KVPY Online application 2021 : किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन

KVPY Online application 2021 : इस आलेख में किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना, KVPY Online application किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की पात्रता,किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में लगने वाले दस्तावेज,किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के लाभ,KVPY Online applicationकिशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में चयन प्रक्रिया,किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना :-

इस योजना के अंतर्गत मूलभूत विज्ञान के क्षेत्रों में शिक्षावृत्ति को बढ़ावा दिया जाता है| किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के द्वारा किया जाता है| इस योजना के द्वारा विज्ञान में अनुसंधान की दिशा में करियर जारी रखने के इच्छुक, असाधारण रूप से अभिप्रेरित विद्यार्थियों को आकर्षित किया जाता है|

इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसंधान के लिए आवश्यक प्रतिभा और अभिवृत्ति वाले विद्यार्थियों की पहचान करना और उनकी सहायता करना है|विज्ञान में रूचि रखने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए लिए भारत सरकार द्वारा किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जाता है| के. वी. पी. वाई. शिक्षावृत्ति के लिए विज्ञापन सामान्य रूप से प्रौद्योगिकी दिवस (मई 11) एवं जुलाई के दूसरे रविवार को प्रकाशित किया जाता है।इस योजना का आरम्भ वर्ष 1999 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा की गई थी| इसके द्वारा चयनित छात्रों को पूर्व-पीएचडी स्तरों तक छात्रवृति एवं आकस्मिक अनुदान प्रदान किया जाता है।

KVPY Online application

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की पात्रता :-

1.)दसवीं (10वीं) में गणित और विज्ञान में 75% अंक (एसटी / एससी / पीडब्लूडी के लिए 65% अंक) प्राप्त करने के बाद 11 वीं में प्रवेश लेने छात्र इस योजना के पात्र है|
2.)फेलोशिप प्राप्त करने के लिए छात्रों को 12 वीं में विज्ञान विषय में 60% अंक (एसटी / एससी / पीडब्लूडी के लिए 50% अंक) प्राप्त करना अनिवार्य है|
3.)अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में पहले साल में बीएससी / बीएस / बी मैथ / बी स्टेट / एमएस / इंटीग्रेटेड एमएससी में प्रवेश प्राप्त किया हो|
4.)वह छात्र जो आईजीसीएसई परीक्षा देने वाले हैं, वह भी इस योजना के लिए योग्य माने जायेंगे इन्हें कम से कम 75% अंक (एसटी / एससी / पीडब्लूडी के लिए 65% अंक) प्राप्त करना अनिवार्य है|

Kishore वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में लगने वाले दस्तावेज:-

1.)आवासीय प्रमाण पत्र
2.)10 वीं, 11 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची
3.)जाति प्रमाण पत्र
4.)पासपोर्ट साइज़ फोटो
5.)आधार कार्ड

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के लाभ:-

1.)“किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना” (के. वी. पी. वाई.) की शुरुआत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा 1999 में की गई थी।

2.)इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान एवं अभिप्रेरित विद्यार्थियों की खोज कर उन्हें मूलभूत विज्ञान में अनुसंधान में करियर बनाने लिए प्रोत्साहित करना है।

3.)यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को अध्धयन में उनकी प्रतिभा को पहचानने में मदद करता है एवं देश की सर्वश्रेष्ठ योग्यता को शोध और विकास के लिए तैयार करता है।

4.)चयनित के. वी. पी. वाई. अध्येता को पूर्व-पीएचडी स्तरों तक छात्रवृति एवं आकस्मिक अनुदान प्रदान किया जाता है ।

5.)इसके अतिरिक्त, के. वी. पी. वाई. अध्येताओं के लिए देश के प्रतिष्ठित शोध एवं शैक्षणिक संस्थानों में ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन किया जाता है।

6.)विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जो भारत सरकार की एक मुख्य संस्था है, ने के. वी. पी. वाई. कार्यक्रम के आयोजन एवं कार्यान्वयन की सभी जिम्मेदारियाँ भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को प्रदान की है।

7.)इस योजना के कार्यान्वयन की देख-रेख के लिए एक प्रबंधन समिति एवं एक राष्ट्रीय सलाहकार समिति (NAC) स्थापित की गयी है ।

8.)के. वी. पी. वाई. कार्यक्रम के दिन-प्रतिदिन एवं शैक्षणिक पहलुओं को एक मूल समिति संचालित करती है|

ऑनलाइन आवेदन के पोर्टल की प्रारम्भ तिथि :        11 जुलाई 2019 शाम 5 बजे
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :                       31 अगस्त 2019, शाम 5 बजे तक
शुल्क भुगतान के लिए अंतिम तिथि :                        31 अगस्त 2019, शाम 5 बजे तक
परीक्षा तिथि :                                                           4 नवंबर 2019

ये भी पढ़े :-

1.)Varisth Nagrik Tirth Yatra 2019 

2.)मुख्यमंत्री आवास योजना 2019

3.)श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में चयन प्रक्रिया :-

1.)एपटीट्यूट टेस्ट :- इस योजना के तहत फेलोशिप प्राप्त करने के लिए सभी आवेदकों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण हैं, कि उन्हें एपटीट्यूट टेस्ट को कम से कम पासिंग अंक के साथ क्लियर करना होगा|

2.)चयन :- उम्मीदवारों के एपटीट्यूट टेस्ट में प्राप्त किये गये अंक के आधार पर उनका चयन किया जायेगा. एक बार उम्मीदवारों द्वारा लिखित परीक्षा में पर्याप्त अंक ले आने के बाद उन्हें इंटरव्यू देना होगा|

3.)इंटरव्यू :- उम्मीदवारों को इस योजना में फेलोशिप प्राप्त करने के लिए एवं रिसर्च में करियर बनाने के लिए इस इंटरव्यू चरण को पार करना होगा. यही इस योजना में चयन प्रक्रिया का आखिरी चरण हैं|

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन :-

1.)किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में भाग लेने के लिए आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|http://kvpy.iisc.ernet.in/main/index_h.htm
2.)अब आपके सामने कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के लिए फार्म खुलेगा
3.)अब आप click here for registration क्लिक करें|
4.)kvpy form भरें|
5.)दोस्तों इस प्रकार से आपका किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा|

ये भी पढ़ें:-

1.) देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2019

2.) राजस्थान समाज कल्याण छात्रवृत्ति फॉर्म 2019

3.)गार्गी पुरस्कार योजना

4.)फ्री लैपटॉप योजना राजस्थान 2019

Leave a Comment