IMPS Full Form In Hindi

IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करते है, IMPS क्या है , यह कैसे काम करता हैं, IMPS Kya Hai in Hindi , IMPS Full Form In Hindi , What is IMPS in Hindi, How to transfer funds using IMPS in Hindi, imps kya hota hai , what is imps fund transfer , what is imps and neft in hindi , online fund transfer

IMPS का अर्थ भारतीय बैंकिंग प्रणाली में इमीडियेट पेमेंट सर्विस  (तत्काल भुगतान सेवा) है। यह देश के शीर्ष बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा उपलब्ध करायी गयी पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा है। इस सुविधा के तहत उपभोक्ता नगण्य शुल्क पर लगभग 2 लाख रूपये प्रतिदिन तक ट्रांसफर कर सकते हैं |

IMPS 24 X 7 Service:- IMPS सेवा हफ्ते के सातों दिन और चौबीसों घंटे (24*7) उपलब्ध है, यह सेवा राजकीय अवकाश वाले दिनों में भी उपयोग की जा सकती है |  उपभोक्ता इस सेवा का लाभ इंटरनेट बैंकिंग और अपने मोबाइल फ़ोन बैंकिंग दोनों से उठा सकते हैं | दोनों विकल्पों को नीचे पूरा विस्तार से समझाया गया है |

बेनेफिसिएरी कैसे एड करें (Beneficiary Kaiser Add Karen):-

दोनों ही विकल्पों का उपयोग करने से पहले आपको सिर्फ पहली बार लाभार्थी (बेनेफिसिएरी) को जोड़ना होगा | बेनेफिसिएरी जोड़ने के लिए आपको बेनेफिसिएरी के खाता संख्या, खाते का प्रकार, आईएफएससी कोड, नाम तथा मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी |

IMPS से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ( IMPS Se Paise Bhejne Ka Tarika) :- 

नेट बैंकिंग से बेनेफिसिएरी कैसे एड करें:- नेट बैंकिंग से बेनेफिसिएरी जोड़ने के लिए आप को अपने बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल पर अपने खाते में  लॉगिन करना होगा, लॉगिन के पश्चात् add an IMPS beneficiary  पर जा कर बेनेफिसिएरी का विवरण दर्ज करना होगा | इस प्रक्रिया के बाद बेनेफिसिएरी एड हो जाएगा और आप अपनी सुविधानुसार कभी भी IMPS से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |

नेट बैंकिंग से IMPS ट्रांसफर करें ( Net Banking IMPS Transfer):- नेट बैंकिंग से IMPS ट्रांसफर के लिए फंड ट्रांसफर पर जाएँ | यहां पर पहले से जोड़े हुए बेनेफिसिएरी का चुनाव करें |  इसके बाद भुगतान रकम एवं रिमार्क (वैकल्पिक) दर्ज करने के बाद कन्फर्म पर क्लिक करें | इसके बाद उपभोक्ता को भुगतान को सत्यापित करना होगा जो कि आम तौर पर रजिस्टर्ड नंबर पर भेजे गए OTP दर्ज कर के किया जाता है | भुगतान का सत्यापन करने पर आपका ट्रांसफर IMPS द्वारा पूर्ण हो जाएगा | | भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपका बैंक आपको मैसेज द्वारा पुष्टि करण कर देगा | पुष्टि करण मैसेज में भुगतान (लेन – देन ) क्रमांक भी लिखा होगा जिसका उपयोग भुगतान रद्द होने अथवा कोई विवाद होने की स्तिथि में किया जाता है |

MMID (Mobile Money Identification Number) के द्वारा:-मोबाइल बैंकिंग एप्प में भी नेट बैंकिंग की तरह बेनेफिसिएरी एड कर सकते हैं |मोबाइल फ़ोन से IMPS ट्रांसफर करने के लिए अपने बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऍप में लॉगिन करें Send Money  / Fund Transfer टैब पर क्लिक करें और IMPS विकल्प पर जाएं; बेनेफिसिएरी का मोबाइल नंबर, राशि और बेनेफिसिएरी का  Mobile Money Identifier (MMID) दर्ज करें। इसके बाद मोबाइल पिन (MPIN) दर्ज कर के भुगतान को प्रमाणित करें, एक बार जब आप अपना मोबाइल पिन सत्यापित कर लेते हैं, तो आपके द्वारा दर्ज की गयी धनराशि ट्रांसफर हो जाएगी और फिर बैंक आपको भुगतान का उल्लेख करते हुए एक पुष्टि-करण संदेश भेजेगा, जिसमें भुगतान संख्या लिखी होगी जिसका उपयोग आप उस लेन-देन से संबंधित प्रश्नों और शिकायतों के लिए प्रतिक्रिया देते समय कर सकते हैं |

Leave a Comment