Traffic Rules in Hindi , New Traffic Rules , Traffic Rules in Hindi Pdf , ट्रैफिक रूल्स , New Traffic Rules in India 2021Hindi , Traffic Symbols in Hindi , New Traffic Rules in India 2021 in Hindi , Indian Traffic Rules in Hindi , Traffic Rules Hindi , New Traffic Rules in Hindi
New Traffic Rules in Hindi :- 1 सितंबर में देशभर में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है। सड़क हादसों को कम से कम करने के मकसद से केंद्र सरकार ने 30 साल पुराने मोटर व्हीकल कानून बदलते हुए उसे काफी सख्त बना दिया है। नए कानूनों के तहत किसी भी तरह के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ना केवल वाहन चालकों को तगड़ा जुर्माना भरना पड़ेगा, बल्कि इसमें उनके लिए कड़ी सजा का प्रावधान भी किया गया है।भारत में यातायात नियम (Traffic rules) तोड़ने पर वाहन चालकों को तगड़ा जुर्माना चुकाना होगा। भारत सरकार ने पूर्व की तुलना में जुर्माना कई गुना बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं, कौनसा नियम तोड़ने पर कितना भरना होगा जुर्माना.
ये हैं नए (Motor Vehicle Act) ट्रैफिक नियम
- 1.) बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने पर 500 से 1500 रुपये का जुर्माना, पहले ये 100 से 300 रुपये था.
- 2.) दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर जो जुर्माना पहले 100 रुपये था अब वो 500 रुपये हो गया है
- 3.) पॉल्यूशन सर्टिफ़िकेट न होने पर पहले 100 रुपये भरने पड़ते थे अब 500 रुपये देने होंगे
- 4.) बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते पाए जाने पर अब 500 की जगह 5000 रुपये देने होंगे
- 5.) ख़तरनाक ड्राइविंग करने पर अब एक हज़ार की बजाए 5 हज़ार रुपये देने होंगे
- 6.) ड्राइविंग के दौरान फ़ोन पर बात करने पर 1 हज़ार की जगह 5 हज़ार रुपये तक भरने पड़ेंगे
- 7.) गलत दिशा में ड्राइविंग करने पर अब 1100 के बजाए 5 हज़ार रुपये तक देने होंगे
- 8.) रेड लाइट जंप करने पर पहले जो जुर्माना सिर्फ़ 100 रुपये था अब वो 10 हज़ार हो गया है
- 9.) सीट बेल्ट लगाए बिना गाड़ी चलाने पर अब 1 हज़ार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा.
- 10.) शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना अब 10 हज़ार हो गया है
- 11.) इमरजेंसी गाड़ियों जैसे एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियों को साइड न देने पर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना.
गाड़ी से संबंधित डॉक्यूमेंट डीजी लॉकर एप मैं भी रख सकते हैं