UP Mukhymantri Yuwa Swarozgar Yojana 2021 : इस आलेख में Mukhymantri Yuwa Swarozgar Yojana Up, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की पात्रता, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए जरूरी कागजात, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत वित्तीय सहायता, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आदि के बारे में विस्तात्र से बताया गया हैं।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ( UP Mukhymantri Yuwa Swarozgar Yojana 2021 )
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी “युवा स्वरोजगार योजना” को शुरू किया हैं। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष राज्य के 25 हजार से अधिक युवाओ को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। योगी ने कल बीती रात सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग को ये आदेश दिए है कि राज्य के युवाओ को स्वरोजगार उपलब्ध कराने वित्तीय वर्ष आवश्कतानुसार धनराशि का प्रस्ताव पेश करे।“मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना” के तहत प्रदेश के 21% अनुसूचितजाति/ जनजाति के युवाओ को लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के हस्तशिल्प विक्रेताओं को ई-कॉमर्स पोर्टल (E-Commerce Portal for Handicrafts Vendors) के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारो से जोड़ने के लिए प्राथमिकता के आधार पर निश्चित करनी है। सरकार के आदेश पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत एक वर्ष में 6,375 इकाईयों की स्थापना कर 24,000 रोजगार सृजन कराने के आदेश दिए है।
1 योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
2 राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
3 शुभारम्भ कर्ता श्री योगी आदित्य नाथ
4 वेबसाइट http://www.upkvib.gov.in/
5 मुख्य लाभार्थी शिक्षित बेरोजगार
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की पात्रता :-
1.)इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य के लोगों को ही प्रदान किया जायेगा
2.)आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए|
3.)आवेदक का पहले किसी भी बैंक में ऋण नहीं होना चाहिए |
4.)न्यूनतम 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है| आवेदन के समय आपको 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण का अंक पत्र संलग्न करना होगा |
5.)इस योजना से पूर्व किसी अन्य योजना में लाभ प्राप्त न किया गया हो जैसे- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना इत्यादि|
6.)केवल बेरोजगार व्यक्ति को ही प्रदान किया जायेगा | पहले से किसी व्यापार या नौकरी से जुड़े व्यक्ति इस योजना में भाग नहीं ले सकते है |
यह भी पढ़े :-
1.)भारतीय रेलवे यात्रा बीमा योजना
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए जरूरी कागजात :-
1.)आधार कार्ड
2.)पैन कार्ड
3.)वोटर कार्ड
4.)पासपोर्ट साइज फोटो
5.)बीपीएल राशन कार्ड
6.)जन्म प्रमाण पत्र
7.)निवास प्रमाण पत्र
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत वित्तीय सहायता :-
1.)इस योजना के तहत आप जो भी रोजगार चालू करना चाहते है उसकी अनुमानित लागत 50 हजार से 10 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए |
2.)सामान्य वर्ग को योजना के पुरे अमाउंट का १५ प्रतिसत भुगतान किया जायेगा ( अधिकतम १ लाख).
3.)गरीबी रेखा से निचे आने वाली , अनुसूचित जाती /जनजाति / OBC / महिला / निः शक्तजन को ३० प्रतिशत ( अधिकतम २ लाख ), रुपये की की सब्सिडी मिलेगी !
4.)भोपाल गैस कांड और घुमक्कड़ लोगो को अतिरिक्त छूट दी गयी हे !
5.)मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में परियोजना लागत पर ब्याज अनुदान 5 प्रतिशत की दर से दिया जायेगा, प्रति वर्ष (अधिकतम 25000 रुपये ).
5.)स्वरोजगार योजना के तहत आपको सात साल के लिए गारंटी शुल्क का भुगतान वर्तमान दर पर किया जाएगा।
6.)राज्य सरकार परियोजना लागत (50000) का 20% मार्जिन मनी के रूप में या अधिकतम 10000 रुपए एक मुस्त में प्रदान करेगा।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :-
1.)सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://www.upkvib.gov.in/ पर जाना होगा|
2.)यहाँ पर आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का एक लिंक प्राप्त होगा, आपको इस पर क्लिक करना है|
3.)आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आपको आवेदन में मांगी गयी सभी सूचना को भरना है|
4.)सूचना भरने के उपरांत आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
यह भी पढ़े :-
1.)जिओ फाइबर के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन:-
3.)स्वर्ण मुद्रीकरण योजना अकाउंट कैसे ओपन करें:-
4.)स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन योजना के लिए पात्रता:-
Important Link | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Follow Google News | ||||||||
Join WhatsApp Group Now |