इस आलेख में यूपी शौचालय निर्माण योजना ,Uttar pradesh Sauchalay nirmaan yojana,यूपी शौचालय निर्माण योजना का उद्देश्य,यूपी शौचालय निर्माण के लिए पात्रता,यूपी शौचालय निर्माण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज,यूपी शौचालय निर्माण के लिए नियम और शर्तें,यूपी शौचालय निर्माण ऑनलाइन आवेदन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है |
यूपी शौचालय निर्माण योजना (Uttar pradesh Sauchalay nirmaan yojana):-
स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाया गया था। इस अभियान को 2 अक्तूबर २०१४ को शुरू किया गया। अभियान राष्ट्रिय स्तर पर शुरू किया गया और इसमें सरकार, कर्मचारी के साथ साथ आम नागरिकों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।स्वच्छ भारत अभियान में आम नागरिकों के उत्साह को देखते हुए सरकार ने स्वच्छ भारतअभियान को आगे बढाया और ऐसे नागरिकों के लिए शौचालय योजना की शुरुवात की। जो नागरिक आर्थिक समस्याओं के कारण शौचालय बनवाने में असमर्थ है।
यूपी शौचालय निर्माण योजना का उद्देश्य :– ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए शुरू की गई उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य वहां के लोगों की जीवन शैली में सुधार करना है, लोगों को इससे स्वास्थ्य रहने के लिए जागरुक एवं प्रोत्साहित करना. और साथ ही साथ पर्यावरण की स्वच्छता का विकास करना भी है.
यूपी शौचालय निर्माण के लिए पात्रता:–
१.)आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का रहने वाला होना चाहिए
२.)आवेदनकर्ता के घर में पहले से शौचालय नहीं बना होना चाहिए
३.)आवेदनकर्ता गरीब होना चाहिए
४.)आवेदनकर्ता के घर से कोई भी सरकारी कार्यरत नहीं होना चाहिए
५.)व्यक्ति की सालाना आय 100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए
यूपी शौचालय निर्माण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
१.)आवासीय प्रमाण
२.)आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
३.)बीपीएल कार्ड
४.)आय प्रमाण पत्र
५.)बैंक पासबुक
यह भी जाने :-
1.)ऑनलाइन वोटर आई डी कार्ड डाउनलोड कैसे कर
2.)आय प्रमाण पत्र online apply
3.)राजस्थान में बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन
यूपी शौचालय निर्माण के लिए नियम और शर्तें:–
1.)सबसे पहले, व्यक्ति को उत्तर प्रदेश का निवासी या स्थायी निवास होना चाहिए।
2.)शौचालय के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के घर में उपलब्ध नहीं होना चाहिए।
3.)आवेदक गरीब (एपीएल/ बीपीएल ) या अपने घर में शौचालय का निर्माण करने में सक्षम नहीं होना चाहिए।
4.) आवेदक को सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
5.) आवेदक की आय 1,00,000 प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यूपी शौचालय निर्माण ऑफलाइन आवेदन:–
१.)स्वच्छ भारत मिशन के तहत आने वाली उत्तर प्रदेश की इस शौचालय निर्माण योजना के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है, इसके लिए आवेदकों को अपने गांव की ग्राम पंचायत या स्वास्थ्य समिति के पास जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा|
२.)इसके बाद वे इस आवेदन फॉर्म को सही तरह से भर दें. यह भर जाने के बाद आप इसमें सभी दस्तावेजों की कॉपी को अटैच करें. और इसे गांव के प्रमुख या ग्राम पंचायत के पास जाकर जमा कर दें|
यूपी शौचालय निर्माण ऑनलाइन आवेदन:-
१.)आवेदन कर्ता को यहां पर दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|http://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/InvestorRegistration.aspx
२.)वेबसाइट पर जाने के बाद शौचालय निर्माण एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें|
३.)एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद उसमें सारी जानकारी भरे |
४.)ध्यान रहे जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए|
५.)इसके बाद उसमें अपनी फोटो अपलोड करें|
६.)सबमिट बटन पर क्लिक करें|