प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना 2021 :- केंद्र सरकार द्वारा श्रमयोगी मानधन योजना 2019 शुरू की जा रही है इस योजना की घोषणा बजट 2020-21 में की गई है यह योजना गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारियों के लिए आरंभ की जा रही है श्रमयोगी मानधन योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा सभी असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों को 3000 रुपए प्रति माह की पेंशन प्रदान कराई जाएगी इस आलेख प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना Pdf , Shramyogi Mandhan योजना , श्रम योगी मानधन योजना Pdf , Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana , pmsym yojana in hindi pdf , प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ , प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना 2021 , प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए दस्तावेज ,आदि जानकारी शेयर कर हु|
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ :-प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए है। इनमें घर में काम करने वाले, रेहड़ी लगाने वाले , दुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर,रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, किसान , मोची, धोबी, पत्थर तोड़ने वाले को शामिल किया गया है।इस योजना का लाभ केवल असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को ही मिलेगा लगभग 42 करोड़ कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा योजना का लाभ उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जिनका वेतन 15000 रुपए प्रतिमाह या इससे कम होगा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है इसके तहत असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को 3000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन प्रदान करवाई जाएगी कर्मचारियों की रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में यह राशि प्रदान करवाई जाएगी असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को इस योजना का बहुत लाभ मिलेगा इस योजना की घोषणा बजट 2020-21 में की गई है इस योजना का लाभ लेने के लिए अभी तक कोई भी आयु सीमा तय नहीं की गई है
हर माह कितने पैसे जमा करने होंगे:- आपकी जानकारी के लिए बता दें की योजना में दी जाने वाली प्रतिमाह राशि (प्रीमियम) व्यक्ति की उम्र पर निर्भर करता है| इसको विस्तार से समझने के लिए नीचे दिया गया चार्ट समझें :-
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए दस्तावेज:-
1.) आधार कार्ड
2.) सेविंग बैंक खाता
3.) उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
4.) आय 15 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
5.) आयकरदाता नहीं होना चाहिए
6.) पीएफ नहीं कटना चाहिए
7.) ईएसआईसी कटौती धारक नहीं होना चाहिए।
प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन | फॉर्म रजिस्ट्रेशन – PMSYM Apply Online
A.) कॉमन सर्विस सेण्टर जाकर आवेदन करने का तरीका (Apply Online through CSC):-
1.) सबसे पहले आपको नजदीकी csc सेण्टर को खोजना होगा , अभी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
2.) सेण्टर का एड्रेस पता चल जाने के बाद सेण्टर में जाएँ
3.) अपने साथ जरुरी दस्तावेज जैसे के आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की जानकारी आदि ले जाना न भूलें
4.) अधिकृत अधिकारी अब कुछ फीस लेकर आपके लिए आवेदन कर देगा | आवेदन नंबर लेना ना भूलें
B.) खुद ऐसे करें आवेदन (Apply Online for PMSYM yourself):-
1.) सबसे पहले इस पेज पर जाएँ OR https://maandhan.in/
2.) वेबसाइट खोलने के बाद आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना लिंक पर क्लिक करना है
3.) इसके बाद नीचे स्क्रोल करके “Click Here to Apply” लिंक पर क्लिक करें
4.) अब एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको सेल्फ एनरोलमेंट लिंक पर क्लिक करना है
5.) इसके बाद आप पंजीकरण कर सकते हैं
6.) आपके पास मोबाइल नंबर से लॉगिन करने की सुविधा होगी
7.) अपना मोबाइल नंबर डालकर प्रोसीड पर क्लिक करें उसके बाद आपको अपना ना ईमेल आईडी कैप्चा कोड भर कर जनरेट ओटीपी लिंक पर क्लिक करना है
8.) सही ओटीपी भरने के बाद प्रोसीड लिंक पर क्लिक करें
9.) अब आप लॉगिन कर जाओगे और डैशबोर्ड खुल जाएगा
10.) डैशबोर्ड पर आने के बाद आपको एनरोलमेंट लिंक पर जाना है और उसके बाद प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पर क्लिक करें
11.) अब अगले पेज में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा
12. मांगी गई सारी जानकारी सही से भर कर फॉर्म सबमिट कर दें और “सब्सक्राइबर आईडी” संभाल के रख लीजिए
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन |