Android Oreo Kya Hai

आज के समय में एंड्रॉयड का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। एंड्रॉयड के वर्जन बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ नए-नए मार्केट में आ रहे हैं। मोबाइल में लगे एंड्राइड सिस्टम को अलग-अलग नंबर के आधार पर जाना जाता है। जब भी गूगल का नया एंड्रॉयड वर्जन आता है। तो उसके साथ कई बेहतरीन फीचर्स भी अवेलेबल कराए जाते हैं।इन बेहतरीन फीचर्स की वजह से ही एंड्राइड का नया वर्जन लोकप्रिय होता है। उपयोगकर्ताओं को नए एंड्रॉयड वर्जन के साथ बहुत फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। क्योंकि इन्हें एंड्रॉयड वर्जन के बारे में लोगों को इतना पता नहीं होता है। आज हम आपको Android Oreo क्या है , Android Oreo Kya Hai , android oreo 8.1 download , android oreo download free , How is Android 9 better than Android 8 , एंड्राइड 8.0 Oreo के बारे में 10 मजेदार फिचर्स का जिक्र करेंगे।

एंड्रॉयड Oreo 8.0 के 10 महत्वपूर्ण फीचर्स हिंदी में:- गूगल द्वारा निकाले गए एंड्राइड 8.0 Oreo के बारे में 10 महत्वपूर्ण feathers और टिप्स है। जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है। कई लोगों को इसके बारे में ज्यादा पता नहीं होगा।
1.) picture in picture mode:-  android 8.0 Oreo कहा सबसे महत्वपूर्ण फिचर्स पिक्चर इन पिक्चर मोड जो इस एंड्राइड वर्जन में उपलब्ध कराया गया है। यह आपके फोन पर एक साथ एक से अधिक काम करने में सक्षम है। जैसे:- आप यूट्यूब वीडियो देखते हैं। उसके साथ ही आप व्हाट्सएप मैसेज टेक्स्ट मैसेज ई-मेल इत्यादि पढ़ सकते हैं। उनका डायरेक्ट रिप्लाई भी दे सकते हैं। रिप्लाई देते वक्त आपको व्हाट्सएप खोलने की आवश्यकता नहीं होती है।
2. ) Text Selection smart feathers:-  गूगल द्वारा इस नए एंड्राइड एक और नया बेहतरीन फीचर उपलब्ध करवाया गया है। इस फिचर के तहत स्मार्टफोन में जब हम कोई text को सेलेक्ट करते हैं। तो हमें कई प्रकार के ऑप्शन जैसे :- कॉपी, पेस्ट, सिलेक्ट ऑल, वेब सर्च इत्यादि नजर आते हैं। लेकिन इस नए एंड्रॉयड वर्जन में कुछ फिचर और अधिक उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें यदि आप किसी नंबर को सेलेक्ट करते हैं। तो आपको कॉल का होता नजर आएगा और यदि आप किसी एड्रेस को सेलेक्ट करते हैं। तो आपके सामने मैप का ऑप्शन नजर आएगा।
3.) auto fill app inside:-  android Oreo 8.0 वर्जन की एक और खास बात है। इसमें आप ऑटोफिल कोड किसी भी एप्लीकेशन में डाल सकते हैं। जैसे कि आप किसी भी एप्लीकेशन में लॉजिंग करते हैं। उस वक्त आपके रजिस्टर नंबर पर जो ओटीपी आता है।उसे आप ऑटोमेटिक फील कर सकते हैं। इसके लिए आपको save to autofill with google नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होता है।
4.) Notifications on & off:- Android 8.0 Oreo वर्जन में नोटिफिकेशन चैनल को ऑन व ऑफ करने की सुविधा उपलब्ध है। कई यूजर्स को बार-बार नोटिफिकेशन की वजह से बहुत परेशानी होती है। लेकिन इस एंड्राइड वर्जन में इस समस्या का हल निकाल दिया गया है।
5.) Automatically Enable WiFi:-  इस एंड्राइड संस्करण में आपके आसपास कोई भी हॉटस्पॉट या वाईफाई इनेबल होगा, तो आपका मोबाइल ऑटोमेटिक वाईफाई से कनेक्ट हो जाएगा।
6.) Developer Quick Settings:-  इस एंड्राइड वर्जन में मोबाइल की सेटिंग को काफी हद तक बदल दिया गया है। इसमें ज्यादातर चैटिंग के ऑप्शन एडवांस सेटिंग मैन्यू के अंदर डाल दिए गए हैं।
7.) Background Apps notification:-  हर कोई मोबाइल उपयोगकर्ता अपने बैटरी का बैकअप लेना चाहता है। जो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। ऐसे में आपकी बैटरी बहुत ज्यादा खर्च होती है। लेकिन यह समस्या नए एंड्रॉयड वर्जन 8.0 Oreo मे नहीं है। एंड्राइड वर्जन में यदि आपका कोई एप्लीकेशन बैकग्राउंड में चल रहा है। तो इसका आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
8.) Snooze Notifications:-  कई बार मोबाइल में जरूरी काम करते वक्त कई ऐसे ही जरूरी नोटिफिकेशन ईमेल या एसएमएस आते हैं। जिन पर हम ध्यान नहीं दे पाते हैं। उनका सलूशन इस वर्जन में निकाल दिया गया है। इस वर्जन में आप उन नोटिफिकेशन को snooze कर सकते हैं। ताकि कुछ समय बाद आपको पुनः नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाए।
9.)  Notification Badges:-  गूगल द्वारा जारी किए गए इस एंड्राइड वर्जन 8.0 Oreo मैं नोटिफिकेशन बैज का नया फिचर उपलब्ध करवाया गया है। इस एंड्राइड वर्जन लॉन्च होने के पश्चात अब आप अपने मोबाइल की सभी सूचनाओं को नोटिफिकेशन चैनल पर देख सकते हैं।
10.) add Search Settings:- इस नए एंड्रॉयड संस्करण में मोबाइल की सेटिंग में सर्च का ऑप्शन जोड़ दिया गया है। ताकि आप सेटिंग में कोई भी फीचर आसानी से खोज सकें।

Leave a Comment