Kisan Credit Card Kaise Banaye , SBI बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई

Kisan Credit Card Kaise Banaye 2021 : इस आलेख में  किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?,Kisan Credit Card Kaise Banaye,किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज,किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने पर मिलने वाला लाभ,ऑफलाइन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का प्रोसेस,SBI बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है |

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ? ( Kisan Credit Card Kaise Banaye 2021 )

किसान क्रेडिट कार्ड किसान को उसकी खेती करने योग्य भूमि पर ऋण के रूप में कुछ पैसे उधार देना है. जिससे एक गरीब किसान अपनी खेती की जमीन पर ऋण के रूप में कुछ पैसों को उधार लेकर अपनी फसल को भली-भांति तेयार कर सकता है. जिससे वह अपने जीवन का अच्छे से निर्वाह कर सकता है. तो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी देंगे की एक गरीब किसान किस प्रकार अपनी खेती योग्य भूमि पर बैंक से पैसे ऋण के रूप में उधार ले सकते है|
Kisan Credit Card Kaise Banaye

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

1.)आई डी के रूप में आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड इत्यादि
2.)पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो
3.)कम्पोजिट हाइपोथेकेशन एग्रीमेंट
4.)डिमांड प्रोमिसरी नोट।
5.)कृषि ऋण अधिनियम या भूमि की कानूनी बंधक के अनुसार जमीन पर शुल्क.
6.)प्राधिकरण का पत्र
7.)प्रतिज्ञा का पत्र
8.)किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान की आयु 18 से 70 के बिच होनी चाहिए|
9.)जिस भूमि पर आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है. वह भूमि खेती योग्य होनी जरुरी है|

ये भी पढ़े :-
1.) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना

2.) विधवा पेंशन योजना

3.)Delhi Scholarship Scheme Chatrvrithi Yojana

4.)दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने पर मिलने वाला लाभ:-

1.)किसान की फसल ख़राब होने पर उसे मुआवजे के रूप में बैंक या सरकार की और से पैसे मिलते है. यह पैसे उसे फसल की हानि के अनुसार मिलते है|
2.)किसान क्रेडिट कार्ड की सकीम के तहत किसानो की डेथ या विकलांगता की अवस्था में 70 साल की आयु तक पचास हजार रूपए बिमा के रूप में दिए जाते है|
3.)बढती महंगाई के साथ-साथ किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले पैसे को भी बढ़ा कर दिया जाता है|
4.)समय पर ब्याज देने से किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दी जाती है|
5.)किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से किसानो को काफी सस्ते ब्याज दर से पैसे मिल जाते है|
6.)काफी बार बैंक किसानो के कर्जे को पूरी तरह माफ़ी या फिर कुछ हद तक कर्जे को माफ़ भी कर देते है. जिससे किसानो को काफी फायदा मिलता है|

ऑफलाइन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का प्रोसेस :-

आवेदन के लिए आप अपने किसी नजदीकी बैंक में जाये. वहा पर आप बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले फॉर्म को भरकर और इन सभी डॉक्यूमेंट को उस फॉर्म के साथ लगा कर बैंक में जमा करवा दे. कुछ दिनों के बाद बैंक से कोई अधिकारी आपकी जमीन को देखने के लिए आएगा. यदि आप की जमीन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पास हो जाती है. तो आपको कुछ दिनों के बाद बैंक अपने प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको पैसे दे देता है. यह पैसे आपको प्रति एकड़ के अनुसार मिलते है. सभी बैंक प्रति एकड़ लगभग एक लाख रुपए देते है|

SBI बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई :-

1.)SBI बैंक से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको SBI बैंक की वेबसाइट को ओपन करना होगा. जिसका लिंक निचे दिया गया है|
https://www.sbi.co.in/portal/hi/web/agriculture-banking/kisan-credit-card-kcc
2.)इस लिंक पर क्लिक करके भी आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
3.)इसमें आप किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई पर क्लिक करके इसके द्वारा मांगी गई |इनफार्मेशन को ध्यानपूर्वक भरे. पूरी इनफार्मेशन को भरने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करे|

यह भी जाने :-
1.)Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

2.)ऑनलाइन वोटर आई डी कार्ड डाउनलोड कैसे कर

3.)आय प्रमाण पत्र online apply

4.)राजस्थान में बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन

Leave a Comment