Uttar Pradesh Gopalak Yojana 2021 : इस आलेख में उत्तर प्रदेश गोपालक योजना,Uttar Pradesh Gopalak Yojana, उप गोपालक योजना ऑनलाइन फॉर्म, gopalak yojana, uttar pradesh gopalak yojana online form, गोपालक योजना उत्तर प्रदेश, mukhyamantri gopalak yojana, up gopalak yojana, gopalak yojana online application, up gopalak yojana online form, gopalak yojana up , gopalak yojana uttar pradesh, उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के लाभ,उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के जरूरी दस्तावेज,उत्तर प्रदेश गोपालक योजना की पात्रता,उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के तहत बैंक ऋण,उत्तर प्रदेश गोपालक योजना में आवेदन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना ( Uttar Pradesh Gopalak Yojana 2021 )
मुख्यमंत्री गोपालक योजना उत्तर प्रदेश यूपी ने एक नई आशा लाई है। इस योजना के तहत 900000 रुपये (नौ लाख रुपए) के बजट के साथ, सभी वर्गों के युवा उत्तर प्रदेश में डेयरी खोलने के लिए साहस बढ़ाने में सक्षम होंगे। नियमित राशि पुनर्भुगतान पर लाभार्थियों को 200000 रुपये (दो लाख रुपए) की सब्सिडी भी दी जाएगी। इस योजना के अनुपालन के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में एक समिति भी गठित की गई है।
अखिलेश यादव की सपा सरकार ने अपने सत्तारुढ़ समय में 1.25 करोड़ की कामधेनु योजना शुरू की थी। इसके बाद, उन्होंने यूपी में 50 लाख मिनी और 25 लाख माइक्रो कामधेनु डेयरी स्कीम शुरू किए। इस योजना के लिए 900000 रुपये (नौ लाख रुपए) की लागत है, जिसमें किसानों को संसाधनों के लिए केवल 180000 रुपये (एक लाख अस्सी हजार रुपये) जुटाना होगा। शेष 720000 रुपये (सात लाख बीस हजार रुपये) बैंक द्वारा प्रदान किया जाएगा,
जिसमें किसानों को 5 साल की मासिक किश्त में ऋण का भुगतान करना होगा। सरकार ने मासिक किस्तों के भुगतान के लिए पूरे पांच वर्षों के लिए प्रति वर्ष 20 हजार रुपए देने की भी व्यवस्था की है। इतना ही नहीं, वार्षिक रूप में 10,000 रुपये (दस हजार रुपये) का प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।इस तरह, सरकार द्वारा पांच साल में 2.5 लाख रुपये की सब्सिडी पशुधन पर दी जाएगी। सरकार ने इस योजना का मसौदा मुहैया कराया है, लेकिन सरकार ने अब तक विभागों को अपना लक्ष्य नहीं दिया है।
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के लाभ :-
1.)गोपालक योजना के तहत सब को रोजगार मिलेगा |
2.)इसके तहत सभी अपना डेरी फार्म खोल सकते हैं |
3.)इस योजना में सभी को बैंक लोन आसानी से दिया जाएगा |
4.)आप सभी रोजगार प्राप्त कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं |
5.)गोपालक योजना के अंतर्गत बेरोजगारी हटेगी तथा देश की तरक्की होगी|
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के जरूरी दस्तावेज :-
1.)आधार कार्ड
2.)मतदाता पहचान पत्र
3.)बैंक खाता
4.)बोनाफाइड सर्टिफिकेट
5.)पासपोर्ट साइज फोटो
ये भी पढ़ें:-
1.)मुख्यमंत्री आवास योजना 2019
2.)श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना की पात्रता :-
1.)उम्मीदवार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए|
2.)आवेदनकर्ता के पास बोनाफाइड होना अनिवार्य है|
3.)आपको अपनी डेयरी के लिए पशुओं को पशु मेले से खरीदना होगा|
4.)उम्मीदवार के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है|
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के तहत बैंक ऋण :-
1.)इस योजना के तहत, आपको 10 गायों के अनुसार डेयरी फार्म खोलने के लिए अपनी ओर से 1.8 लाख रुपये खर्च करना होगा।
2.)आपको प्रत्येक जानवर के लिए कुल 20 हजार रुपये मिलेंगे, यानी, यदि आपके पास पांच जानवर हैं, तो आपको 1 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा|
3.)यदि आपके पास 10 जानवर हैं तो आपको कुल 2 लाख रुपये प्रति गाय 20 हजार तक के हिसाब से प्रदान की जाएगी।
4.)बैंक 5 किस्तों में इस राशि का भुगतान करेगा, और आपको 5 साल के लिए सालाना 40,000 रुपये मिलेगा। (यदि आप 10 गायों से काम शुरू करते हैं)
5.)इसके बाद, आप बैंक से 5 गायों के लिए 3.6 लाख तक ऋण ले सकते हैं, और 10 जानवरों पर 7.2 लाख तक का बैंक ऋण ले सकते हैं।
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना में आवेदन :-
1.)गोपालक योजना में सिर्फ उन्हीं लोगों का चयन होगा और वही आवेदन करेंगे जिनको पशु पालने में रुचि हो| http://www.animalhusb.upsdc.gov.in/en
2.)गोपालक योजना में भाग लेने के लिए व्यक्ति को अपने नजदीकी चिकित्सा अधिकारी के पास आवेदन करना होगा|
3.)गोपालक योजना के लिए चिकित्सा अधिकारी , रिपोर्ट पशु चिकित्सा अधिकारी को देंगे|
इसकी सूची निदेशालय में जाएगी|
4.)चयन समिति में सीडीओ अध्यक्ष, सीवीओ सचिव व नोडल अधिकारी सदस्य नामित हैं|
यह भी पढ़े :-
1.)उत्तर प्रदेश मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना:-
3.)प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए आवेदन:-