इस आलेख में हम बात करे है अल्पसंख्यक पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति क्या हे ,, पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति 2021-22 फॉर्म , Purv Metric Chatravriti Yojna, पात्रता शर्ते,प्रारंभ की तिथि,आवश्यक दस्तावेज,छात्रवृत्ति दरें विवरण,pre matric scholarship 2021,scholarship registration,scholarship form,pre matric scholarship 2021 ,पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाPDF आदि की जानकारी दी हुई है |
अल्पसंख्यक पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति क्या है :-भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय Muslim , Christmas, sikh, buddhist,jain,parsi को पूर्व मैट्रिक स्कॉलरशिप दी जाती है। अल्पसंख्यक पूर्व मैट्रिक स्कॉलरशिप कक्षा 1 से 10 वीं तक छात्र छात्राओं को दी जाती हैं।
अल्पसंख्यक पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति पात्रता शर्ते:-
1. छात्र और छात्रा Muslim , Christmas, Sikh, Buddhist, Jain, Parsi वर्ग का ही हो।
2. छात्र-छात्रा राजकीय शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में कक्षा 6 से 10 वीं के नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्यनरत हो।
3. छात्र छात्रा के माता-पिता या उनके संरक्षक की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक ना हो।
4. यदि छात्र छात्रा पिछली कक्षा में अनुत्तीर्ण नहीं हो यदि वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाता है तो उसकी छात्रवृत्ति रोक दी जाती है किंतु यदि वह उसी कक्षा को आगामी वर्ष में उत्तीर्ण कर लेता है तो छात्रवृत्ति पुनः चालू कर दी जाएगी इसके लिए उसे पुनः आवेदन करना होगा।
5. राज्य सरकार के आदेश के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूलों के विद्यार्थी को राजस्थान की राज्य के विद्यार्थी के सम्मान यह छात्रवृत्ति देय है।
6.) छात्र छात्र जिन्होंने गत वर्ष की परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किया हो
7.) एक परिवार के अधिकतम 2 विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जाती है
8.) छात्र छात्र द्वारा सामान कक्षा एवं सत्र में अन्य किसी प्रकार की छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं की जा रही हो
ये भी पढ़े :-
1.)Varisth Nagrik Tirth Yatra 2021
2.)मुख्यमंत्री आवास योजना 2021
3.)श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान
अल्पसंख्यक पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति आवश्यक दस्तावेज:-
1.)छात्र छात्रा के माता-पिता का आय घोषणा पत्र
2.)छात्र छात्रा की गत वर्ष की परीक्षा की अंक तालिका
3.)जाति प्रमाण पत्र
4.)आधार कार्ड
5.)भामाशाह कार्ड
6.)विद्यार्थी स्वयं की बैंक पासबुक
7.) छात्र छात्रा photo
छात्रवृत्ति दरें विवरण:
अल्पसंख्यक पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है, यह जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे:-
1.) सबसे पहले आप स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट पर जाए, उसके बाद वहां पे New Registration बटन पे क्लिक करे और दिशानिर्देशों का पालन करके अपना रजिस्ट्रेशन करे।
2.) वहां पे New registration बटन पे क्लिक करते ही गाइडलाइन खुलेगी, उसके बाद आपको Continue बटन पे क्लिक करते ही एक ऐसा फॉर्म ओपन होगा, अब उस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही सही भरनी है।
3.) सबसे पहले State of Domicile विकल्प से अपना राज्य सिलेक्ट करे।
4.) उसके बाद Scholarship category सिलेक्ट करे। जैसे – Pre Matric
5.) अब Name of student विकल्प में अपना नाम दर्ज करे, Date of Birth विकल्प में अपनी जन्म तिथि दर्ज करे, उसी तरह Gender, Mobile number, Email id दर्ज करे।
6.) अब Identification Detail में अपना Aadhaar number उसके बाद Bank A/C Number दर्ज करे।
7. उसके बाद Captcha Code दर्ज करे, फिर चेक बॉक्स को टिक मार्क लगाए।
8. अब Register विकल्प पे क्लिक करे, Register विकल्प पे क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर Application ID और Password आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जायेगा, अब Continue बटन पे क्लिक करे।
9. अब आपको छात्रवृत्ति / स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट पर लॉगिन होना है|
ये भी पढ़े :-
1.)राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
2.)राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
3.)फ्री लैपटॉप योजना राजस्थान की पूरी जानकारी देखे
पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना Form Apply Here |
official site |