Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2021

Swarojrag Yojana 2021, swarojgar yojana ke liye apply kare, swarojgar yojana form, swarojgar yojana , shivraj rojgar yojana, swarojgar yojana online, swarojgar yojana form bhare, स्वरोजगार योजना , मुख्यमंत्री लोन योजना , स्वरोजगार योजना से लोन कैसे ले , मुख्यमंत्री योजना , स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन , लोन किसे मिलेगा ये किस प्रकार निर्णय होगा,मुख्यमंत्री लोन मेला , documents for swarojgar yojana, swarojgar yojana me kya kya pramanpatra,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए क्या पात्रता है,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना दस्तावेजों की सूची,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभ,mukhyamantri swarojgar yojana , मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना राजस्थान क्या है :- युवाओं को स्वयं के उद्योग-व्यवसाय शुरू करने में सहायता होगी और इसमें सूक्ष्म और लघु उद्योगों को चलाने के लिए बैंक से बिना गारंटी के रूपए उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया गया यह एक वित्तीय सहायता योजना है।इस योजना को 1 अगस्त 2014 को शुरू किया था तथा नवंबर 2019 को इसके नियमो में बदलाव किया गया जो की हमने इस पोस्ट में पूरे डिटेल्स में बताया हुआ हे ! इस योजना के तहत आप अपनी राज्य सरकार से मार्जिन मनी सहायता, ब्याज सब्सिडी , ऋण गारंटी इन सभी लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करेगा |इस योजना का मुख्य उद्देश्य collateral security की आवश्यकता के बिना राज्यों में उद्यमिता और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है जिससे कोई भी व्यक्ति पैसा लेकर अपना स्वम् का रोजगार स्थापित क्र सकता है जिससे वह अपना और अपने परिवार का जीवन यापन आसानी से कर सकता है ।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए क्या पात्रता है:-
1.)इस योजना का लाभ वही व्यक्ति ले सकता है, जो व्यक्ति मध्य प्रदेश स्थायी निवासी ही वह सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
2.)मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में जो आवेदन कर रहा है उस आवेदनकर्ता कम से कम 5 वीं क्लास पास किया हुआ होना चाहिए ।
3.)आवेदन कर्ता की आयु 18-45 वर्षों के मध्य होनी चाहिए।
4.)व्यक्ति या उसका परिवार पहले से इनकम टैक्स नहीं देता हो, और किसी उद्योग से सम्बंधित न हो !
5.)आवेदक किसी राष्ट्रीयकृत या निजी क्षेत्र के बैंकों द्वारा Defaulter घोषित नहीं किया गया होना चाहिए।
6.)आवेदक पहले से किसी राज्य में चलने वाली योजनाओं के तहत सहायता प्राप्त करने वाला नहीं होना चाहिए।
7.)यह योजना केवल उद्योग / सेवा कंपनी / व्यवसाय स्थापित करने के लिए उपलब्ध है |
इस योजना का लाभ व्यक्ति एक ही बार ले सकता हे !

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना दस्तावेजों की सूची:-
1.)आवेदक / अधिकृत व्यक्ति का फोटो
2.)परियोजना प्रतिवेदन
3.)मध्यप्रदेश का मूल निवासी / स्थानीय निवासी / अथवा मूल निवासी हेतु निर्धारित प्रपत्र पर 4.)स्वप्रमानीकरण
5.)आधार कार्ड
6.)शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र
7.)जन्मतिथि संबंधी प्रमाण-पत्र
8.)सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निशक्तजन संबंधी प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
9.)भूमि/भवन किराए पर लिया हो तो किरायानामा (यदि लागू हो तो)
10.)मशीनरी/उपकरण/साज-सज्जा हेतु वर्तमान दरों के कोटेशन(यदि लागू हो तो)
11.)जाति प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो)
12.)अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत क्रीमीलेयर की सीमा से अधिक होने की स्थिति में सक्षम 13.)अधिकारी द्वारा जारी किया आय प्रमाण-पत्र
14.)उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्राप्त किया हो तो प्रमाणपत्र संलग्न करें(यदि लागू हो तो)
15.)बीoपीoएलo राशन कार्ड की प्रतिलिपि (यदि लागू हो तो)
16.)आय सीमा के सम्बन्ध के स्वयं एवं परिवार का शपथ पत्र , और पिछले ३ वर्ष की आयकर का डिटेल्स, यदि इनकम टैक्स देते हो तो !

