Visa Kaise Banaye , Visa Ke Liye Documents

इस आलेख में  Visa Kya Hai, Visa Kaise Banaye, Visa Kaise Apply Kare,Visa Kyu Zaruri Hai,visa ke liye documents,visa information in hindi,visa ke liye kya document chahiye,visa kitne din me banta hai,Visa क्या है ?,Visa कितने प्रकार का होता हैं,Visa के लिए आवश्यक दस्तावेज,वीज़ा के लिए आवेदन कैसे करें,वीज़ा के लिए आवेदन करते समय ध्यान देने योग्य बाते, आदि के बारे में विस्तार से बतया गया हैं|

Visa क्या है :-Visa एक परमिट है यानी किसी भी दूसरे देश में जाने के लिए आपको दो चीज़ों की जरुरत पड़ती है पहला पासपोर्ट और दूसरा Visa की, अगर आपको किसी दूसरे देश जाना है तो आपको सरकार से एक परमिशन लेटर लेना होता है जिसे हम Visa कहते है। बिना Visa के आप किसी दुसरे देश में नहीं जा सकते है, अगर आप विदेश जाना चाहते है तो Visa आपके लिए जरुरी है|

 

Visa कितने प्रकार का होता हैं:-
1.)BUSINESS VISA :- यदि हम किसी अन्य देश में बिजनेस करने के लिए जाते हैं तो हमें बिजनेस वीजा की जरूरत पड़ती है। तो उसके लिये Business Visa Provide किया जाता है।Business Visa बनाने के लिये आपको अपना प्रपोजल लेटर दिखाना जरुरी है और Business से सम्बन्धित अन्य कागजाद भी दिखाने पडते हैं। तथा साथ ही यह भी बताना पड़ता है कि आप कहां पर बिजनेस कर रहे हो जिस में कितनी लागत होगी क्यों कर रहे हो इत्यादि।इस Visa की Validity 6 माह से लेकर 10 वर्ष तक हो सकती है।

ये भी पढ़े :-
1.) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना

2.) विधवा पेंशन योजना

2.)EMPLOYMENT VISA:- ये Visa उन लोगो के लिये बनाया जाता है जो किसी दुसरे देश मे नौकरी करना चाहता है चाहे वो सरकारी नोकरी हो या Private नौकरी हो । इस Visa को बनाने के लिये आपके पास अपनी नौकरी से जुडे कागजात होना अनिवार्य है आप Government या Private Company से भी कागजात बना सकते हो ।इसकी Visa की Validity आपकी नौकरी पर निर्भर करती हैं।

3.)IMMIGRANT VISA:- अगर कोई व्यक्ति किसी दुसरे देश मे बसना चाहता है या वहा की नागरिकता प्राप्त करना चाहता है तो उनको ये Visa दिया जाता है।ये Visa देने से पहले ये सुनिश्चित किया जाता है दुसरा देश उस व्यक्ति को नागरिकता देगा या नही । अगर दुसरा देश उस व्यक्ति को नागरिकता देने के लिये स्वीकृति देता है तो ही Immigrant Visa दिया जाता हैं

4.)JOURNALIST VISA:- Photographer, Journalist एवं Movies बनाने वाले लोग या Media के लोग अगर विदेश जाना चाहते है तो उनके लिये Journalist Visa बनाया जाता है ।

5.)MARRIAGE VISA:-अगर कोई व्यक्ति दुसरे देश की लडकी से शादी करना चाहता है और उसे अपने देश बुलाना‌ चाहता है‌ तो उसके लिये Marriage Visa बनाया जाता है।

6.)MADICAL VISA :-ये Visa उन मरीजों के लिये बनाया जाता है जो विदेश मे अपना इलाज कराना चाहते हैं इसके लिये उनके पास खुद के देश के किसी भी बडे अस्पताल का Certificate होना अनिवार्य है। एवं विदेश मे किस जगह इलाज करवाया जायेगा इसकी जानकारी देना भी अनिवार्य है।

7.)RESEARCH VISA :-ये Visa प्रोफेसर, प्रोफेशनल, वैज्ञानिक आदि लोगो को विदेश जाने के लिये दिया जाता है अगर वे किसी सरकारी कार्य से विदेश किसी शोध या परिक्षण के लिये जाते है तो उनको Research Visa दिया जाता है।

