LIC का मनी बैक प्लान 25 वर्ष का है। इस प्लान के अंतर्गत आपको प्रीमियम 20 वर्ष तक भुगतान करना होगा और 25 वर्ष आपके पॉलिसी की परिपक्वता अवधि होगी। यह प्लान जिसका टेबल नंबर 921 है। जो 1 फरवरी 2021 को दिया गया है। उससे पहले इसी प्लान का टेबल नंबर 821 था। एलआईसी का यह सबसे लंबा मनी बैक प्लान है। आज हम इस आर्टिकल में LIC 25 Years New Money Back plan के बारे में बात करेंगे।
LIC 25 years New Money Back plan:- एल आई सी के इस 25 वर्ष न्यू मनी बैक प्लान में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 13 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है इस प्लान को खरीदने के लिए न्यूनतम ₹100000 की बीमा राशि खरीदना आवश्यक है और अधिकतम बेसिक बीमा राशि की कोई सीमा नहीं इस प्लान की पॉलिसी अवधि 25 वर्ष और प्रीमियम भुगतान अवधि 20 वर्ष है।
इस पॉलिसी पर आप लोन नहीं ले सकते हो। इसके अलावा यदि आप अपनी सुविधा के अनुसार अन्य कोई राइडर खरीदना चाहते हैं। तो इस पॉलिसी में एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइटर, टर्म इंश्योरेंस राइडर, क्रिटिकल इलनेस राइडर खरीदने का अवसर दिया जाता है।
LIC 25 YEARS MONEY BACK BENEFIT:- एलआईसी के इस 25 वर्ष मनी बैक प्लान के अंतर्गत आपको चार बार हर 5 वर्ष के अंतराल पर मनी बैक बेनिफिट मिलता है, जो कुछ इस प्रकार से है।
– पॉलिसी अवधि के 5 वर्ष बाद बीमा राशि का 15% आपको सर्वाइवल बेनिफिट के रूप में मिलता है।
– पॉलिसी अवधि के 10 वर्ष बाद बीमा धन का 15% मनी बैक दिया जाता है।
– इसके बाद पॉलिसी अवधि के 15 साल पूरे होने पर बीमा धन का 15% दिया जाता है।
– फिर पॉलिसी अवधि के 20 वर्ष पूरे होने पर बीमा धन का 15% दिया जाता है।
बाकी की राशि बोनस के साथ पॉलिसी की 25 वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद परिपक्वता लाभ के रूप में दी जाती है।
LIC New Money Back plan – 25 years: Maturity Benefit:- एलआईसी के इस प्लान में परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद परिपक्वता लाभ दिया जाता है। हालांकि बीच में बीमा धन का 60% चार किस्तों के रूप में बीमा धारक को दे दिया जाता है। उसके पश्चात पीछे बचा बीमा राशि का 40% हिस्सा साथ में निहित प्रत्यावर्ती बोनस और अतिरिक्त अंतिम बोनस दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर बात की जाए, यदि किसी व्यक्ति ने 10 लाख का बीमा लिया है। तो उस व्यक्ति को 150000 कि 4 किस्ते हर 5 वर्ष की अवधि पर मिलती है। उसके पश्चात अभिवादन का 40% मतलब ₹400000 और निहित प्रत्यावर्ती बोनस व अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाता है। इस प्लान में हजार रुपए पर 49₹ के हिसाब से बोनस कैलकुलेट किया जाता है। हालांकि की बोनस की दर हर साल बदलती रहती है।
LIC New Money Back plan – 25 years Death Benefit:- यदि कोई पॉलिसी धारक एलआईसी का यह प्लान खरीदता है और पॉलिसी अवधि के दौरान व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। तो उत्तराधिकारी को साधारण मृत्यु होने पर बीमा धन का 125% दिया जाता है और यदि व्यक्ति की मृत्यु दुर्घटना में होती है और पॉलिसी धारक द्वारा बीमा खरीदते वक्त दुर्घटना हितलाभ लिया गया है। ऐसी स्थिति में बीमा राशि का 225% दिया जाता है। यदि किसी व्यक्ति की पॉलिसी 5 साल से अधिक चलने के बाद बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है। ऐसे ही स्थिति में अभिवादन का 125% + साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस भी उत्तराधिकारी को प्रदान करवाया जाता है।
Money Back plan 25 years surrender & Loan condition:- एलआईसी के हर प्लान की तरह इस प्लान को भी आप बीच में बंद करा सकते हैं। हालांकि पॉलिसी सरेंडर करवाना पॉलिसी धारक के हित में नहीं है। मतलब यह है, कि पॉलिसी धारकों पॉलिसी सरेंडर करवाने पर नुकसान होता है। परंतु यदि कोई व्यक्ति किस्त भरने में असक्षम है। तो ऐसी स्थिति में न्यूनतम 2 वर्ष तक प्रीमियम भरने के पश्चात व्यक्ति अपनी पॉलिसी को सरेंडर करवा सकता है। पॉलिसी सरेंडर करवाने के पॉलिसी धारक द्वारा भरे गए प्रीमियम का कुछ प्रतिशत हिस्सा काटकर बाकी की राशि बीमा धारक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है एलआईसी के इस प्लान में लोन उपलब्ध नहीं करवाया गया है।
LIC New Money Back plan – 25 years premium calculator:- उदाहरण के तौर पर यदि कोई 25 वर्ष का व्यक्ति इस प्लान के तहत 1000000 का बीमा खरीदता है। तो पॉलिसी धारकों पहले साल ₹60058 का प्रीमियम भरना होता है। उसके पश्चात 58218 रुपए प्रतिवर्ष 19 वर्षों तक भरना होगा। इस पॉलिसी की प्रीमियम भुगतान अवधि 20 वर्ष और 20 वर्ष की अवधि के दौरान चार बार बीमा राशि का 15% मतलब हर 5 साल की अवधि में डेढ़ लाख रुपए मनी बैक के तौर पर दिए जाते हैं।
उसके पश्चात 5 वर्ष बाद पॉलिसी को 25 वर्ष पूरे होने पर ₹400000 बचा हुआ बीमा धन उसके साथ 1100000 रुपए निहित प्रत्यावर्ती बोनस और साथ ही अंतिम अतिरिक्त बोनस के रूप में 225000 यह सभी मिलाकर 17 लाख 25 हजार रुपए का परिपक्वता लाभ पॉलिसी धारकों दिया जाता है।
मतलब कुल मिलाकर इस पॉलिसी के अंतर्गत 23 लाख 25 हज़ार का पूरा रिटर्न मिलता है। 600000 पॉलिसी के बीच में 4 किस्तों के रूप में बीच में मिलते हैं और बाकी के 1725000 पॉलिसी अवधि के 25 वर्ष पूरे होने के बाद मिलते हैं।