इस आलेख में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना,Mukhyamantri Yuva Engineer Contractor Yojana MP,मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना क्या है?,मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज,मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना के लिए योग्यता,मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर पंजीकरण आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना:-
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई है इस योजना Mukhyamantri Yuva Engineer Contractor Yojana MP का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त युवाओं को स्व रोजगारन्मुखी बनाना हैं. प्रदेश के अधोसंरचना विकास कार्यों में योगदान के लिए प्रदेश के युवा अभियंताओं को कॉन्ट्रैक्टर के रूप में क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना” तैयार की गई है. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए लोक निर्माण विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है.योजना में किसी भी संकाय के इंजीनियरिंग में डिग्री धारी 500 युवा अभियंता को 6 माह का प्रशिक्षण( इंटर्नशिप) दिया जाएगा. प्रारंभिक वर्षों में प्रायोगिक तौर पर 500 युवा अभियंता को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. आगामी वर्षों में लक्ष्य और उपलब्धि का पुनरावलोकन कर लक्ष्य प्रति वर्ष निर्धारित किया जाएगा.प्रशिक्षण की छह माह की अवधि को तीन भागों में विभाजित किया गया है. इसमें दो महीने एकेडमी ट्रेनिंग दी जाएगी. कार्यालय ज्ञान तथा विभाग के संबंध में जानकारी के लिए 1 माह और मैदानी प्रशिक्षण 3 माह का होगा. प्रशिक्षक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है.आवेदक डिग्री करने के 3 वर्ष के अंदर ही आवेदन कर सकता है. आवेदकों की संख्या अधिक होने पर प्रशिक्षण लॉटरी द्वारा किया जा सकेगा.
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना क्या है?:-
1.)प्रदेश के अधोसंरचना विकास कार्यों में योगदान के लिये प्रदेश के युवा अभियंताओं को कान्ट्रेक्टर के रूप में क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर-कांट्रेक्टर योजना” तैयार की गई है।
2.) मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की 16 जनवरी, 2013 को युवा पंचायत में की गई 3.)घोषणा के अनुपालन में 14 अगस्त 2013 को मंत्रि-परिषद् ने योजना को मंजूरी दी।
4.)योजना के क्रियान्वयन के लिये लोक निर्माण विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।
5.) योजना में किसी भी संकाय के इंजीनियरिंग में डिग्रीधारी 500 युवा अभियंता को 6 माह का प्रशिक्षण (इन्टर्नशिप) दिया जायेगा।
6.) प्रारंभिक वर्ष में प्रायोगिक तौर पर 500 युवा अभियंता को प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया है।
7.)आगामी वर्षों में लक्ष्य और उपलब्धि का पुनरावलोकन कर लक्ष्य प्रतिवर्ष निर्धारित किया जायेगा।
8.)प्रशिक्षण की छह माह की अवधि को तीन भाग में विभाजित किया गया है।
इसमें दो माह एकेडेमिक ट्रेनिंग दी जायेगी।
9.)कार्यालयीन ज्ञान तथा विभाग के संबंध में जानकारी के लिये एक माह और मैदानी प्रशिक्षण तीन माह का होगा।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
1.)पैन कार्ड की कॉपी
2.)TIN सर्टिफिकेट की कॉपी
3.)पार्टनरशिप फर्म रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट/ पार्टनरशिप DD की कॉपी
4.)बिजली विभाग में अगर पंजीकरण किया है तो, बिजली बोर्ड का लाइसेंस की कॉपी
5.)कंपनी के रजिस्ट्रेशन की एक कॉपी
6.)10 रुपए का शपथ पत्र
7.)एम्ओए की कॉपी
यह भी जाने :-
जैविक खेती पोर्टल योजना
राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना के लिए योग्यता:-
1.)आवेदन करने वाला मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
2.)किसी भी इंजीनियर के पास डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
3.)पूर्व में परीक्षण ले चुके हुए आवेदक पुने आवेदन नहीं कर सकते।
4.)आवेदन करने वाले डिग्री करने के 3 वर्ष के अंदर ही आवेदन कर सकते हैं।
5.)यदि किसी कारणवश आवेदन करने वालों की संख्या अधिक हो जाए तो आवेदन करने वालों का चयन लॉटरी द्वारा किया जाएगा।
6.)आवेदनकर्ताओं को चयन में राज्य सरकार द्वारा जारी सेवा भर्ती नियमों में अनुसूचित जाति और जनजातियों एवं महिला वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षण कोटे का पूर्ण रुप से पालन करना होगा।
7.)परीक्षण अवधी केस में उम्मीदवार को ₹5000 प्रतिमाह रुपए दिया जाएगा।
8.)मैदानी प्रशिक्षण में भत्ते के तौर पर 2000 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर पंजीकरण:-
1.)इस योजना के लिए आपको इस http://www.mponline.gov.in/portal वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
2.)लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा वहां पर क्लिक कीजिए।
3.)फॉर्म को भरने के बाद आपको 500 फीस देनी होगी।
4.)फीस जमा होने के बाद आपको आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा।
5.)आपने जो भी दस्तावेज बनाए हैं उन्हें अपलोड कर दीजिए।
6.)इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए।
7.)सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आप इसका प्रिंट आउट ले लीजिए।