8.)STUDENT VISA:-ये Visa सिर्फ उन विधार्थीयो के लिये होता है जो अध्ययन या किसी प्रोफेशनल कोर्स आदि के लिये विदेश जाना चाहते है उनके लिए Student Visa बनाया जाता है। इस Visa की Validity विधार्थी के अध्ययन पर निर्भर करती है।

9.)TOURIST VISA:-अगर कोई व्यक्ति मात्र घुमने के लिए विदेश जाना चाहता हैं तो उसके लिये Tourist Visa बनाया जाता है। ये Visa होने पर आप दुसरे देश में सिर्फ घुमने के अलावा कुछ नही कर सकते।सऊदी अरब ने टूरिस्ट वीज़ा 2004 से देने शुरू किए। हालांकि इसके पहले सऊदी अरब हज यात्रियों के लिए तीर्थस्थल वीज़ा जारी करता था।

10.)ANSIT VISA:-ये Visa उन लोगो के लिए बनाया जाता है जो कुछ घन्टो के लिये विदेश जाना चाहते हो चाहे वो किसी भी काम से विदेश जा रहे हो उनके लिये Transit Visa बनाया जाता है।
ये Visa के लिये आवेदन करते समय आपको कॉन्फोर्म Return Ticket भी दिखानी पड़ती हैं।

11.)E-ENTRY VISA:-अगर कोई व्यक्ति दुसरे देश मे रहने लग जाता है या वहा की नागरिकता स्वीकार कर लेता है और उसके बच्चे या परिवार का कोई सदस्य वापिस अपने देश आ कर रहना चाहता है तो उनके लिये X-Entry Visa बनाया जाता है।

यह भी जाने :-

1.)राजस्थान छात्रगृह किराया योजना

2.)प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना

3.)प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

Visa के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
1.)Current Passport और Old Passports यदि आपके पास हो तो)
2.) पासपोर्ट साइज़ फोटो
3.)Visa पेमेंट रसीद
4.)नियुक्ति पत्र

वीज़ा के लिए आवेदन करते समय ध्यान देने योग्य बाते :-
1.)Visa ऐप्लिकेशन में कोई कोई गलत जानकारी दी गई हैं |
2.)एप्लिकेंट का कोई क्रिमिनल रेकॉर्ड हो या उस पर कोई मामला पेंडिंग तो नही हैं |
3.)उससे देश की सुरक्षा पर किसी तरह का खतरा तो नही हैं |
4.)Visa चाहने वाले व्यक्ति के पास यात्रा के लिए कोई वैध वजह न हो तो|
5.)जिस देश में वह जा रहा है, वहां रहने का कोई इंतजाम न हो तो|
6.)यात्रा और दूसरे देश में ठहरने के लिए हेल्थ या ट्रैवल इंश्योरेंस न हो तो भी Visa ऐप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकती है|

वीज़ा के लिए आवेदन कैसे करें :-
1.)वीज़ा बनाने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की वीज़ा जारी करने की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा |
वीज़ा के लिए आवेदन कैसे करें
2.) ऑफिशियल वेबसाइट खोलने के बाद अप्लाई ऑनलाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
3.) अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा।
4.) आवेदन फॉर्म में पूछे गए जानकारी जैसे नागरिकता क्या ईमेल ऐड्रेस आदि जानकारी सावधानीपूर्वक भरे।
वीज़ा के लिए आवेदन कैसे करें
5.)अब यहां पर आपको अपने परिवार संबंधी तथा बिजनेस संबंधी जानकारी भरनी होगी उद्योग जानकारी पढ़ने के बाद शिवदत्ता कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना।
6.) शिव कथा कंटिन्यू करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको यह बताना होगा कि आप किस देश में यात्रा कर रहे हैं और कितने दिन की यात्रा कर रहे हैं तथा यहां पर लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी।
वीज़ा के लिए आवेदन कैसे करें
7.)अब आपको विजय के लिए निर्धारित फीस ऑनलाइन भुगतान करना होगा इसके लिए आप एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड तथा कोई भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
8.)ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद 3 या 4 दिन में आपको भी जारी कर दिया जाएगा जिसकी जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल ई-मेल आदि पर भेज दी जाएगी इसके पश्चात आप डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी जाने :-
1.)Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

2.)ऑनलाइन वोटर आई डी कार्ड डाउनलोड कैसे कर

3.)आय प्रमाण पत्र online apply

4.)राजस्थान में बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन

ऑफिसियल site
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखें 

Leave a Comment