UP Free Cycle Yojana 2021 : इस आलेख में यूपी फ्री साइकिल योजना,यूपी फ्री साइकिल योजना के लिए पात्रता,UP Free Cycle Yojana,यूपी फ्री साइकिल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज,यूपी फ्री साइकिल योजना लाभ,यूपी फ्री साइकिल योजना ऑनलाइन आवेदन, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं
यूपी फ्री साइकिल योजना : UP Free Cycle Yojana 2021 :–
उत्तर प्रदेश के नागरिकों को आर्थिक रुप से कमजोर श्रमिक मजदूरों के लिए यूपी फ्री साइकिल योजना का गठन किया है | इस योजना के अंतर्गत गरीब मजदूरों की साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी | जिन्हें अपने घर से कार्यस्थल तक जाने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है | वह अपने घर से कार्यस्थल तक पैदल ही अथवा किसी ऑटो से जाते हैं | ऐसी स्थिति में उन्हें धन और कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है | सरकार ऐसे मजदूरों के लिए यूपी फ्री साइकिल योजना का निर्माण किया है |
जिसके अंतर्गत मजदूरों को फ्री साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी | सरकार द्वारा इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के करीब श्रमिक मजदूरों को कार्य स्थल पर पहुंचने में होने वाली समस्याओं को दूर करना इसके साथ ही इंधन / धन आदि की बचत करना है |
यूपी फ्री साइकिल योजना के लिए पात्रता :-
1.)आवेदक उत्तर प्रदेश का रहने वाला होना चाहिए
2.)आवेदक 18 साल की उम्र से ऊपर होना चाहिए
3.) राज्य सरकार ने इस योजना के तहत श्रमिकों को अपने घर से कार्यस्थल पर जाने के लिए 4.)फ्री साइकिल की योजना प्रदान की है
5.)लाभार्थी को कम से कम ०६ महा के लिए पंजीकृत होना चाहिए।
6.)राज्य सरकार और केंद्र सरकार की किसी योजना में साइकिल उपलब्ध करने के किये 7.)पंजीकृत कार्यकर्ता इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें:-
यूपी फ्री साइकिल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
1.)सरकार की UP Free Cycle Yojana 2019 प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता के पास आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |
2.)योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता उत्तर प्रदेश का बोनाफाइड होना भी अनिवार्य है |
3.)पंजीकृत निर्माण श्रमिक द्वारा जमा किए गए अंशदान की रसीद की छायाप्रति |
4.)आपके पास आधार कार्ड या वोटर आई0डी0, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि होना अनिवार्य है |
5.)योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता के पास पंजीकृत निर्माण श्रमिक को बोर्ड द्वारा निर्गत पहचान प्रमाण-पत्र की सत्यापित फोटो-प्रति होना अनिवार्य है |
6.)इस आशय का शपथ-पत्र कि केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी योजना में उसे साइकिल का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है |
यूपी फ्री साइकिल योजना लाभ :-
1.)बोर्ड द्वारा साइकिल क्रय हेतु रु० 3000⁄– की धनराशि सब्सिडी के रूप में दी जाएगी। बाकी धनराशि लाभार्थी श्रमिक द्वारा स्वंय दी जाएगी।
2.)भविष्य में आवश्यकता पडने पर श्रमिक स्वयं उसका सत्यापन क्षेत्रीय कार्यालय से करवायेगा तथा ऐसा न करने का उससे वसूली की कार्यवाही अपनाई जाएगी एवं उसकी सदस्यता समाप्त करने पर विचार किया जाएगा।
यूपी फ्री साइकिल योजना ऑनलाइन आवेदन :-
1.)उत्तरप्रदेश साइकिल सहायता योजना के लिए यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करें|http://upbocw.in/StaticPages/cycle_plan.aspx
2.)वेबसाइट खोलने के बाद सायकल सहायता ऑनलाइन फॉर्म दिखाई देगा|
3.)इसको डाउनलोड करें डाउनलोड करने के बाद सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे|
4.)इसमें आप अपना आधार कार्ड नंबर फोटो इत्यादि लगाए|
5.)इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें|
6.)आपका फॉर्म भरा हुआ माना जाएगा|
7.)आप इसका प्रिंट आउट भी अपने पास संभाल कर रख सकते हैं|
ये भी पढ़ें :-
1.)सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना:-