Rajasthan Voter Id Card Online , Voter Id Search By Name In Hindi

नाम द्वारा voter list में नाम check करना,voter id द्वारा voter list में नाम check करना,ऑनलाइन वोटर आई डी कार्ड डाउनलोड कैसे करेvoter id check,Rajasthan Voter Id Card Online , Voter Id Search By Name In Hindi,voter id download,voter id card online application form,duplicate voter id card download,voter id list,voter id rajasthan,how to download voter id card with photo,voter id search by name in hindi

किसी भी चुनाव में vote डालने के लिए हमारे पास voter id होना जितना जरूरी होता है। उतना ही जरूरी हमारी vote का voter list में होना होता है। अगर voter list में हमारा नाम नही होता तो हम vote नही डाल पाते। इसलिए आज हम आपको voter list में अपना Name कैसे check करें इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

नाम द्वारा voter list में नाम check करना :-
Step- 1
सबसे पहले आप “Chief Electoral Officers” इस लिंक पर क्लिक करते है तो आप इसकी website पर पहुच जाते है जहाँ आपको state select करके Go पर क्लिक करना है।

Step- 2
अब आपके सामने कुछ इस तरह के option आते है
जैसे:-
1.)Summary revision 2021
2.)Forms download for voter registrations
3.)Check your name in voter list √
4.)Know your BLO’S
5.)Online voter registrations
6.)Public grievance
7.)Voter details through sms
8.)Track your registration
हमे यहाँ पर “Check your name in voter list” पर क्लिक करना है।

ये भी पढ़ें:-

Voter ID Card Kiase Banaye

आय प्रमाण पत्र online apply कैंसे करे ?

Step- 3
अब आपके सामने दो ऑप्शन आते है आपको search by details पर क्लिक करना है।

Step- 4
अब आपके सामने एक form open होता है उसमें अपनी details fill करने के बाद search button पर क्लिक करें।

Step- 5
जैसे ही आप search करते है। तो नीचे आपको details आती है view option पर क्लिक करे और अपनी details को check करें।

voter id द्वारा voter list में नाम check करना :-
Step- 1
सबसे पहले आप “Chief Electoral Officers” इस लिंक पर क्लिक करते है तो आप इसकी website पर पहुच जाते है जहाँ आपको state select करके Go पर क्लिक करना है।

ये भी पढ़ें:-
1.) देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2021

2.) राजस्थान समाज कल्याण छात्रवृत्ति फॉर्म 2021

Step- 2
अब आपके सामने कुछ इस तरह के option आते है यह से आप जिस तरह की information लेना चाहते है उसे choose करे। तो हमे यहाँ पर “Check your name in voter list” पर क्लिक करना है।

Step- 3
अब आपके सामने दो ऑप्शन आते है आपको search by voter ID पर क्लिक करना है।

Step- 4
अब अपनी voter ID डालकर search button पर क्लिक करें।

Step- 5
Search करते ही आपकी details आती है उसे check कर लें।

ऑनलाइन वोटर आई डी कार्ड डाउनलोड कैसे करे:-

अब जबकि आपका नाम voter list में मौजूद है , आप अपना online voter id card download कर सकते है.
1.) ऊपर दिए तरीके से आपका नाम voter लिस्ट में ढूंढे और View details के बटन पर क्लिक करे.
2.) नए विंडो में आपकी मतदाता details दिखाई जाएँगी. यहाँ से Print Voter Information के बटन पर क्लिक करे.
3.) अब ओपन हो गए PDF file को आप save कर सकते है. चाहे तो आप इसे प्रिंट भी कर सकते है.

ये भी पढ़ें:-

Varisth Nagrik Tirth Yatra 2021 

श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान

मुख्यमंत्री आवास योजना 2021

Leave a Comment