इस आलेख में MP गांव की बेटी योजना, Gaon Ki Beti Scholarship Scheme Madhya Pradesh,MP गांव की बेटी योजना का उद्देश्य,MP गांव की बेटी योजना के लिए पात्रता,MP गांव की बेटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज,MP गांव की बेटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज,MP गांव की बेटी योजना के लाभ, Gaon Ki Beti Scholarship Scheme Madhya Pradesh,MP गांव की बेटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |
MP गांव की बेटी योजना:-मध्य प्रदेश के लगभग हर गाँव में प्रतिभाशाली लड़कियाँ हैं। वह अपने बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कॉलेज में पढ़ना चाहती है, लेकिन परिवारों की खराब वित्तीय स्थिति के कारण वह उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती है। इन कारकों को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार गाँव की बेटी छात्रवृत्ति योजना ( गाँव की बेटी योजना) शुरू की गई।ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभावान बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। प्रत्येक गांव से प्रति वर्ष 12 वीं कक्षा प्रथमश्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को हर वर्ष 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृत्ति दी जाती है।हर गांव में मेधावी बालिकाएं होती हैं। बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद वे कॉलेज में पढ़ना तो चाहती है, लेकिन कॉलेज शहरों-कस्बों में होते हैं, साथ ही, अधिकतर परिवारों की स्थिति ऐसी नहीं होती कि वे लड़कियों का कॉलेज की पढ़ाई का खर्च उठा सकें। यहाँ तक कि सक्षम परिवार भी यह खर्च उठाने से बचते हैं।
MP गांव की बेटी योजना का उद्देश्य:-
गाँव की बेटी छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य गांव के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की प्रतिभाशाली छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है | मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक गांव से प्रति वर्ष 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 500/- रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है | इस तरह प्रतिभाशाली छात्राओं को प्रति वर्ष 5000/- रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है |
MP गांव की बेटी योजना के लिए पात्रता:-
१.)प्रतिभाशाली छात्रा को मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए |
२.)छात्रा द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा में 60% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किया होना चाहिए |
३.)इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |
४.)अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और बीपीएल परिवारों की छात्राएं इस योजना के लिए योग्य हैं |
यह भी जाने :-
भारतीय रेलवे यात्रा बीमा योजना
जैविक खेती पोर्टल योजना
राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना
MP गांव की बेटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
१.)आधार कार्ड
२.)बीपीएल राशन कार्ड
३.)इंटरमीडियट
४.)पासपोर्ट साइज की फोटो
५.)बैंक पासबुक
MP गांव की बेटी योजना के लाभ:-
१.)छात्रावास में योजना पंजीकृत बालिका को प्राथमिकता
२.)पढाई हेतु पाठ्यक्रम में छात्राओं की 500 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता
३.)तकनीकी व चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रही छात्रा को 750 रूपए की आर्थिक सहायता.
४.)यह सहायता पंजीकृत छात्रा को प्रति शैक्षानिक सत्र दी जाएगी
MP गांव की बेटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन:-
१.)आप गांव की बेटी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा| http://scholarshipportal.mp.nic.in/
२.)जैसे ही आप वेबसाइट पर क्लिक करोगे वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा |
३.)आप इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम भरें अपना पासवर्ड भरें |
४.)और उसके बाद आप लॉगिन करें|