Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Pension Scheme , Pmvvy 2021 प्रधानमंत्री वय वंदना योजना , What Is Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana , Benefits of Pmvvy , Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana in Hindi , Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Review
Pmvvy 2021:- स्वयं वंदना नाम बता भारतीय वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली पेंशन स्कीम है l इस योजना के तहत वरिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन विकल्प के तौर पर भुगतान के लिए दिया जाता है l स्कीम में 10 वर्ष के लिए एक निश्चित दर से गैरेंटी तौर पर पेंशन मिलती हैl इस स्कीम में व्यक्ति को मृत्यु उपरांत भी लाभ उसके परिवार को प्राप्त होगा लाभार्थी को नॉमिनी के रूप में खरीद कीमत वापस किया जाएगा आरंभिक तौर पर यह पॉलिसी कम समय के लिए उपलब्ध थी बाद में इसकी अवधि बढ़कर 31 मार्च 2021 कर दी गई हैl
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना लाभार्थी की पात्रता:-
1) स्कीम के तहत न्यूनतम आयु 60 वर्ष इससे अधिक आयु वर्ग के लोग इसमें निवेश कर सकते हैंl
2) अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है 60 या उससे अधिक आयु वाले योग्य माने जाएंगेl
3) एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख की धनराशि स्कीम में निवेश कर सकेगाl
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना कैसे करें आवेदन:- आवेदन करने के लिए एक फॉर्म भरना होगा उसी के साथ आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे फॉर्म ऑफ को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मिल जाएगाl
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना आवश्यक दस्तावेज का प्रस्तुतीकरण:-
1) पैन कार्ड की कॉपी
2) स्थान प्रमाण पत्र की कॉपी
3) पासबुक किस बैंक पर व्यक्ति को पेंशन प्राप्त हो रही हो l
खरीद मूल की गणना-
इस योजना के तहत एक मुस्त पैसा निवेश किया जाता है l आवेदक को भुगतान स्वरूप राशि मासिक ,तिमाही ,छमाही एवं वार्षिक रूप में विकल्प चुनकर भुगतान करना होता है वार्षिक पेंशन के लिए न्यूनतम खरीद कीमत 1,44,578 है हालांकि अधिकतम खरीद कीमत 14,45,783 रुपए है l संभवत मासिक पेंशन भुगतान की स्थिति में न्यूनतम खरीद1.5 रुपए वही अधिकतम खरीद 15 लाख रुपए होंगे
क्या प्रीमेच्योर विड्रोल संभव है-
इनमें प्रीमेच्योर विड्रोल अनुमति दी जाती है लेकिन कुछ विशेष स्थिति पर ही मिल सकती है यदि आवेदन की पत्नी या आवेदक स्वयं गंभीर बीमारी में ग्रसित होने की दशा में संभव है ऐसी स्थिति में खरीद दाम मात्र 98 प्रतिशत सरेंडर वैल्यू के रूप में भुगतान देना होगा
मूलभूत तथ्यों का रखें ध्यान-
1) पॉलिसी के 3 साल के अंतराल के बाद पीएमबीबीवाई पर लोन सुविधा प्राप्त हो सकेगी l
2) अधिकतम खरीद प्राइस 70 फ़ीसदी से अधिक नहीं हो सकती l
3) इस स्कीम के तहत सरकार को अन्य पेंशन स्कीम टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता |