गर्भवती महिला योजना 2021 राजस्थान , गर्भवती महिला योजना फॉर्म PDF

इस आलेख में  गर्भवती सहायता योजना,गर्भवती योजना फॉर्म,गर्भवती सहायता योजना क्या है,गर्भवती महिला योजना फॉर्म pdf,गर्भवती महिला योजना फॉर्म online,Garbhvati Mahila Yojana 2021 , गर्भवती महिला योजना फॉर्म Online , गर्भवती महिला योजना फॉर्म Pdf , Garbhvati Mahila Yojana Online , Garbhvati Mahila Yojana Online Application गर्भवती महिला योजना 2021 राजस्थान गर्भवती सहायता योजना की पात्रता,गर्भवती सहायता योजना के लाभ,गर्भवती सहायता योजना के आवश्यक दस्तावेज,गर्भवती महिला योजना 2021 विस्तार से बताया गया है|

गर्भवती सहायता योजना:-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भवती महिला के सहायता हेतु एक योजना लागू की है जिसका नाम गर्भवती महिला योजना 2019 और अच्छी बात यह है कि इस महिलाएं सहायता योजना को भारत के मंत्रिमंडल ने पास कर दिया है | इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रत्येक भारतीय गर्भवती महिला को Rs. 6000 वित्तीय सहायता प्रदान करेगीयोजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में संपर्क करें |

गर्भवती सहायता योजना की पात्रता:-
1.)आंगनवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकृत सभी गर्भवती महिलाओं को नखत लाभ मिलेगा।
2.)1 जनवरी 2017 को या उसके बाद गर्भवती हुई महिलाओं और स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र माना जाएगा।
3.)केंद्रीय राज्य सरकार में महिला कर्मचारी पीएसयू जो समान योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं वह पात्र नहीं होगी।
4.)माता और बाल संरक्षण कार्ड का रिकॉर्ड माना जाएगा ।
5.)मुख्यतः इस योजना का लाभ गरीब महिला कोही मिलेगा।

garbhvati mahila yojana 2019


गर्भवती सहायता योजना के लाभ:-

1.)मृत्यु दर में कमी होगी।
2.)पैसों की कमी के कारण बच्चों को पालने में कमी नहीं आएगी।
3.)सहायता राशि गर्भवती महिला के खाते में ही जाएगी।
4.)सभी गर्भवती महिलाओं को आहार, नींद, नियमित एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, स्तनपान, गर्भनिरोधक आदि पर समूह परामर्श (दस से बारह के समूह) दिया जाएगा।

गर्भवती सहायता योजना के आवश्यक दस्तावेज:-
1.)आधार कार्ड
2.)वोटर आईडी कार्ड
3.)बैंक अकाउंट
4.)राशन कार्ड
5.)डिलीवरी के समय सरकारी अस्पताल द्वारा जारी दस्तावेज।
गर्भवती सहायता योजनाआवेदन:-
1.)गर्भवती महिला सहायता योजना के आवेदन के लिए हमें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक नीचे दी गई हैं।
2.)वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
3.)इस एप्लीकेशन फॉर्म मैप पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।
4.)आवेदन फॉर्म को आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
5.)हम इसका आवेदन ऑफलाइन भी कर सकते हैं इसके लिए हमें आंगनवाड़ी केन्द्र से भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :-
1.)आयुष्मान भारत योजना

2.)अल्पसंख्यक छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग एवं संबद्ध योजना

3.)कृषि संकाय की पढ़ाई करने वाली बेटियों को मिलेगी प्रति वर्ष 5 से 12 हजार प्रोत्साहन राशि

गर्भवती सहायतायोजना 2020 PDF
official site

Leave a Comment