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभ:-
1.)इस योजना के अंतर्गत राज्य की युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक रोजगार के
अवसर प्राप्त होंगे।
2.)इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने 1 लाख से अधिक लोगो को रोजगार देने
की घोषणा की है।
3.)इस योजना में हर एक बेरोजगार व्यक्ति को 1 लाख तक का लोन दिया जायेगा।
रोजगार सृजन योजना जिसमे 25,000 युवाओ को रोजगार से जोड़ा जायेगा।
4.)इस योजना के दूवारा कोई भी व्यक्ति खुद का व्यापार शुरू करेगा तो वह दुसरो को
भी नौकरी दे सकेगा।
5.)इस योजना के अनुसार यह सहायता राज्य के बेरोजगार युवाओ के लिए है।

ये भी पढ़े :-

  1. राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना
  2. राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
  3. Berojgari Bhatta Form Rajasthan 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत वित्तीय सहायता:-
1.)इस योजना के तहत आप जो भी रोजगार चालू करना चाहते है उसकी अनुमानित लागत 50 हजार से 10 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए |
2.)सामान्य वर्ग को योजना के पुरे अमाउंट का १५ प्रतिसत भुगतान किया जायेगा ( अधिकतम १ लाख).
3.)गरीबी रेखा से निचे आने वाली , अनुसूचित जाती /जनजाति / OBC / महिला / निः शक्तजन को ३० प्रतिशत ( अधिकतम २ लाख ), रुपये की की सब्सिडी मिलेगी !
4.)भोपाल गैस कांड और घुमक्कड़ लोगो को अतिरिक्त छूट दी गयी हे !
5.)मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में परियोजना लागत पर ब्याज अनुदान 5 प्रतिशत की दर से दिया जायेगा, प्रति वर्ष (अधिकतम 25000 रुपये
6.)स्वरोजगार योजना के तहत आपको सात साल के लिए गारंटी शुल्क का भुगतान वर्तमान दर पर किया जाएगा।
7.)राज्य सरकार परियोजना लागत (50000) का 20% मार्जिन मनी के रूप में या अधिकतम 10000 रुपए एक मुस्त में प्रदान करेगा।

लोन किसे मिलेगा ये किस प्रकार निर्णय होगा:-
1.)सारे आवेदन ३० दिन अंदर चयन समिति को भेजे जायेंगे जिसमे हर विभाग के कार्यालय प्रमुख , बैंक के मैनेजर्स , योजना प्रभारी लोग इत्यादि समीक्षा करेंगे , ये समिति भोपाल में बैठेगी।
2.)उसके बाद बैंको को बताया जायेगा उस लोन के बारे में !
3.)उसके बाद जिला स्तर पर कलेक्टर , जिला पंचायत , जिला रोजगार अधिकारी और बाकि लोगो के साथ बैठक में निर्णय होगा की लोन पास होगा या नहीं !
4.)एक बार पास हो गया उसके बाद १५ के अंदर लोन आपको मिल जायेगा !

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन :-
अप्लाई करने के लिए :-  यहं क्लिक करे
1.)अपने सारे डिटेल डालिये जैसे नाम , पता , आधार कार्ड , आपका बिज़नेस प्लान इत्यादि फोटो के साथ !
फॉर्म को सबमिट कर दीजिये उसके बाद प्रिंटआउट लेकर इंतज़ार करिये!
2.)आपके आवेदन पत्रों की समीक्षा करने के बाद छटनी की जाएगी |
3.)आवेदकों को आवश्यक रूप से आवेदन पत्र के साथ प्रस्तावित परियोजना की सामान्य परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी |
4.)इसके बाद आवेदन पत्र को इस योजना के तहत निर्वाचित संबंधित विभाग की चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा |
5)अयोग्य आवेदन पत्र खारिज कर दिए जाएंगे |
6.)आवेदन की स्वीकृति के बाद 30 दिनों के भीतर ऋण वितरित किया जाएगा |
ये भी पढ़े :-

  1. Varisth Nagrik Tirth Yatra 2021
  2. मुख्यमंत्री आवास योजना 2021
  3. श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान
official site

Leave a Comment