UP Prakash hai to Vikas hai Yojana 2021 : इस आलेख में UP Sarkar ki Prakash hai to Vikas hai Yojana,उत्तर प्रदेश प्रकाश है तो विकास है योजना,उत्तर प्रदेश प्रकाश है तो विकास है योजना में आवेदन की पात्रता,उत्तर प्रदेश प्रकाश है तो विकास है योजनामें आवेदन के लिए दस्तावेज़,उत्तर प्रदेश प्रकाश है तो विकास है योजना का उद्देश्य,उत्तर प्रदेश प्रकाश है तो विकास है योजना में आवेदन की प्रक्रिया,UP Sarkar ki Prakash hai to Vikas hai Yojanaआदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |
उत्तर प्रदेश प्रकाश है तो विकास है योजना (UP Prakash hai to Vikas hai Yojana )
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए 25 दिसम्बर 2017 को प्रकाश है तो विकास है योजना की शुरुआत की गई है योजना की शुरुआत प्रदेश के मथुरा शहर के गाँव गौसाणा एवं लोहबान से उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकान्त शर्मा द्वारा किया गया है इन दो गाँवों में शत प्रतिशत विधुतीकरण कर दिया गया है
उत्तर प्रदेश प्रकाश है तो विकास है योजना में आवेदन की पात्रता:-
1.)आवेदनकर्ता को उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है
2.)आवेदक की वार्षिक आय रूपए 35 हज़ार से अधिक नहीं होनी चाहिए
3.)आवेदक परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए
उत्तर प्रदेश प्रकाश है तो विकास है योजनामें आवेदन के लिए दस्तावेज़:-
1.)आधार कार्ड
2.)राशन कार्ड /मतदाता पहचान पत्र
3.)आय प्रमाण पत्र
4.)दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
यह भी पढ़े :-
1.)मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना
उत्तर प्रदेश प्रकाश है तो विकास है योजना का उद्देश्य:-
1.)यह योजना 10 लाख किसानों को कवर करेगी और इससे बिजली की खपत में 35 प्रतिशत बचत होगी।
2.)बीपीएल कार्डधारक जिनकी वार्षिक आय 35,000 रुपये से कम है। इस योजना के तहत पात्र हैं।
3.)इस योजना से पहले कनेक्शन के लिए 10,000 रुपये देने पड़ते थे। लेकिन अब 550 रुपये देकर कनेक्शन मिल सकता है।
4.)इस योजना के अंतर्गत, शुरुआती भुगतान केवल 50 रुपए का होगा और शेष 500 रूपये की राशी 10 किश्तों में देय होगी।
5.)इस योजना के तहत, उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार राज्य के गरीब लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान करेगी।
6.)केंद्र सरकार की योजना के तहत अब तक 25 लाख परिवारों को बिजली मिल रही है।
7.)केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना के तहत लगभग 4 करोड़ लोगों को बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।
8.)उत्तर प्रदेश सरकार ने 2018 के अंत तक 1.6 करोड़ बिजली कनेक्शन देने की योजना बनाई है।
9.)इस योजना के तहत, उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार राज्य के गरीब लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान करेगी।
10.)सरकार ने 4 करोड़ के लक्ष्य के लिए 25 लाख घरेलू कनेक्शन प्रदान किए हैं।
उत्तर प्रदेश प्रकाश है तो विकास है योजना में आवेदन की प्रक्रिया :-
1.)आवेदन हेतु उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करिए |https://upenergy.in/uppcl/hi
2.)इस पेज में दिए विकल्प APPLY NEW CONNECTION विकल्प पर क्लिक करना है |
3.)इसके बाद आवेदक को NEW REGISTRATION विकल्प पर क्लिक करना है |
4.)फॉर्म भरने के बाद REGISTER विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद लॉग इन करने के बाद फॉर्म भरकर बिजली के नए कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करके सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा |
5.)योजना के तहत नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन हेतु ई-संयोजन मोबाइल एप से भी आवेदन किये जाने की सुविधा उपलब्ध है |
यह भी पढ़े :-
1.)किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना:-
2.)ऑनलाइन एलपीजी कनेक्शन कैसे ले:-