वोटर कार्ड बनवाने के लिए जरूरी कागजात, वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन, वोटर ID कार्ड के लाभ, Offline VOTER ID कैसे बनाये , वोटर आईडी कैसे बनाये , voter id card kitne din me banta hai, voter id ke liye documents, voter id banane ke liye,voter id card sudhar, voter id download,mobile se voter id kaise banaye,voter id card banane ke liye kya chahiye,Voter ID Card ऑनलाइन कैसे बनवायें?, how to apply for voter id card,Voter ID Card Kiase Banaye
हर काम के लिए जैसे आधार कार्ड जरूरी है| वैसे ही वोटर ID कार्ड का होना भी बहुत जरूरी है |किसी भी सरकारी या गैर सरकारी काम के लिए वोटर ID कार्ड का होना बहुत जरूरी है हम जहां पर भी किसी भी चीज के लिए फॉर्म भरते हैं वहां पर हमारे से वोटर ID कार्ड मांगा जाता है जैसे ही कोई व्यक्ति 18 साल से ऊपर हो जाता है| आप भारत के निवासी है और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है फिरभी आपका voter id अभी तक नही बना है तो आपको अपना voter id जरूर बनवाना चाहिए। क्योंकि इसकी मदद से आप election में vote दे पाएंगे और सभी सरकारी सेवाओ के लाभ ले पाएंगे। वोटर आईडी कैसे बनाये
वोटर कार्ड बनवाने के लिए जरूरी कागजात :-
1.) परमानेंट एड्रेस प्रूफ
2.) नई वोटर ID कार्ड बनाने के लिए व्यक्ति की उमर 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
3.) व्यक्ति के पास दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए
4.) राशन कार्ड की कॉपी या ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड होना चाहिए
5.) सभी व्यक्ति नई वोटर ID कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है
6.) पासपोर्ट साइज फ़ोटो
7.) निवास प्रमाण पत्र
वोटर ID कार्ड के लाभ:-
1.)किसी भी सरकारी फॉर्म को भरते समय भी वोटर कार्ड मांगा जाता है
2.)लाइसेंस बनवाने के लिए भी वोटर कार्ड काम आता है
3.)यहां किसी भी एड्रेस प्रूफ को देने के लिए वोटर कार्ड का बहुत ही लाभ होता है
4.)हम यह बोल सकते हैं कि हर जगह ही वोटर कार्ड जरूरी है
वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन:-
1.)वोटर कार्ड बनाने के लिए यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करें
2.)वेबसाइट खोलने के बाद आपको नए वोटर आईडी कार्ड के लिए फॉर्म दिखाई देगा
3.)इस फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी जैसे कि नाम ,पता, आधार कार्ड नंबर ,फोटो ,साइन भरिए|
4.)इसके बाद इसमें अपनी फोटो अपलोड करिए
5.)फिर अपना राज्य निर्वाचन क्षेत्र चुनिए
6.)सारी जानकारी भर देने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करिए
7.)इसके बाद आप समझ लीजिए आपका फॉर्म भर चुका है
8.)इसका प्रिंट आउट निकाल कर दिया आप अपने पास संभाल कर रख सकते हैं
Offline VOTER ID कैसे बनाये :-
Offline Voter id बनवाना बहुत ही आसान है उसके लिए आपको निम्न steps follow करने होते है।
1.)सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए दस्तावेजो की प्रतिलिपि लेकर अपने वार्ड के सभी कार्य करने वाले शिक्षक से सम्पर्क करना होता है।
2.)जिसके पश्चात शिक्षक द्वारा Voter id बनाने के लिए किया जाने वाला एक आवेदन फॉर्म आपको दिया जाता है।
3.)उस आवेदन को भरकर सभी दस्तावेजो की प्रतिलिपि को Attach करके शिक्षक को देना होता हैं।
4.)उसके पश्चात शिक्षक आपके दस्तावेज और आवेदन फॉर्म को Process कर देता है और निर्वाचन आयोग के द्वारा आपका Voter id बनाया जाता है और पोस्ट के माध्यम से आपके घर भेज दिया जाता है।
5.)इस तरह ऊपर के steps follow करके आप आसानी से Offline Voter ID बनवा सकते है।
6.)यदि आप कही बाहर है और अपने गावँ या शहर के वार्ड नके शिक्षक से संपर्क नही कर सकते तो ऐसी स्तिथि में आप Online Voter id बना सकते है।
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखें |