदन केवल ऑनलाइन लिए जाएंगे।
6.)आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
7.)छात्र का दसवीं/ 12वीं पास होना जरूरी है।
8.)इस योजना के अंतर्गत लोन के लिए गारंटी दिल्ली सरकार देगी।
9.)उसकी पारिवारिक आय 6 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- यह भी पढ़े :-
1.)जय भीम प्रतिभा विकास योजना दिल्ली - 2.)दिल्ली रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- 3.)विकलांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
मुख्य विशेषताएं:-
1.)मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना दिल्ली (CM Scholarship Scheme) में सरकार राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बिना ब्याज का शिक्षा लोन देने की भी योजना बना रही है।
2.)सभी छात्र,छात्राओं को सीबीएसई की परीक्षा के लिए 1500 रूपये देने पड़ते थे जो अबउन्हें नहीं देने होंगे। यह राशि अब दिल्ली सरकार द्वारा दी जाएगी।
3.)गरीब श्रेणी के बच्चो जिनकी पारिवारिक आय 1 लाख या इससे कम है। उन्हे 100 प्रतिशत राशि स्कॉलरशिप के रूप में वापस दी जाएगी।
4.)गरीब परिवार के लोग जिनके बच्चे अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं अब आसानी से अपनी इंजीनियर, मेडिकल, ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर पाएंगे।
5.)प्रारम्भिक घोषणा के अनुसार छात्र/ छात्राओं को इसमें लोन भी मिलेगा जिससे उनके परिवारों पर उनकी पढ़ाई का आर्थिक दबाव कम होगा।
6.) बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाएं किसी भी तरह के शिक्षा के ऋण पर ब्याज लगाती हैं। यदि लाभार्थी इस योजना के लिए आवेदन करता हैं तो उसे इस पर लगने वाले ब्याज के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस योजना में शून्य प्रतिशत के ब्याज के साथ ऋण दिया जाएगा।
दिल्ली हायर एजुकेशन लोन गारंटी स्कॉलरशिप योजना में दी जाने वाली छात्रवृत्ति:-
1.)पारिवारिक की वार्षिक आर्थिक आय दी जाने वाली छात्रवृत्ति का प्रतिशत
2.)एक लाख रूपये से कम छात्र को शत प्रतिशत छात्रवृत्ति
3.)एक लाख से 2.5 लाख के मध्य छात्रों को 50% छात्रवृत्ति
4.)2.5 लाख से 6 लाख तक छात्र को 30% तक की छात्रवृत्ति
दिल्ली हायर एजुकेशन लोन गारंटी स्कॉलरशिप योजनाonline आवेदन :-
1.)आवेदनकर्ता को सर्वप्रथम ऋण गारंटी योजना (loan guarantee scheme) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
2.) अब हमे “Apply for Student Loan under Higher Education in Delhi” लिंक पर क्लिक करना होगा |
3.)अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसके कॉलम में service लिखा हुआ होगा उस पर क्लिक करें।
4.)पंजीकरण करने के लिए यहां “Merit-cum-Means Income Linked Financial Assistance Scheme of Delhi Higher Education Aid Trust” पर जाएं |
4.)इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए “User Id” और “Password” का इस्तेमाल कर Login कर सकता है | हालांकि, नए उम्मीदवार अपना Aadhaar Card Number या Voter id card number सहित अपने विवरण दर्ज करके पंजीकरण कर सकते हैं |
- यह भी पढ़े :-
1.)राजस्थान छात्रगृह किराया योजना - 2.)राजस्थान भामाशाह पशुधन बीमा योजना
- 3.)राजस्थान ई-सखी योजना
- 4.)राजस्थान साइकिल वितरण योजन
ऑफिसियल वेबसाइट |